Top 10 Best Hindi Web Series on Prime Video

Best Hindi Web Series on Prime Video: अमेज़न प्राइम वीडियो तेजी से उभरने वाला एक ऐसा ओटीटी प्लेटफार्म है जहाँ पर अनगिनत वेब सीरीज, फिल्में, टीवी शोज, गाने, और भी बहुत सारा मनोरंजक कंटेंट है। और ऐसा बिलकुल नहीं है की जो भी कंटेंट, वेब सीरीज और फिल्में प्राइम वीडियो पर मौजूद है वो सभी देखने लायक है। और हमें ऐसी वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद है जिनको देखने के बाद अहसास हो की हमारा समय बर्बाद नहीं हुआ है। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

Also Read: Top 10 Best South Indian Movies on Amazon Prime

और बिना देखे हम नहीं बता सकते की प्राइम वीडियो पर सबसे बेहतरीन वेब सीरीज कौनसी है। लेकिन चिंता मत कीजिए। आज हम आपको बताने वाले है टॉप टेन इंडियन वेब सीरीज के बारे में जो अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है। हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट की मदद से आप आसानी से डिसाइड कर सकेंगे कि आपको एमेजन प्राइम वीडियो पर कौन सी इंडियन हिंदी वेब सीरीज देखनी चाहिए। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

1. Chacha Vidhayak Hain Humare (चाचा विधायक हैं हमारे)

IMDb Rating: 7.7/10

ये एक कॉमेडी हिंदी वेब सीरिज है जिसकी स्टोरी “जाकिर खान” (Zakir Khan) के करेक्टर रॉनी पर बेस्ड है। इस हिंदी वेब सीरिज में बताया है कि कैसे रॉनी झूठ बोलकर सोसाइटी में अपनी वेल्यू बनाता है और अपने झूठ को बचाने के लिए क्या क्या करता है। इस वेब सीरीज के दो सीजन है। इस वेब सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 18 May 2018 में रिलीज हुआ था। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

Also Read: 7 Best New South Movies Hindi Dubbed 2022

इस वेब सीरीज के एक सीजन में 8 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 84% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 7.7 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Rasika Tyagi ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

2. Inside Edge (इनसाइड एज)

IMDb Rating: 8/10

“इनसाइड एज” हिंदी वेब सीरीज स्पोर्ट्स से रिलेटिड है, जिसकी स्टोरी T-20 क्रिकेट लीग पर बेस्ड है। इस वेब सीरिज में बताया है कि कैसे कुछ लोग क्रिकेट लीग को लालच और शोहरत की खातिर कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। इनसाइड एज के दो सीजन है, और इस वेब सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 10 जुलाई 2017 में रिलीज हुआ था। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

Also Read: 10 Best Teen Series on Netflix in Hindi Dubbed

इस वेब सीरीज में आपको ऋचा चढ़ा (Richa Chadha) और विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के एक सीजन में 10 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 89% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Karan Anshuman ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

3. Paatal Lok (पाताल लोक)

IMDb Rating: 8/10

यह एक क्राइम हिंदी वेब सीरिज है, जिसमें बताया है कि एक पुलिस ऑफिसर नॉर्मल केस सॉल्व करता है। मगर जब इस पुलिस ऑफिसर को हाई प्रोफाइल केस मिलता है, तो ये ऑफिसर कैसे इस केस को सॉल्व करते हुए अंडरवर्ल्ड की मिस्ट्री में चला जाता है। पाताल लोक का एक ही सीजन है और इस वेब सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 15 May 2020 में रिलीज हुआ था। इस वेब सीरीज में आपको जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। 

Also Read: Top 5 Best South Comedy Movies on YouTube in Hindi

इस वेब सीरीज के एक सीजन में 9 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 85% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Avinash Arun & Prosit Roy ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

4. Laakhon Mein Ek (लाखों में एक)

IMDb Rating: 8.2/10

लाखों में एक के हिंदी वेब सीरीज के दो सीजन है। इस वेब सीरिज के सीजन वन की स्टोरी एक स्टूडेंट की लाइफ पर बेस्ड है जो एडमिशन के लिए कोचिंग अकेडमी ज्वाइन करता है। इस वेब सीरीज के सीजन टू की स्टोरी एक डॉक्टर की लाइफ पर बेस्ड है, जिसकी पोस्टिंग विलेज में होती है और वो कैसे प्राब्लम्स को फेस करती है। लाखों में एक वेब सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 13 अक्टूबर 2017 में रिलीज हुआ था। (Best Hindi Web Series on Amazon Prime Video)

Also Read: Top 7 Best Bollywood Movies on OTT in 2022

इस वेब सीरीज में आपको बिस्वा कल्याण रथ (Biswa Kalyan Rath) और ऋत्विक साहोरे (Rithvik Sahore) के साथ श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के एक सीजन में 7 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 67% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8.2 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Abhishek Sengupta ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

5. Made in Heaven (मेड इन हेवन)

IMDb Rating: 8.3/10

ये एक ड्रामा वेब सीरिज है जिसकी स्टोरी वेडिंग प्लानर्स पर बेस्ड है। इस वेब सीरिज में बताया है कि कैसे वेडिंग प्लानर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को डील करते हैं। इस वेब सीरीज का एक ही सीजन है। ये वेब सीरीज मार्च 2019 में रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में आपको सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) और जिम सरभ (Jim Sarbh) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

Also Read: Top 5 Best Watch Alone Web Series on Netflix in Hindi

इस वेब सीरीज के एक सीजन में 9 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 92% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8.3 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Nitya Mehra, Zoya Akhtar, Prashant Nair, & Alankrita Shrivastava ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

6. Breathe (ब्रीथ)

IMDb Rating: 8.3/10

ये एक थ्रिलर हिंदी वेब सीरिज है। इस वेब सीरिज में बताया है कि कैसे एक बाप अपने बेटे की जान बचाने के लिए क्राइम करता है। Breathe वेब सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 26 जनवरी 2018 में रिलीज हुआ था। इस वेब सीरीज का सीजन टू Breathe Into the Shadows है, जो सीजन वन से डिफरेंट है। Breathe Into the Shadows भी एक मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरिज का फर्स्ट एपिसोड जुलाई 2020 में रिलीज हुआ था।

Also Read: Top 5 Best Adult Hollywood Movies in Hindi Dubbed

इस वेब सीरीज में आपको आर. माधवन (R. Madhavan) और अमित साध (Amit Sadh) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के एक सीजन में 4 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 92% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8.3 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Andy Serkis ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

7. Hostel Daze (Gandagi) (हॉस्टल डेज)

IMDb Rating: 8.6/10

ये एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरिज है। इस वेब सीरिज के नाम से पता चलता है ये वेब सीरीज हॉस्टल की लाइफ पर बेस्ड है, जिसमें बताया है कि जूनियर्स को हॉस्टल लाइफ में क्या प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती है? हॉस्टल डेज के पाँच एपिसोड्स है, हर एपिसोड 30 मिनट का है। इस वजह से ये एक मिनी वेब सीरिज है। हॉस्टल डेज का फर्स्ट एपिसोड 13 दिसंबर 2019 में रिलीज हुआ था। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

Also Read: Top 10 Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi

इस वेब सीरीज में आपको निखिल विजय (Nikhil Vijay) और रंजन राज (Ranjan Raj) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के एक सीजन में 9 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 85% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8.6 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Raghav Subbu (S 1), Amir Musanna, Sangram Naiksatam (S 2) ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

8. Mirzapur (मिर्जापुर)

IMDb Rating: 8.5/10

मिर्जापुर वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी स्टोरी मिर्जापुर के गैंगस्टर्स पर बेस्ड है। इस वेब सीरिज में बताया है कि कैसे मिर्जापुर के गैंगस्टर कालीन भईया और उनका बेटा मिर्जापुर में अपनी पॉवर रखने की कोशिश करते हैं। मिर्जापुर के दो सीजन है। इस वेब सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 16 नवंबर 2018 में रिलीज हुआ था। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

Also Read: 10 Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022

इस वेब सीरीज में आपको पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अली फज़ल (Ali Fazal) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के एक सीजन में 9 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 92% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8.5 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Karan Anshuman, Gurmeet Singh, Mihir Desai ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

9. The Family Man (द फैमिली मैन)

IMDb Rating: 8.8/10

ये एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी स्टोरी एक मिडिल क्लास आदमी पर बेस्ड है जो इंटेलिजेंस एजेंसी का जासूस होता है। इस वेब सीरीज में बताया है कि कैसे एक मिडल क्लास आदमी अपनी फैमिली और एजेंसी दोनों को साथ लेकर चलने की कोशिश करता है। इस वेब सीरिज का फर्स्ट सीजन सितम्बर 2019 में रिलीज़ हुआ था और सेकंड सीज़न May 2021 में रिलीज हुआ था। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

Also Read: Top 10 Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed

इस वेब सीरीज में आपको मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के एक सीजन में 9 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 94% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8.8 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Raj & D.K ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

10. Bandish Bandits (बंदिश बैंडिट्स)

IMDb Rating: 8.7/10

ये एक म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरिज है जिसकी स्टोरी दो यंग सिंगर्स पर बेस्ड है। ये दोनों सिंगर्स अपनी लाइफ में स्ट्रगल करते हैं। इस वेब सीरीज में बताया है कि कैसे इन दोनों सिंगर्स की मुलाकात होती है और दोनों मिलकर अपना करियर बनाना चाहते हैं। बंदिश बैंडिट्स का एक ही सीजन है और इस वेब सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 4 अगस्त 2020 में रिलीज हुआ था। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

Also Read: 10 Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi

इस वेब सीरीज में आपको श्रेया चौधरी (Shreya Choudhary) और ऋत्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik) जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के एक सीजन में 10 एपिसोड है। इस वेब सीरीज को 96% गूगल यूजर के द्वारा पसंद किया गया है। और इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग 10 में से 8.7 मिली है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है Anand Tiwari ने। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

10 Best Hindi Web Series on Prime Video 2022

आपने इनमें से अभी तक कौन सी वेब सीरीज देखी है? और टॉप 10 बेस्ट हिंदी वेब सीरीज ऑन प्राइम वीडियो की लिस्ट जानने के बाद, कौनसी वेब सीरीज देखने वाले है? आप भी कॉमेंट्स में अपनी पसंदीदा हिंदी वेब सीरिज का नाम बताएं। (Best Hindi Web Series on Prime Video)

यह भी देखें:

Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed

Top 8 Best IMDb Rating South Hindi Dubbed Movies

Top 25 Best Bollywood Romantic Movies (HINDI)

Leave a Comment