Pushpa Part 2 Movie के बारे में बताने वाले है पूरी जानकारी। अगर आप भी जानना चाहते है Pushpa Vs KGF के बारे में, तो हम बताने वाले है की “पुष्पा पार्ट 2” कौन कौन होगा, कब आएगी, कहानी क्या रहने वाली है? Pushpa Part 2 Release Date अभी कंफर्म नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है की “पुष्पा पार्ट 2” 2023 में रिलीज़ हो सकती है।
पहली बार ऐसा किसी के लिए उत्साह देखा है, कि ओटीटी प्लैटफॉर्म (OTT Platforms) पर रिलीज होने के बाद भी लोग थिएटर जाकर उसको देखना चाहते हों। ये काम किसने किया? शायद आप जानते है, वो है “पुष्पा” (Pushpa Movie). जैसा बोला वैसा हुआ। हमने समझा फ्लावर, निकली फायर। अच्छी खबर ये है कि Pushpa Movie Hindi Dubbed में फिल्म का शतक पूरा होने वाला है, जबकि Amazon Prime Video घर पर ले आय है “पुष्पा” (Pushpa Movie) को। उसके बाद भी लोग थियेटर जाकर “अल्लू अर्जुन” (Allu Arjun) के दर्शन करना चाहते हैं।
जिंदगी हो तो ऐसी, वरना ना हो। लेकिन ये तो सिर्फ “पुष्पा पार्ट वन” (Pushpa Part One) है। असली पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। “पुष्पा पार्ट टू” (Pushpa Part 2) उससे बाहर निकल कर आई है एक खास खबर, जिसको सुनकर आप का दिमाग फट जाएगा। Pushpa Vs KGF, ये डिबेट उसी दिन से चल रही है, जब पहली बार पब्लिक के सामने Pushpa Movie को रखा गया था। “रॉकी भाई” वर्सेस “पुष्पा राज” (Rockey Vs Pushpa), ये अभी तक बातों वाली कहानी थी, लेकिन अब हकीकत भी हो सकती है।
Pushpa Movie Sequel Actors and Villain
“पुष्पा” फिल्म के जो डायरेक्टर हैं, सुकुमार सर (Sukumar), वो असल में फिल्म पुष्पा को हिंदी भाषा में रिलीज नहीं करना चाहते थे, क्योंकि सक्सेस रेट काफी कम था। लेकिन जो हुआ, वो हम सबने देखा। “पुष्पा” फिल्म ने Covid टाइम में भी कलेक्शन के रिकॉर्ड बना दिए। अब इतना सब कुछ अचीव करने के बाद, सुकुमार (Sukumar) के ओरिजनल प्लान्स पूरी तरह बदल गए हैं।
वैसे तो “पुष्पा पार्ट टू” (Pushpa Part 2) को एक नॉर्मल सीक्वल की तरह प्रजेंट किया जाना था, लेकिन Pushpa Part 2 की नजर में है “बाहूबली” (Baahubali Movie) के सीक्वल का रिकॉर्ड, “अल्लू अर्जुन” (Allu Arjun) प्रभास (Prabhas) की फिल्म का कलेक्शन को पीछे छोड़ना चाहते हैं। इसका खुलासा खुद फिल्म के प्रड्यूसर गोल्ड माइन्स (Goldmines Pvt Ltd) के ओनर ने किया है।
Pushpa Part 2 Full Movie Story in Hindi
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बाहुबली (Baahubali) को पीछे करना है तो पुष्पा के सीक्वल (Pushpa Sequel) को सिर्फ तेलुगू सिनेमा को केंद्र पर रखकर नहीं बना सकते। Pushpa Part 2 को Pen India की तरफ और ज्यादा पुश करना पड़ेगा। तो अब न्यूज़ ये है कि सुकुमार (Sukumar) ने ओरिजनल कहानी को पूरी तरह बदल दिया है, Pushpa Sequel में पहले कहानी में एक विलन मौजूद थे, अपने भंवरसिंह शेखावत। लेकिन पुष्पा पार्ट टू (Pushpa Part 2) में होने वाली है एक सरप्राइज विलेन की एंट्री।
Red Sandalwood का सिंडीकेट, जिसके इर्द गिर्द Pushpa: The Rise की पूरी कहानी घूम रही थी, बस उसी बिजनेस के बॉस वाले कैरेक्टर में “पुष्पा टू” (Pushpa 2 Movie) के मेन विलेन को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। इसका संकेत “पुष्पा पार्ट वन” (Pushpa Part 1) में भी दिया गया था। जब पुष्पा सीनू गैंग से पंगा लेकर डायरेक्ट बिजनेस करने चेन्नई जाता है, और वहां छतरी के पीछे सिंडीकेट का बॉस चेहरा छुपा के खड़ा होता है। कौन है? कहां से आया? कुछ नहीं बताया गया, सब कुछ सीक्रेट है।
Pushpa Vs KGF, Allu Arjun and Rocking Start Yash
अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जो इस वक़्त इंडिया का सबसे पॉपुलर ब्रैंड बन गए हैं। अगर उनके विपरीत किसी एक्टर को लाना है, वो भी नेगेटिव कैरेक्टर में, तो फैसला बहुत सोच समझकर लेना पड़ेगा। फिलहाल “पुष्पा पार्ट टू” (Pushpa Part 2) के मेकर्स के पास दो ऑप्शन हैं। या तो बॉलीवुड के किसी बड़े एक्टर को पकड़ो, जिसका फैन बेस तगड़ा हो, और पुष्पा (Pushpa Movie) का कलेक्शन अपने आप डबल-ट्रिपल हो जाएगा। या फिर सबसे इंट्रस्टिंग किसी Pen India Actor को पकड़ो, जो पहले से ही पूरे मार्केट को कैप्चर कर चुके हैं।
इसमें दो नाम सबसे आगे हैं। पहले तो खुद प्रभास (Prabhas) हैं, जो काफी सारी फिल्मों में फंसे हुए हैं। साथ ही Telugu Vs Telugu को देखते हुए इसकी उम्मीद काफी कम लगती हैं। लेकिन दूसरा नाम है, उसके बारे में सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते है, रॉकिंग स्टार यश (Rocking Start Yash). Pen India के मामले में इनकी Movie KGF: Chapter 1 आज के टाइम पर नंबर वन पर बैठी हैं। इनकी फॉलोइंग और साथ में खतरनाक ऐटिट्यूड, जो पुष्पा को कांटे की टक्कर दे सकता है।
काफी इंट्रस्टिंग लड़ाई होगी जिसमे किसकी साइड लेनी है और किसकी नहीं, दर्शक पूरी तरह कन्फ्यूज हो जाएगी। मुझे नहीं लगता Pushpa Vs KGF से ज्यादा पैसा बनाने का पावर इंडियन सिनेमा में किसी और टॉपिक का हो सकता है। बॉक्स ऑफिस में आग लग जाएगी, इतना पैसा किसी ने देखा ही नहीं होगा आज तक।
Pushpa Part 2 Movie Bollywood Actors
Pushpa Part 2 Movie में एक नया विलेन आएगा, 100% ये बात कन्फर्म हो गई गयी है। फिल्म के मेकर्स बस नाम फाइनल करने वाले हैं, बजट की कोई दिक्कत है नहीं, क्योंकि पुष्पा का कलेक्शन (Pushpa Box Collection) बड़े बड़े प्रड्यूसर्स को पुष्पा भाग 2 (Pushpa Part 2) से जोड़ने को मजबूर कर देगा।
आप बताओ, बॉलिवुड वर्सेस पुष्पा (Bollywood Vs Pushpa) हुआ तो किसको देखना पसंद करोगे। मेरे लिए जो दो नाम हैं, वो हैं रितिक रोशन (Hrithik Roshan), जो पहले से ही विक्रम वेदा (Vikram Vedha Movie) में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। या फिर King of Bollywood, SRK (Shahrukh Khan) जिनका नेगेटिव साइड बाजीगर टू, रहीस, दर्शको को पागल कर देता है। नहीं तो फिर तीसरा और सबसे बेस्ट ऑप्शन “Pushpa Vs KGF”, The Ultimate Battle.
अगर ये हो गया तो कौन जीतेगा? कौन पिटेगा? सिर्फ इस सवाल के दम पर इंडियन सिनेमा का भूतकाल, वर्तमान, और भविष्य सबकुछ बदल जाएगा। चलो फटाफट कमेंट में बताओ आपकी नजर में Pushpa Part 2 Movie का मेन विलेन कौन होना चाहिए? कौन है वो बंदा जो पुष्पा को हराने का पावर रखता है? ऊपर वाले नामों में से कोई एक, या फिर कोई और जो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ मिलकर बाहुबली 2 (Baahubali 2) के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
यह भी पढ़े:
Zombivli Movie 2022 Full Hindi Dubbed Review
Badhaai Do Movie 2022 Rajkumar Rao, Bhumi Pednekar