Movie Name: Prithviraj 2022
Cast: Akshay Kumar, Manushi Chillar, Sanjay Dutt, Sonu Sood, Manav Vij, Nikkita Chadha, Amit Sadh, Ashutosh Rana, Palvi Jaiswal, Lalit Tiwari
Director: Chandraprakash Dwivedi
Release Date: 10 June 2022
खतम हुआ लंबा इंतजार। आ रहा है हिन्दुस्तान का शेर, पृथ्वीराज सम्राट। नहीं रोक पाएगा कोई भी वार। जी हाँ। आ गई, आ गई। ऐतिहासिक अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज (Akshay Kumar Prithviraj Movie 2022) की रिलीज डेट (Prithviraj Movie Release Date) सामने आ गई। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर (Akshay Kumar and Manushi Chillar) स्टारर “पृथ्वीराज फिल्म” (Prithviraj Movie 2022) इसी साल 10 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है। (Prithviraj Movie Releasing Date is 10 June)
Bade Miyan Chote Miyan (2023) Movie Updates Hindi
और इस सरप्राइज का खुलासा खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने किया है। लेकिन चाहने वालों के लिए इस सरप्राइज के अलावा भी एक बड़ा सरप्राइज है। वो ये, कि इस फिल्म से सभी किरदारों के मोशन पोस्टर रिवील कर दिए गए हैं। जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर, सोनू सूद (Sonu Sood) अपने दमदार किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार की “पृथ्वीराज” फिल्म (Akshay Kumar Prithviraj Movie 2022) सिर्फ एक ही भाषा में नहीं, बल्कि तीन अलग अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी। जिसमें हिंदी, तमिल, और तेलुगू शामिल हैं।
Prithviraj Movie 2022 Release Date
खैर, फिल्म रिलीज की तारीख 10 जून 2022 रखने के पीछे मेकर्स की एक खास वजह भी है। पृथ्वीराज फिल्म (Prithviraj Movie 2022) जितनी खास और ऐतिहासिक है, पूरी टीम के लिए वैसे ही कुछ 10 जून का दिन भी खास है। क्योंकि इस दिन “यशराज फिल्म्स” (Yashraj Films) के 50 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे खास मौके पर “यशराज फिल्म्स” (Yashraj Films) ने “पृथ्वीराज फिल्म” (Prithviraj Movie 2022) को रिलीज करने का फैसला किया है।
Top 10 South Hindi Dubbed Movie on OTT
मगर इस डेट को लॉक करने के साथ ही, अक्षय कुमार और विक्की कौशल (Akshay Kumar and Vicky Kaushal) आमने सामने आ गए हैंकौशल क्योंकि विक्की कौशल की फिल्म “गोविंदा नाम मेरा” (Vicky Kaushal Movie “Govinda Naam Mera”) 10 जून के लिए ही सेट है। और अगर “गोविंदा नाम मेरा” फिल्म की ऑफिशल रिलीज़ डेट (“Govinda Naam Mera” Movie Release Date) यही रही, तो बिना कोई संदेह यह पहली बार अक्षय कुमार और विक्की कौशल (Akshay Kumar and Vicky Kaushal) के बीच भिड़ंत होगी। जो उनके फैंस को देखने को मिलने वाली है।
Prithviraj Movie Vs Maidaan Movie Vs Govinda Naam Mera Movie
जून में सबसे पहले अजय देवगन की फिल्म “मैदान” (Ajay Devgn “Maidaan” Movie 2022) बताई जा रही थी। क्योंकि ये 3 जून को रिलीज हो रही है, लेकिन अब इसके एक हफ्ते बाद ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी बड़ी धमाकेदार “फिल्म पृथ्वीराज” (Prithviraj Movie 2022) उतार दी है, वो भी चारों तरफ डंका बजा कर।
Top 5 Netflix Hindi Dubbed Web Series 2022
इसका मतलब है कि अक्षय कुमार ने सभी को आगाह कर दिया है कि कोई उनका रास्ता आकर रोकने की कोशिश भी ना करे। अजय देवगन की फिल्म “मैदान” (Ajay Devgn “Maidaan” Movie 2022) की पहले से ही टली हुई रिलीज डेट देखकर तो लगता नहीं है कि इस बार अजय देवगन अपना फैसला किसी के लिए भी बदलेंगे। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि क्या वाकई विक्की कौशल अक्षय कुमार (Vicky Kaushal Akshay Kumar) का रास्ता रोकेंगे? वो भी अपनी फिल्म “गोविंदा नाम मेरा” (“Govinda Naam Mera” Movie 2022) से?
Prithviraj Movie 2022 Full Information in Hindi
खैर, इस जंग का फैसला तो आने वाले टाइम में फिल्म के मेकर्स ही करेंगे। लेकिन अगर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी “गोविंदा नाम मेरा” फिल्म की रिलीज डेट (“Govinda Naam Mera” Movie Release Date) टालते है, तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपनी “फिल्म पृथ्वीराज” (Prithviraj Movie 2022) के लिए नियत तारीख (Prithviraj Movie Release Date) मिल जाएगी। जो उनके लिए एक प्लस पॉइंट होगा। अजय देवगन की “मैदान” फिल्म (Ajay Devgn “Maidaan” Movie 2022) को नीचे गिराने का।
Atharva Web Series: MS Dhoni Graphic Novel की पूरी जानकारी
बताते चलें कि “पृथ्वीराज फिल्म” (Prithviraj Movie 2022) में अक्षय कुमार जहां पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) के किरदार में हैं, वहीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) राजकुमारी संयोगिता (Princess Sanyogita) का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की डेब्यू फिल्म है। डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) ने “पृथ्वीराज फिल्म” (Prithviraj Movie 2022) का डायरेक्शन किया है।
Prithviraj Movie 2022 All Cast in Hindi
इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा, संजय दत्त और सोनू सूद भी होने वाले हैं, और अपनी ऐक्टिंग का जलवा चारों बिखेरने वाले हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) फिल्म में महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में हैं। इन्होने ही पृथ्वीराज रासो नामक प्रसिद्ध हिन्दी ग्रंथ की रचना की थी। दोस्तों आपको इस फिल्म का कितना इंतज़ार है? हमें कमेंट करके जरूर बताए।
यह भी पढ़े:
Shamshera Movie Vs Bachchan Pandey Movie कौन सी फिल्म जीतेगी?
“Pushpa Part 2” में हो सकता है Pushpa Vs KGF, जाने पूरी जानकारी
मार्च-अप्रैल 2022 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्में (Upcoming Movies)