Top 10 Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed

Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed: आज मैं जिन वेब सीरीज के बारे में बात करने वाला हूं, वो सब वेब सीरिज देखने के बाद आप ये सोचने लग जाएंगे कि काश आपके साथ ये सब होता। क्योंकि आप ये वेब सीरीज की जादुई दुनिया में खो जाओगे। आज हम बात करने वाले हैं टॉप 10 मैजिक वेब सीरीज ऑन नेटफ्लिक्स इन हिंदी के बारे में। (Top 10 Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

ShadowHunters – Best Magic Web Series on Netflix

IMDb Rating: 6.6/10

शुरुआत करते है 2016 की वेब सीरीज “शैडो हंटर्स” (ShadowHunters Web Series) से। इस वेब सीरीज के अब तक चार सीजन्स है, और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हिंदी में देख सकते हैं। ये वेब सीरीज है क्लेरी फ्राय नाम की एक लड़की के बारे में जिसको अपने बर्थ डे पर ये पता चलता है कि वो कोई आम लड़की नहीं है, बल्कि वो एक एंजेल हाइब्रिड है, जिसको शैडो हंटर्स कहा जाता है। 

Source: YouTube

जिनका मकसद होता है डीमन से लड़ना। एक दिन जब उसकी मां किडनैप हो जाती है तो वो शैतानों से अंधेरी दुनिया में जंग छेड़ देती है। और उसका बेस्ट फ्रेंड सायमन उसकी मदद करता है उसकी मां को ढूंढने के लिए। तो क्या वो अपने इस मकसद में कामयाब होती है या नहीं। आपको तो वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। 

10 Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi

ये बहुत ही ज्यादा मजेदार वेब सीरीज है जहां पर आपको पूरी तरह स्टोरी में इनवेस्टेक और कनेक्टेड शुरुआत से हो जाते हैं। और साथ ही आपको बढ़िया स्टोरी टेलिंग और डाइरेक्शन भी देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज को 6.6/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

Fate: The Winx Saga – Best Magic Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 6.9/10

अगली वेब सीरीज है 2021 की सीरीज “फेट: द विन्स सागा” (Fate: The Winx Saga Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज का अब तक एक सीजन आ चुका है और आप वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। यह एक फैंटेसी ड्रामा वेब सीरीज है। 

Source: YouTube

कुछ फेरीज जो कि एक मैजिकल बोर्डिंग स्कूल में जाते हैं, जहां पर उनको अपने पॉवर्स पर काबू करने की तकनीक सिखाई जाती है। उनका ये काम इतना आसान नहीं होता क्योंकि उनको अपने राइवल्स का सामना करना होता है। और साथ ही जब ये फेरीज प्यार में पड़ जाते हैं, तो उनके साथ क्या होता है? 

आपको तो जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। इस वेब सीरीज को 6.9/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

Lock & Key – Best Magic Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.4/10

अब बात करने वाले है 2020 की वेब सीरीज “लॉक एंड की” (Lock & Key Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज का अब तक एक सीज़न आ चुका है और इसका सेकंड सीज़न बहुत ही जल्द आने वाला है। इस सीरिज को आप नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। यह एक फैंटेसी ड्रामा सीरीज है कुछ बच्चों के बारे में जिनके पिता की मौत हो जाती है। 

Source: YouTube

उनकी मौत के बाद वो बच्चे उनके घर पर चले जाते हैं, जिसका नाम होता है “द की हाउस”। जब वो बच्चे वहां पर जाते हैं तो उन्हें कुछ जादुई चाबियां मिलती है, जिसका इस्तेमाल करके वो दूसरी दुनिया में जा सकते हैं। उस घर में कुछ ऐसी बुरी शक्तियां मौजूद रहती हैं जो उन चाबियों को हड़पकर उन बच्चों को मारना चाहती है। 

Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed

तो आगे क्या होता है आपको जानने के लिए यह वेब सीरिज देखनी होगी। इस सीरीज को 7.4/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

Shadow And Bone – Best Magic Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.8/10

हमारी अगली वेब सीरीज है 2021 की एक फैंटेसी ड्रामा वेब सीरीज “शैडो एंड बोन” (Shadow and Bone Web Series) के बारे में। इस वेब सीरिज का अब तक एक सीजन आ चुका है और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। ये वेब सीरीज है अलीना नाम की एक कार्टोग्राफर के बारे में जो की रावका की आर्मी की एक मेम्बर रहती है। 

Source: YouTube

उसको ये पता चलता है कि उसके पास लाइट को समन करने की शक्तियां होती हैं। जब इसके बारे में रावका में बात फैल जाती है तो वहां के दो देशों के बीच बहुत सारा तनाव पैदा हो जाता है। यह वेब सीरिज आधारित है 2012 की दुनिया भर में बेस्ट सेलर “शैडो एंड बोन” के ऊपर। अलीना एक आखिरी उम्मीद बन जाती है इन देशों को बचाने के लिए अंधेरे की शक्तियों से। 

Top 15 Best Upcoming Bollywood Movies 2022

तो क्या वो अपने इस मकसद में कामयाब होती है या नहीं। आपको तो यह वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को 7.8/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

The Chilling Adventures Of Sabrina – Best Magic Web Series on Netflix

IMDb Rating: 7.6/10

हमारी अगली वेब सीरीज है 2018 की वेब सीरिज “द चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना” (The Chilling Adventures Of Sabrina Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज के कुल 4 सीज़न्स है और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। 

Source: YouTube

ये सीरिज है सबरीना नाम की एक लड़की के बारे में जो की एक आधी डायन रहती है। उसके 16th जन्मदिन पर उसे ये डिसाइड करना होता है कि वो एक आम जिन्दगी जिये अपने दोस्तों के साथ, या फिर अपनी नॉर्मल लाइफ को पीछे छोड़कर अंधेरी दुनिया में चली जाए। वो ऐसा कुछ कर देती है, जिसके कारण दोनों दुनिया बदलकर रह जाती है। 

आखिर वो ऐसा क्या है आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। इस वेब सीरिज को 7.6/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

Cursed – Best Magic Web Series on Netflix

IMDb Rating: 5.9/10

हमारी अगली वेब सीरीज है 2020 की एक एक्शन फेंटेसी वेब सीरीज “कर्सड” (Cursed Web Series) के बारे में। इस सीरिज का अब तक एक सीजन आ चुका है और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। यह सीरिज है निम्वे नाम की एक लड़की के बारे में जो कि फेकलैन को बिलॉन्ग करती है। एक रात उसको फेकलैन का लीडर चुना जाता है। 

Source: YouTube

निम्वे को ये फैसला पसंद नहीं होता, इसके कारण वो अपना शहर छोड़कर चली जाती है। जब वो अपने हारपर पर जाती है तो उसे पता चलता है कि शिप्‍स को आने में एक महीना लगेगा। इसी के चलते जब वो अपने शहर वापस आती है तो देखती है कि लाल कपड़े पहने हुए लोग उसके सारे क्लैन को मार रहे होते है। तो आखिर ये लोग है कौन, आपको तो वेब सीरीज में ही पता चलेगा। 

Top 8 Best IMDb Rating South Hindi Dubbed Movies

जब वो अपने शहर पहुंचती है तो निम्वे की मां उसे एक जादुई तलवार देती है और कहती है कि वो ये तलवार लेकर मर्लिन के पास चली जाए। तो आखिर मर्लिन है कौन और उसका निम्वे के साथ क्या ताल्लुक है और वो कैसे फेकलैन को बचाने में उनका साथ दे सकता है। आप को जानने के लिए यह वेब सीरिज देखनी होगी। 

इस वेब सीरिज को 5.9/10 IMDb की रेटिंग मिली है। और अगर मेरी माने तो इस वेब सीरिज की रेटिंग पर ना जाए, क्योंकि ये बहुत ही कमाल की और लाजवाब वेब सीरीज है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

Warrior Nun – Best Magic Web Series on Netflix

IMDb Rating: 6.9/10

हमारी अगली वेब सीरीज है 2020 की एक फेंटेसी ड्रामा वेब सीरीज “वॉरियर नन” (Warrior Nun Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज का अब तक एक सीजन आ चुका है। और यह वेब सीरीज आधारित है 1994 की कॉमिक्स “वॉरियर नन” के ऊपर। 

Source: YouTube

यह वेब सीरीज है एवा नाम की एक लड़की के बारे में जो कि मरने के बाद अचानक एक दिन फिरसे जिंदा हो जाती है। फिर से जिंदा होने के बाद उसके पास सुपरनैचुरल पावर्स आ जाते हैं। एवा को ये शक्तियां बुराई के खिलाफ इस्तेमाल करनी होंगी। तो क्या वो अपने इस मकसद में कामयाब होती है या नहीं। 

आपको तो यह वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। इस वेब सीरिज को 6.9/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

Sweet Tooth – Best Magic Web Series on Netflix

IMDb Rating: 8.2/10

हमारी अगली वेब सीरीज है 2021की वेब सीरीज “स्वीट टूथ” (Sweet Tooth Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज का अब तक एक सीजन आ चुका है और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। यह एक फैंटेसी ड्रामा सीरीज है जो सेटअप है पहली सर्वनाशकारी दुनिया में। 

Source: YouTube

जहां पर लगभग सभी लोग मर चुके हैं और जो कुछ भी लोग बचे है उनके बच्चे जब पैदा होते हैं तो वह आधे इंसान और आधे जानवर पैदा होते हैं। इस सीरीज का मुख्य किरदार है “गस”, जो कि आधा इंसान और आधा हिरण होता है। और वो अपनी मां की तलाश में कोलाराडो जाने का फैसला करता है। 

Top 10 Best Indian Web Series of 2021 (My List)

तो आगे जाकर उसके साथ क्या होता है। आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। यह वेब सीरीज आधारित है डीसी कॉमिक्स (DC Comics) के ऊपर, जो कि सबको बहुत ही ज्यादा पसंद है। इस वेब सीरिज को 8.2/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

The Order – Best Magic Web Series on Netflix

IMDb Rating: 6.8/10

हमारी अगली वेब सीरीज है 2019 की वेब सीरीज “द आर्डर” (The Order Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन्स आ चुके हैं और आप इस वेब सीरीज को  नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। ये सीरिज है जैक मॉर्टन नाम के एक टीनेजर के बारे में जिसको उसके पिता बचपन में ही छोड़कर चले जाते है। और उसकी मां की मौत हो जाती है। 

Source: YouTube

अपनी मां की मौत का जिम्मेदार वो अपने पिता को ही ठहराता है और उनसे बदला लेने के लिए बेलग्रेव यूनिवर्सिटी जॉइन कर लेता है। क्योंकि वहां पर एक सीक्रेट सोसाइटी चल रही होती है, जिसका नाम है “द हममैटिक आर्डर ऑफ ब्लू रोज़”। और उसका लीडर उसके पिता ही होते है। और ये सीक्रेट सोसाइटी जादू का इस्तमाल कर के अपने दुश्मनों, वुल्फ से लड़ रहे होते हैं। 

Top 5 Best 18+ Indian Adult Movies of Bollywood

अपने पिता से बदला लेने के चक्कर में जैक मॉर्टन अचानक एक वेयरवोल्फ बन जाता है। तो क्या वो ऐसा करते हुए अपने पिता से बदला ले सकता है या फिर उनके जादुई शक्तियों के सामने हार जाता है? आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। 

इस वेब सीरीज में आपको रोमांस, मैजिक और वेयरवोल्फ देखने को मिलेंगे। ये बहुत ही बड़ी मजेदार वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को 6.8/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

The Witcher – Best Magic Web Series on Netflix

IMDb Rating: 8.2/10

हमारी अगली वेब सीरीज है 2019 की एक एक्शन फैंटेसी वेब सीरीज “द विचर” (The Witcher Web Series) के बारे में। इस वेब सीरिज का अब तक एक सीजन आ चुका है और इसका सेकंड सीज़न बहुत ही जल्द आने वाला है। आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। 

https://www.youtube.com/watch?v=TJFVV2L8GKs
Source: YouTube

इस वेब सीरीज का मुख्य किरदार होता है “द विचर”, जो कि एक मॉन्स्टर हंटर होता है। उसकी डेस्टिनी में ये लिखा होता है कि वो एक लड़की को मिले और एक अजीबो-गरीब, बहुत पुरानी भविष्यवाणी को फुलफिल करें। यह वेब सीरिज आधारित है बहुत ही पॉपुलर नॉवेल और गेम, “द विचर” के ऊपर। इस वेब सीरिज में आपको बहुत ही बढ़िया ऐक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। 

Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed

इस वेब सीरीज की स्टोरी लाइन अलग अलग टाइमलाइन में चल रही होगी। इसके कारण आपको ये वेब सीरीज देखते समय थोड़ा ध्यान से इसको देखना होगा। इस वेब सीरीज को 8.2/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed)

Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed

तो दोस्तों ये थी हमारी टॉप 10 जादुई वेब सीरीज, जिन्हे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते है। आपको इनमे से कौन-कौन सी वेब सीरीज पसंद आई? और आप कौनसी वेब सीरीज देखने वाले है? हमें निचे कमेंट करके जरूर बताए।

यह भी पढ़े:

Best Upcoming Bollywood Movies 2023 List

Upcoming Movies 2022: इन फिल्मों में है एक से ज्यादा हीरो

Atharva Web Series: MS Dhoni Graphic Novel की पूरी जानकारी

Leave a Comment