10 Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi

Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed: दोस्तों फिल्में और वेब सीरीज देखना हम सभी को पसंद होता है। और नेटफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हम घर बैठे बहुत ही शानदार वेब सीरीज देख सकते है। लेकिन कुछ वेब सीरीज ऐसी है जो सिर्फ किशोरों के लिए बनी होती है। तो इसीलिए आज हम बताने वाले है नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध टॉप 10 किशोर वेब सीरिज की एक शानदार लिस्ट। जो कि आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएँगी। (Top 10 Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed)

1. Sex Education – Teenage Web Series on Netflix

IMDb Rating: 8.3/10

शुरुआत करते है हम 2019 की वेब सीरिज “सेक्स एजुकेशन” (Sex Education Web Series) से। यह एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरिज है जिसके अब तक 3 सीजन्स आ चुके हैं। और ये वेब सीरिज नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी अवेलेबल है। (Sex Education Hindi Dubbed Web Series on Netflix)

Source: YouTube

यह सीरिज है ओटिस (Otis) नाम के एक लड़के के बारे में, जो कि एक हाई स्कूल स्टूडेंट रहता है। वो प्यार के मामले में थोड़ा पीछे ही रहता है। ओटिस अपनी क्लास के सारे बच्चों को सेक्स एजुकेशन (Sex Education) के बारे में बहुत कुछ सिखाता रहता है, और उन्हें उसके बारे में टिप्स भी देता रहता है। 

Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed

तो आगे उसके साथ क्या होता है, यह आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी।  सेक्स एजुकेशन वेब सीरीज को 8.3/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed) 

2. Elite – Teenage Web Series on Netflix

IMDb Rating: 7.6/10

दूसरे नंबर पर हम बात करने वाले हैं 2018 की वेब सीरिज “इलीट” (Elite Web Series) के बारे में। यह एक ड्रामा सीरिज है, जिसके अब तक तीन सीजन्स आ चुके हैं। यह एक स्पैनिश सीरीज है जिसको आप नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में भी देख सकते हैं। 

Source: YouTube

यह कहानी है तीन किशोरों के बारे में जो स्पैनिश के एक प्राइवेट स्कूल में जाते हैं। ये तीन किशोर और वहां के पैसे वाले स्टूडेंट्स के बीच में कुछ मुठभेड़ हो जाती हैं, और आगे जाकर एक मर्डर भी हो जाता है। साथ ही हमें बहुत ज्यादा नए-नए मोड़ भी देखने को मिलेंगे। 

Top 15 Best Upcoming Bollywood Movies 2022

तो क्या होता है इन किशोरों के साथ, आपको जानने के लिए ये वेब सीरिज देखनी होगी। यह सीरीज को 7.6/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed) 

3. Never Have I Ever – Teenage Web Series on Netflix

IMDb Rating: 7.9/10

तीसरे नंबर पर हम बात करने वाले है 2020 की वेब सीरिज “नेवर हैव आई एवर” (Never Have I Ever Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज के अब तक एक सीजन आ चुका है और दूसरा सीजन बहुत जल्द आने वाला है। यह वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। 

Source: YouTube

यह वेब सीरीज है एक पहली जेनरेशन इंडियन अमेरिकन लड़की के बारे में। जिसकी लाइफ बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड रहती है। तो कैसे वो नए चुनौतियों का सामना करती है। यही हम इस वेब सीरिज में देखने वाले है। इस वेब सीरिज को 7.9/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed) 

4. Riverdale – Teenage Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 6.9/10

चौथे नंबर पर हम बात करने वाले है 2017 की वेब सीरिज “रिवेरडेल” (Riverdale Web Series) के बारे में। यह एक मिस्ट्री सीरीज है जिसके अब तक पांच सीजन आ चुके हैं। ये सीरिज है आर्ची नाम के किशोर और उसके दोस्तों के बारे में। ये एक छोटे से टाउन में रहता है जहां पर बहुत सारे खूनी क्रिमिनल्स मौजूद रहते हैं। 

Source: YouTube

खुद आर्ची और उसके दोस्त एक बहुत बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं। तो आखिर में ऐसा क्या होता है उनके साथ, आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। इस वेब सीरिज को 6.9/10 IMDb की रेटिंग मिली है।

Bachchan Pandey Full Movie Review in Hindi 2022

अगर आपको मिस्ट्री रोमांस पसंद नहीं है, तो आप इस वेब सीरिज को स्किप कर सकते हैं। क्योंकि ये सीरिज थोड़ी स्लो है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed) 

5. Dash And Lily – Teenage Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.6/10

पांचवे नंबर पर हम बात करने वाले है 2020 की वेब सीरिज “डैश एंड लिली” (Dash And Lily Web Series) के बारे में। यह वेब सीरीज एक रोमांटिक कॉमेडी सीरिज है, जिसका अब तक एक सीजन आ चुका है। ये सीरिज नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी अवेलेबल है। यह सीरिज है डैश और लिली नाम के दो किशोरों के बारे में। 

https://www.youtube.com/watch?v=_s1WPcApEWE
Source: YouTube

लिली को क्रिसमस बहुत ज्यादा पसंद होती है। पर इस साल उसके फैमिली मेम्बर्स उसके घर पर नहीं रहते। इसीलिए उसके कुछ दोस्त और उसका भाई उसको एक आइडिया देता है कि वो एक किताब पर कुछ डेयर (Dare) लिखकर एक लाइब्रेरी में छोड़ दे। वह किताब डैश नाम के एक लड़के को मिलती है। और वह उन सभी डेयर्स को कंप्लीट करने में लग जाता है। 

Shaktimaan Movie 2022 All Information in Hindi

तो क्या होता है उनके साथ, आपको जानने के लिए यह वेब सीरिज देखनी होगी। इस वेब सीरिज को 7.6/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed) 

6. Teen Wolf – Teenage Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.6/10

वुल्फ की बहुत सारी वेब सीरीज और फिल्में तो आपने देखे ही होंगे, पर सबसे अच्छी वेब सीरीज है “टीन वुल्फ” (Teen Wolf Web Series)। जिसको आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं। इस वेब सीरीज के कुल छह सीजन्स आ चुके है। और यह वेब सीरीज रिलीज हुई थी 2011 में। 

ये वेब सीरीज है स्कॉट नाम के एक टीनेजर के बारे में। जो एक वाइल्ड वुल्फ में बदल जाता है। क्योंकि एक दूसरा वाइल्ड वुल्फ उसको आकर काट देता है। स्कॉट को अपना यह नया रूप छुपाना पड़ता है और उसके साथ ही अपनी ज़िन्दगी गुजारने की ट्रेनिंग भी लेनी होती है। क्योंकि शुरुआत में तो उसे अपने ऊपर काबू नहीं रहता। 

Prithviraj Movie 2022 Full Movie Info in Hindi

आगे जाकर वो क्या करता है? आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। इस सीरिज में आपको रोमांस, मिस्ट्री, ड्रामा, और एक्शन सबकुछ देखने को मिलेगा, और हॉरर तो इस वेब सीरिज में है ही। इस वेब सीरिज को 7.6/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed)

7. The End of The F***ing World – Teenage Web Series on Netflix

IMDb Rating: 8.1/10

सातवें नंबर पर हम बात करने वाले है 2017 की वेब सीरिज “द एंड ऑफ द फ***किंग वर्ल्ड” (The End of the F***ing World Web Series) के बारे में। इस वेब सीरिज के अब तक दो सीजन्स आ चुके है। और यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी अवेलेबल है। 

Source: YouTube

ये वेब सीरिज है अलीसा और जेम्स नाम के दो किशोरों के बारे में। जो कि अलीसा के पिता को ढूंढने के लिए निकल जाते है। जब अलीसा छोटी सी बच्ची होती है तभी उसके पिता उसे घर पर छोड़कर चले जाते हैं। जेम्स एक मनोरोगी (Psychopath) होता है जो बचपन से ही जानवरों को मारना शुरू कर देता है। और आगे जाकर उसे और बड़ी चीजें भी मारनी होती है। शुरुआत में तो वो अलीसा को अपनी गर्लफ्रेंड इसलिए बनाता है ताकि वो उसे ले जाकर एक सुनसान जगह पर उसका शिकार करें। 

Top 5 Best 18+ Indian Adult Movies of Bollywood

तो आखिर ऐसा क्या होता है जिससे कि उसकी फीलिंग्स बदल जाती हैं। आपको जानने के लिए ये सीरिज देखनी होगी। इस वेब सीरीज को 8.1/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed) 

8. Ragnarok – Teenage Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.5/10

आठवे नंबर पर हम बात करने वाले है 2020 की वेब सीरिज “रैगनारॉक” (Ragnarok Web Series) के बारे में। इसका अब तक एक सीजन आ चुका है और दूसरा सीजन बहुत जल्द आने वाला है। यह एक फैंटेसी किशोर ड्रामा सीरीज है। ये सीरीज सेटअप है छोटे से फिक्शनल टाउन में जहां का मौसम एकदम से बदलना शुरू हो जाता है बहुत ही अजीबो-गरीब तरीके से। 

Source: YouTube

इस मौसम के बदलाव और क्लाइमेट चेंज का कारण होता है वहां के उद्योग, जो कि सारे क्लाइमेट को प्रदूषित करना शुरू कर देते हैं। इन उद्योगों का मालिक होता है वहां का सबसे ज्यादा पैसे वाला आदमी। हमारे सीरिज के मुख्य किरदार “मैगने” को कुछ ऐसे सुपर पावर्स मिलते हैं, जिससे कि वो उन सभी लोगों को दंडित करना शुरू कर देता है जो कि दुनिया को बर्बाद करने में लगे हुए रहते हैं। 

Top 5 Netflix Hindi Dubbed Web Series 2022

इसके सुपर पावर्स के बारे में जब आपको पता चलेगा, तो आपको इसमें और थॉर के बीच बहुत सारी समानता देखने को मिलेंगी। ये बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग सीरिज है इसलिए आपको ये वेब सीरिज जरूर देखनी चाहिए। इस वेब सीरीज को 7.5/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed)

9. 13 Reasons Why – Teenage Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.6/10

नौवे नंबर पर हम बात करने वाले है 2017 की वेब सीरिज 13 रीज़न व्हाई (13 Reason Why Web Series) के बारे में। इसके अब तक चार सीजन्स आ चुके हैं और ये वेब सीरिज नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी अवेलेबल है। ये वेब सीरिज है “हैना बेकर” नाम की एक लड़की के बारे में, जो खुदकुशी कर लेती है। और मरने के बाद अपने पीछे 13 कैसेट्स (Tape) को छोड़कर चली जाती है। 

Source: YouTube

और वो कैसेट (Tape) उसके बेस्ट फ्रेंड “क्ले जॉनसन” को मिलती है। क्ले जॉनसन जब ये कैसेट्स को सुनता है तो उसे पता चलता है कि हैना बेकर ने क्यों खुदकुशी की थी। हर एक कैसेट में उसे एक नया कारण मिलता है। यानि की 13 कैसेट्स में उसे 13 अलग-अलग कारण मिलते है। जब वो इन कैसेट्स को सुनता है तो हमें बहुत सारे छुपे हुए राजों के बारे में पता चलता है, जो देखकर आप जरुर चौंक जाएंगे। 

Best Upcoming Bollywood Movies 2023 List

तो क्या हैना उन कैसेट्स में सच कह रही थी या फिर झूट। आपको ये वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को 7.6/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed)

10. The Vampire Diaries – Teenage Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.7/10

हमारे अनुसार नंबर 10 पर जो किशोर वेब सीरिज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है, वो है “द वैम्पायर डायरीज” (The Vampire Diaries Web Series)। यह वेब सीरीज रिलीज हुई थी 2009 में, और इस वेब सीरीज के कुल आठ सीजन है। 

वैम्पायर्स के तो आपने बहुत सारी वेब सीरीज और फिल्में देखी होंगी। पर “द वैम्पायर डायरीज” वेब सीरीज की तरह कोई सीरिज आज तक न बनी है, और न बनेगी। ये स्टोरी है एलीना नाम की एक लड़की के बारे में, जो जब हाई स्कूल जाती है वहां पर उसे स्टीफन नाम के एक लड़के से प्यार हो जाता है। आगे जाकर उसे पता चलता है कि स्टीफन और उसका भाई डेमन दोनों वैम्पायर होते हैं। 

Upcoming Movies 2022: इन फिल्मों में है एक से ज्यादा हीरो

तो आगे क्या होता है उसके साथ और कैसे वो नए नए चुनौतियों का सामना करती है। आपको ये जानने के लिए ये सीरीज देखनी होगी। इस सीरिज को 7.7/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi Dubbed)

Best Teen Web Series on Netflix in Hindi Dubbed 

तो दोस्तों यह थी किशोरों के लिए नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध वेब सीरीज। इन सभी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में से आपको कोनसी किशोर वेब सीरीज पसंद आई, और आप कोनसी वेब सीरीज देखने वाले है? हमें निचे कमेंट करके जरूर बताए।

यह भी पढ़े:

Top 15 Best Upcoming Bollywood Movies 2022

Top 10 बॉलीवुड की Highest Grossing Movies

Top 10 Best Indian Web Series of 2021 (My List)

Top 7 Best Korean Movies Hindi Dubbed to Watch

Leave a Comment