Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022: तो आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है नेटफ्लिक्स की 2022 में रिलीज हो चुकी वेब सीरीज के बारे में। नेटफ्लिक्स (Netflix) की 2022 में रिलीज हुई वेब सीरीज की लिस्ट में केवल सबसे अच्छी वेब सीरिज को ही शामिल किया गया है। तो इस लिस्ट की सभी वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर हिन्दी भाषा में देख सकते है।
The Guardians of The Justice
IMDb Rating: 4.8/10
सबसे पहले नंबर की वेब सीरीज एकदम नई सुपरहीरो सीरीज है, जिसे नेटफ्लिक्स पर मार्च 2022 में रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज का नाम है “द गार्डियंस ऑफ़ द जस्टिस” (The Guardians of The Justice Web Series 2022)। इसमें कुल सात एपिसोड है। यह एक एनिमेशन एक्शन एडवेंचर कॉमेडी थ्रीलर वेब सीरीज है, जिसे बनाया है आदिशंकर ने। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी (IMDb) पर 4.8/10 रेटिंग्स मिली है।
Top 10 Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed
Midnight At The Pera Palace
IMDb Rating: 7.2/10
हमारी दूसरे नंबर की वेब सीरीज का नाम है “मिडनाइट एट द पैरा प्लेस” (Midnight At The Pera Palace Web Series 2022)। यह एक एक्शन कॉमेडी मिस्ट्री वेब सीरीज है, जिसे नेटफ्लिक्स पर मार्च 2022 में रिलीज किया गया। इसमें कुल 8 एपिसोड है। इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें एक जारा नाम की एक जवान जर्नलिस्ट को होटल के बारे में लिखने के लिए नियुक्त किया जाता है।
10 Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi
ज़ारा को गलती से मिलता है कमरे नंबर 411 को, जो 1999 का एक दरवाजा है। और जारा उस समय में वापस चली जाती है। तो आगे क्या होगा? क्या जारा वापस लौट पाएगी या नहीं? यह सब जानने के लिए आपको वेब सीरीज देखनी होगी। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी (IMDb) पर 7.2/10 रेटिंग्स मिली है। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022)
Juvenile Justice
IMDb Rating: 8.3/10
हमारी तीसरे नंबर की वेब सीरीज का नाम है “जुवेनाइल जस्टिस” (Juvenile Justice Web Series 2022)। और इस वेब सीरिज को फरवरी 2022 में इसके पहले सीजन को रिलीज किया गया, जिसमें कुल 10 एपिसोड है। यह सबसे अधिक लोकप्रिय में से एक वेब सीरीज बन चुकी है, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।
Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed
यह एक सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज है, जिसे आईएमडीबी पर 8.3/10 रेटिंग्स मिली है। यह एक कोरियाई ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें आपको बाल अपराध से लेकर सारे एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको देखने को मिलेगा कि कैसे क्रिमिनल चाइल्ड क्राइम को अंजाम देते है। एक बार इस वेब सीरीज को जरूर देखना।
Pieces of Her
IMDb Rating: 6.4/10
हमारी चौथी नंबर की वेब सीरीज का नाम है “पीसेस ऑफ हर” (Pieces Of Her Web Series 2022)। जिसे नेटफ्लिक्स पर मार्च 2022 में रिलीज किया गया था। इसमें कुल 8 एपिसोड है। “पीसेस ऑफ हर” आधारित है 2018 के एक नोवल पर। जिसकी कहानी है एक “एंडी” नाम की लड़की की, जो अपनी मां के साथ रहती है।
तो एक दिन मार्केट में कुछ गुंडों ने उनपर हमला कर दिया था। तो एंडी की माँ ने उन्हें आसानी से मार भगाया। तो ये सब देखकर एंडी हैरान हो जाती है। तो कुछ समय बाद एंडी की माँ के बहुत सारे राज सामने आते है। तो वे कौन कौन से राज है?
Top 15 Best Upcoming Bollywood Movies 2022
यह सब जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज देखनी होगी जो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी (IMDb) पर 6.4/10 रेटिंग्स मिली है। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022)
The Woman In The House Across The Street From The Girl In The Window
IMDb Rating: 6.5/10
हमारी पांचवें नंबर पर आती है “The Woman In The House Across The Street From The Girl In The Window”। हाँ, चौंक गए ना? इस वेब सीरीज का नाम थोड़ा बड़ा है। इस वेब सीरीज का पहला सीजन जनवरी 2022 में आया था।
ये एक डार्क कॉमेडी क्राइम ड्रामा मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज है। इस सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक औरत की, जो काफी डिप्रेस्ड रहती है। और अपने घर के अंदर ही बंद रहती है, और हर समय शराब पीती रहती है, और लोगों के घरों की खिड़कियों पर नजर रखती है। तो एक दिन वह अपने घर के सामने एक मर्डर होते हुए देख लेती है, जिसके बाद उसकी लाइफ बदलने लगती है।
RRR Full Movie Hindi Dubbed Review 2022
ये काफी सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज है, जिसमे आप आखिर तक पता नहीं लगा पाओगे कि क्या हुआ। तो ये कमाल की अमेजिंग वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी (IMDb) पर 6.5/10 रेटिंग्स मिली है। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022)
Feria: The Darkest Night
IMDb Rating: 6.2/10
हमारे छठे नंबर की वेब सीरिज का नाम है “फेरिया: द डार्केस्ट नाईट” (Feria: The Darkest Night Web Series 2022)। जो रिलीज हुई थी जनवरी 2022 में। यह एक क्राइम ड्रामा फैंटसी थ्रिलर वेब सीरीज है। इस सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गई है उन दो बहनों की जिनकी लाइफ नॉर्मल चल रही होती है।
पर एक दिन उनको पता लगता है कि 23 लोगों ने एक खदान के अंदर सुसाइड कर लिया है। और पुलिस का कहना है कि उसके पीछे इनके पेरेंट्स का हाथ है, जिनकी वजह से इतने सारे लोगों ने एक साथ अपनी जान ले ली। उनके पेरेंट्स किसी तरह का काला जादू किया करते थे।
Top 7 Best Korean Movies Hindi Dubbed to Watch
तो ये क्या हुआ और कैसे हुआ? इसकी पूरी सच्चाई जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को देखना होगा। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 6.2/10 रेटिंग्स मिली है। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022)
Archive 81
IMDb Rating: 7.4/10
हमारी सातवें नंबर की वेब सीरीज का नाम है “आर्काइव 81” (Archive 81 Web Series 2022)। जो रिलीज हुई थी जनवरी 2022 में। इसमें कुल 8 एपिसोड है। यह एक मिस्ट्री ड्रामा हॉरर फिक्शन वेब सीरीज है। जिसके अंदर कहानी दिखाई गई है एक आदमी की जो किसी भी तरह की ख़राब हुई कैसेट्स को ठीक कर सकता है।
और उनको वापिस रिकवर कर सकता है। तो इसे कुछ लोग हायर करते है, क्योंकि उन्हें बहुत सारे टेप्स को रिकवर करना होता है अपनी इन्वेस्टिगेशन के लिए। लेकिन जब वह उन टेप्स को ठीक कर रहा होता है तो उसे उन वीडियोज के अंदर कुछ भयानक चीजें दिखाई देती है। जो बाद में उसे रियल लाइफ में भी दिखने लगती है।
तो इन वीडियो टेप के पीछे का क्या राज है और कैसे वह इन चीजों से बचता है? वह सब जानने के लिए आप यह वेब सीरीज नेट्लिक्स पर हिंदी में देख सकते है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.4/10 रेटिंग्स मिली है। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022)
The Silent Sea
IMDb Rating: 6.9/10
हमारी आठवें नंबर पर आती है “द साइलेंट सी” (The Silent Sea Web Series 2022)। इसका पहला सीजन दिसंबर 2021 को रिलीज किया गया, जिसमें कुल 8 एपिसोड है। यह एक कमाल की साइंस फिक्शन वेब सीरीज है। अगर आपको साइंस फिक्शन वेब सीरीज देखना पसंद है, तो इसे बिल्कुल भी देखना न भूलें।
तो बात करें इसकी कहानी की, तो धरती पर पानी की बहुत ज्यादा कमी हो जाती है। तो ऐसे में कुछ एस्ट्रोनॉट को सैंपल लेने के लिए रिसर्च सेंटर भेजा जाता है। उस रिसर्च सेंटर में काफी सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें यह मिशन पूरा करने के लिए 24 घंटों का टाइम दिया जाता है।
Top 8 Best IMDb Rating South Hindi Dubbed Movies
तो आगे क्या होगा और कैसे यह मिशन पूरा होता है या नहीं। वह जानने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में यह वेब सीरीज देख सकते है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 6.9/10 रेटिंग्स मिली है। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022)
All Of Us Are Dead
IMDb Rating: 7.6/10
हमारी नौवे नंबर पर आती है “ऑल ऑफ अस आर डेड” (All Of Us Are Dead Web Series 2022)। “स्क्विड गेम” वेब सीरीज (Squide Game Web Series) के बाद, दूसरी सबसे लोकप्रिय कोरियन वेब सीरीज़, “ऑल ऑफ अस आर डेड” है। यह वेब सीरीज एक साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा थ्रिलर ज़ोंबी वेब सीरीज है, जो जनवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई।
ये वेब सीरीज लोगों ने काफी ज्यादा पसंद की है। यह सबसे ज्यादा देखी गयी वेब सीरीज बन चुकी है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.6/10 रेटिंग्स मिली है। तो बात करें इस वेब सीरीज की कहानी की, तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक हाई स्कूल ज़ॉम्बीज़ का अड्डा बन जाता है। कहानी एक ऐसी लड़की से शुरू होती है जिसे एक चूहे ने काट लिया है, लेकिन यह चूहा कोई आम चूहा नहीं है।
Top 25 Best Bollywood Romantic Movies (HINDI)
उस चूहे में एक खतरनाक वायरस डाल दिया जाता है, जिसके बाद वह लड़की जॉम्बीज में तब्दील हो जाती है, और बाकी स्टूडेंट्स को अपना शिकार बना लेती है। यह वेब सीरीज 12 घंटे की सीरीज़ है, जिसके सभी एपिसोड की कहानी बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक है। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022)
Vikings Valhalla
IMDb Rating: 7.6/10
तो हमारी सबसे अंतिम वेब सीरीज का नाम है “वाइकिंग्स वलहैला” (Vikings Valhalla Web Series 2022)। इसे फरवरी 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। इसमें कुल आठ एपिसोड है। यह पूरे सात घंटे की वेब सीरीज होने वाली है। ये एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा वेब सीरीज है।
इसमें कहानी की शुरुआत होती है वाइकिंग्स के 100 साल बाद, जिसमें वाइकिंग्स 100 सालों से लंदन की जमीन पर रह रही होती है। तभी लंदन के राजा वहां की जमीनों पर रह रही वाइकिंग्स को मरवा देते है। जिसके बाद सभी वाइकिंग्स लंदन पर हमला करने के लिए निकलती है। दूसरी ओर, दो भाई बहनों के साथ अतीत में बहुत बुरा हुआ था, तो वह अपना बदला लेने के लिए ग्रीनलैंड से नॉर्वे आते है।
Top 5 Best 18+ Indian Adult Movies of Bollywood
तो क्या ये भाई बहन अपना बदला ले पाएंगे या नहीं? और वाइकिंग्स लंडन पर हमला करने में कामयाब होंगे या नहीं? यह सब आप नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में देख सकते है जो हिंदी में उपलब्ध है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.6/10 रेटिंग्स मिली है। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022)
Top 10 Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022
तो दोस्तों यह भी साल 2022 में अब तक तक नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज़ हुई वेब सीरीज। आपको इन सभी वेब सीरीज में से कौनसी सबसे ज्यादा अच्छी लगी? और आप इनमे से कौनसी वेब सीरीज को देखने वाले है? हमें कमेंट करके जरूर बताय।
यह भी पढ़े:
Best Upcoming Bollywood Movies 2023 List