Movie Name: Bade Miyan Chote Miyan (2023)
Cast: Akshay Kumar, Tiger Shroff
Director: Ali Abbas Zafar
Produced by: Vashu Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Jackky Bhagnani, Himanshu Kishan Mehra, Ali Abbas Zafar
Release Date: 25 December 2023
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म (Bade Miyan Chote Miyan Movie), बचपन में इस फिल्म को देखकर कुछ अलग ही मजा आता था। जो बॉलीवुड से तगड़ा प्यार हुआ था, उसका सबसे बड़ा कारण इस तरह की मसाला इंटरटेनर फ़िल्में हुआ करती थी। और आजकल ऑडियंस बॉलीवुड को छोड़कर उनके साथ ब्रेकअप करके, जब साउथ फिल्मों (South Movies) की तरफ भाग रही है।
तो वापस हिंदी सिनेमा उन पुरानी फिल्मों को ऑडियंस के सामने लेकर आने की तैयारी कर रहा है। “बड़े मियां छोटे मियां” (New Bade Miyan Chote Miyan Movie), इस फिल्म के जैसा एक नया वर्जन तैयार हो चुका है। जिसमें एक तरफ है बॉलीवुड के खिलाड़ी “अक्षय कुमार” (Akshay Kumar), तो दूसरी तरफ है बागी “टाईगर श्रॉफ” (Tiger Shroff).
Shamshera Movie Vs Bachchan Pandey Movie कौन सी फिल्म जीतेगी?
Bade Miyan Chote Miyan Akshay Kumar and Tiger Shroff Movie
यूट्यूब पर “नई बड़े मियां छोटे मियां फिल्म” (New Bade Miyan Chote Miyan Movies) का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक्शन हीरो की तरह विलेन की धुलाई कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक प्रोफेशनल एक्सपर्ट बन के उनके मजे ले रहे हैं। अगर सच पूछो तो इससे ज्यादा रोमांचक कास्टिंग दूसरी ओर कोई नहीं हो सकती।
एक्शन वाले डिपार्टमेंट में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार (Tiger Shroff and Akshay Kumar) दोनों कमाल हैं। तो कॉमेडी के साथ साथ एंटरटेनमेंट, उसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कोई मुकाबला नहीं। ऊपर से फिल्म बना रहे है अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar), जो “टाइगर जिंदा है” (Tiger Zinda Hai Movie) जैसी कई फिल्म बना के पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के धांसू रिकॉर्ड बना चुके हैं। संक्षेप में कहे तो इनको बड़े बजट की फिल्म बनाना आता है।
New Bade Miyan Chote Miyan Movie Full Information in Hindi
लेकिन दिक्कत कहां है जानते हो? फिल्म का नाम। यह इस फिल्म का एक एक्स-फैक्टर भी है, और सबसे बड़ा चैलेंज भी। अगर फिल्म बर्बाद होती है, तो उसका पूरा क्रेडिट इसके टाइटल को ही जाएगा। पूछो कैसे?
Top 10 South Hindi Dubbed Movie on OTT
देखो, “बड़े मियां छोटे मियां फिल्म” (Bade Miyan Chote Miyan Movie) का लेवल मैच कर पाना बहुत मुश्किल है। वह फिल्म प्रतिष्ठित है। ये “नई बड़े मियां छोटे मियां फिल्म” (New Bade Miyan Chote Miyan Movie) उसके आसपास भी पहुंच गई, तो समझो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड्स बन जाएंगे। बस फिल्म के मेकर्स को यह ध्यान रखना पड़ेगा कि पुरानी फिल्म का जादू फिर से बनाने के चक्कर में “नई बड़े मियां छोटे मियां फिल्म” (New Bade Miyan Chote Miyan Movie) को जैसे का तैसा कॉपी बनाने की गलती ना कर दे। वरना ओरिजिनल वाली वाली फीलिंग बिलकुल ख़तम।
New Bade Miyan Chote Miyan Movie Review Hindi
जो बॉलीवुड का टिपिकल फॉर्मूला है, जिसपर 100 में से 90 फिल्में बनती हैं, अगर ये फिल्म उसी रास्ते पर चलने वाली है, तो ज़बर्दस्ती टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) से गोविंदा (Govinda) के कैरेक्टर को कॉपी करवाया जाएगा। कॉमेडी की नाकाम कोशिश होगी, जिसमें टाइगर का हाथ काफी कमजोर है, साथ में रोमांटिक हीरो बनने का चैलेंज। संक्षेप में कहे तो फ्लाइंग जट पार्ट टू (Flying Jatt Part 2 Movie) देखने को मिल सकती है।
Top 5 Netflix Hindi Dubbed Web Series 2022
दूसरी तरफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को जबरदस्ती अमिताभ सर (Amitabh Bachchan) की पर्सनैलिटी में फिट होना पड़ेगा। खड़ूस, लेकिन स्मार्ट कैरेक्टर, जो वक्त आने पर छोटे मियां की रक्षा करता है। बस इसी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) उसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कैरेक्टर भी बड़े मियां टाइप का था। वो फिल्म बॉक्सऑफिस पर पिट गई बुरी तरह, पब्लिक को पसंद नहीं आई।
New Bade Miyan Chote Miyan Movie Release Date
ना जी। ये सब हमको नहीं देखना। पुरानी “बड़े मियां छोटे मियां फिल्म” को कॉपी मानने की गलती मत करना। दो बड़े स्टार्स हैं तो फिल्म का मजा भी दोगुना ओरिजिनल होना चाहिए। पब्लिक को चाहिए वॉर (War Movie) जैसी फिल्म, एक्शन थ्रिलर, स्मार्ट कहानी, जिसमें दो हीरो नहीं, बल्कि एक हीरो तो दूसरा विलेन बन जाए। टाइगर के साथ अक्षय नहीं, टाइगर बनाम अक्षय (Tiger Shroff Vs Akshay Kumar) होना चाहिए। तब असली मजा आएगा। एकदम अल्टीमेट मारधाड़। जिसमें कॉमेडी के साथ रोमांस पीछे में चलना चाहिए। ना कि पूरी फिल्म उसपर बनाई जाए।
Atharva Web Series: MS Dhoni Graphic Novel की पूरी जानकारी
अभी तो फिल्म आने वाली है क्रिसमस 2023 में। अच्छा खासा लंबा टाइम है। अभी तो सिर्फ “नई बड़े मियां छोटे मियां फिल्म” (New Bade Miyan Chote Miyan Movie) का टीजर (Teaser) आया है। आगे और भी अपडेट्स आएंगे। धीरे धीरे क्लियर हो जाएगा कि “बड़े मियां छोटे मियां फिल्म” (Bade Miyan Chote Miyan Movie) कॉपी पेस्ट फॉर्मूला पर चलेगी, या फिर कुछ नया क्रिएट करके साउथ सिनेमा को खुल्लम खुला चैलेंज दिया जाएगा।
Gangubai Kathiawadi Real Life Story in Hindi
आप बताओ, आपको ये टाइगर बनाम अक्षय (Tiger Shroff Vs Akshay Kumar) वाला आइडिया कैसा लगा? अंत में उत्साहित हो किसी बॉलीवुड के लिए, या फिर थोड़ा ओवर हो गया? ये नाम पुराना, फिल्म नई, बॉलीवुड का ये फॉर्मूला कुछ काम कर पाएगा या फिर साउथ सिनेमा से टक्कर लेना अभी काफी मुश्किल होने वाला है? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़े:
Top 10 Best Indian Web Series of 2021 (My List)
Shamshera Movie Vs Bachchan Pandey Movie कौन सी फिल्म जीतेगी?
“Pushpa Part 2” में हो सकता है Pushpa Vs KGF, जाने पूरी जानकारी
“RRR Movie” Release Date 2022 Confirmed! जाने Release Date से जुड़ी पूरी जानकारी।