Korean Movies इंडिया में कभी-कभी रिलीज होती है, और उनमें से ना के बराबर Best Korean Movies Hindi Dubbed में होती है। लेकिन कोई नहीं, आज की इस पोस्ट में हम कोरिया की बेहतरीन, एक से बढ़कर एक Top 7 Korean Movies Hindi Dubbed लाए हैं। जिनके कॉन्सेप्ट और स्टोरी लाइन इमेजिनेशन के परे होगा।
हम सभी जानते हैं Korean Movies Best होता है, या फिर सबसे बेस्ट से भी बेस्ट होता है। और खुशी की बात है की इस Best Korean Hindi Dubbed Movies से भी एक लेवल ऊपर कुछ मूवी के बारे में बताएंगे, जिन्हें हम Best Korean Hindi Dubbed Movies कहते हैं, जिसे आप कभी भी मिस मत करिएगा। तो चलिए दोस्तों, Best Korean Hindi Dubbed Movies की दुनिया में चला जाए।
1. The Target Korean Hindi Dubbed Movie
सबसे पहले वाली Korean Movie ने यह साबित कर दिया कि फैमिली ही सबसे इम्पोर्टेन्ट होती है। जब उन पर बात आती है तो सिर्फ तबाही होती है। कोरिया की तरफ से 2014 की एक्शन थ्रिलर के साथ The Target Movie। मूवी की स्टोरी एक जवान सर्जन, एक भाई, और एक अबनॉर्मल लड़के की है। कहानी का ट्विस्ट तब आता है जब उस डॉक्टर की प्रेग्नेंट वाइफ को किडनैप होने के बाद, उस अब नॉर्मल भाई को मार दिया जाता है।
उसके बाद से जो मूवी में ऐक्शन और तबाही होती है, वो देखकर मज़ा बहुत आता है। अगर आप भी Korean Action and Thriller Movies के फैन हैं, तो इस मूवी को जरूर देखिएगा। The Target Korean Movie Hindi Dubbed के साथ अवेलेबल है। Also Read: Top 10 Bollywood Upcoming Sequel Movies in 2022
2. War of the Arrow Korean Movie Hindi Dubbed
लिस्ट में दूसरी Korean Movie ने तो मेरा दिल ही जीत लिया। एक भाई अपनी बहन को बचाने के लिए पूरी सेना से लड़ जाता है। 2011 कि कोरिया के हिस्टोरिकल ऐक्शन के साथ, War of the Arrow Movie. मूवी की स्टोरी 16th सेंचुरी पर बेस्ड है। जब अपनी बहन की शादी के दिन ही उसे बेरहमी तरीके से किडनैप कर लिया जाता है, उसके बाद एक भाई अपनी बहन को बचाने के लिए सिर्फ अपने तीर और कमान से पूरी सेना से लड़ जाता है।
मूवी की स्टोरी लाइन कैरेक्टर की एक्टिंग और वो तीर-कमान के साथ वो बैटल वार, काफी अच्छी है। बस मूवी 11 साल पुरानी है, तो थोड़ा क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज करना होगा। लेकिन फिर भी मूवी के कॉन्सेप्ट अपने कैरेक्टर की एक्टिंग में कॉन्फिडेंस के लिए देखना तो बनता है। और खुशी की बात है इस Korean Movie Hindi Dubbed के साथ आप MX Player पर देख सकते हैं।
3. The Negotiation Korean Movie Hindi Dubbed
इस मूवी ने साबित कर दिया कि अगर परिवार पे बात आती है, तो कोई भी सटक जाता है। ज्यादा कुछ नहीं बताएंगे, नहीं तो Movie Spoiler निकल जाएगा। 2018 Korean Action and Thriller Movie The Negotiation Hindi Dubbed. इस मूवी को एक बार एक्सपीरियंस करके देखें। खुशी की बात ये है की Korean Movie Hindi Dubbed के साथ MX Player पर अवेलेबल है। इस मूवी को एक बार जरूर देखना चाहिए। Also Read: Moon Knight Marvel’s Series Explained in Hindi 2022
4. The Fabricated City Korean Movie Hindi Dubbed
यह Korean Movie फुल सेटिस्फेक्शन वाली है। बदला किसे कहते हैं, ये मूवी आपको अनुभव कराएगी। आपको 10 साल के लिए जेल भेज दिया जाए उस गुनाह के लिए जो आप किए ही ना हो, ये मूवी आपको अच्छी तरह से दिखाती है। 2017 की Superhit Korean Movie Crime Action के साथ The Fabricated City Movie।
मूवी की स्टोरी में दिखाया गया है की आप गेमिंग वाली दुनिया में एक टीम के कैप्टन हो। एक दिन अचानक से आपको 10 साल के लिए जेल भेज दिया जाय उस गुनाह के लिए जो आपने किया ही न हो। उसके बाद आपकी मां को मार दिया जाए, तो आप क्या करेंगे? ये मूवी आपको यह हाई लेवल में एक्सपीरियंस कराएगी। मूवी में आपको यही देखने को मिलेगा कि खुद को इनोसेंट साबित करने के लिए टीम बनाकर अपनी सारी ताकत लगा देता है।
और सबसे बड़ी बात, जब हीरो विलेन को उजागर करके कुत्ते की तरह मारता है, वो देखकर मजा बहुत आता है। इसमें कोई शक नहीं की मूवी को हर किसी को एक्सपीरियंस करनी चाहिए। और खुशी की बात है इस Korean Movie Hindi Dubbed को आप MX Player पर देख सकते हैं।
5. Hard It Korean Movie Hindi Dubbed
कोरिया की खतरनाक 2021 की ड्रामा थ्रिलर के साथ Hard It Movie। आप सोचिए अपनी फैमिली के साथ कहीं बाहर निकले है, और आपकी सीट के नीचे बम लगा हो, तो आप क्या कर सकते हैं? अगर आप सीट से उठे या गाड़ी से बाहर निकले, तो मिली सेकंड से भी कम में ये बम ब्लास्ट कर आपके चीथड़े-चीथड़े उड़ा देगी। ऐसे टाइम पे आपका दिमाग सुन्न पड़ जाएगा, आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा, और सच में, कैरेक्टर की एक्टिंग में इतना दम है कि चिंता, परेशानी, घबराहट, और डर आपको महसूस कराती है।
मूवी देखते वक्त आपकी धड़कन कि रफ्तार हमेशा टॉप पर रहेगी, और जब इसके पीछे का मास्टर माईंड, इसके पीछे का रहस्य पता चलता है, तो आपकी सोच बदल जाती है। हम को एक ही बात खटका कि पुलिस भी इसी फैमिली को दोषी समझ रही है। अपनी फैमिली के साथ ऐसा कौन करता है? बाकी मूवी को बेहिचक देखें। मूवी हिंदी में अवेलेबल है।
6. The Call Korean Movie Hindi Dubbed
Best Korean Hindi Dubbed Movies या कोरिया की इमेजिनेशन, और Netflix की क्वालिटी कंटेंट का कॉम्बिनेशन मिलता है तो The Call Korean Movie जैसी फिल्मे बनती है। सिर्फ मूवी नहीं मास्टरपीस मूवी बनती है। नेटफ्लिक्स की तरफ से 2020 की खतरनाक दिमाग घुमा देने वाली कॉन्सेप्ट के साथ The Call Korean Movie। इस फिल्म का खतरनाक कॉन्सेप्ट है जिसे Rotten Tomatoes जैसे प्लैटफॉर्म पर 100% की वोटिंग मिली है। ऐसी मूवी को एक बार जरूर देखिये।। The Call Korean Movie Netflix की आउटस्टैंडिंग Hindi Dubbed के साथ अवेलेबल है। Also Read: Ala Vaikunthapurramuloo Movie Hindi Dubbed 2022
7. The Battleship Island Korean Movie Hindi Dubbed
इस Korean Movie के बारे में क्या बताएं। सुपरहिट, आउटस्टैंडिंग, स्पीचलेस जैसे शब्द इसके लिए कम पड़ जाएंगे। जी हां, हम बात कर रहे है The battleship Island Movie की। इस मूवी की सबसे बड़ी खासियत है इसकी असली कहानी से इंस्पायर होना। कोरिया के 400 लोगों को बंदी बनाकर जापान के Hashima Island पर मजदूर बना के रखा जाता है। इन्हीं के बीच एक मसीहा उठ खड़ा होता है।
वो कहते हैं ना अपनी देश के प्रति वो देश भक्ति वाली फीलिंग काफी कमाल की होती है। अपने देश के लोगों को किसी और के देश से बचाकर लाना सिर्फ दो घंटे में ये मूवी आपको उस लेवल का एक्सपीरियंस करा देगी। अगर आप Korean Hindi Dubbed Movies के फैन हैं, और इस मूवी को अभी तक एक्सपीरियंस नहीं किया, तो आपने अभी कुछ नहीं किया। इस मूवी को देखने के लिए एक बार जरूर ट्राय करिएगा। खुशी की बात है इसे फ्री में आप Hindi dubbed के साथ आप MX player पर देख सकते हैं।
Top 7 Best Korean Movies Hindi Dubbed List 2022
दोस्तों आपको इन सभी Korean Movies Hindi Dubbed में से कोनसी मूवी पसंद आई है? और कोनसी मूवी को देखने वाले है? आपके ये विचार हमारे साथ कमेंट करके जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े:
Real Age of Bollywood Celebs According to 2022
Top 10 Upcoming Web Series and Movies on Netflix 2022