दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Top 10 Highest Grossing Movies of Bollywood of all time, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्मे! तो चलिए जानते है की कौन सी Indian Highest Grossing Movies है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है।
10. Padmavati Movie Box Collection
दोस्तो दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली Bollywood Movies में हमारे पास दसवें नंबर पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बनाई हुई Movie Padmavati आती है जो कि साल 2018 में रिलीज हुई! इस फिल्म ने 83 Million Dollars का Box Office Collection किया था। इस फिल्म के एक्टर्स में शामिल थे Deepika Padukone, Shahid Kapoor और Ranveer Singh. Padmavati Movie में अलाउद्दीन खिलजी की जिन्दगी की लवस्टोरी को बैन किया गया था। ये फिल्म 30 Million Dollars की लागत से बनी थी! और Indian Film Industry की तारीखी महंगी तरीन फिल्मों में से एक थी।
ये एक्शन रोमांस और जंग से भरपूर एक मुकम्मल फिल्म थी। ये फिल्म बहुत ही कंट्रोवर्शियल फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में महारानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बारे में बहुत ही गलत बातें भी बताई गई थीं। इसी वजह से फिल्म के डायरेक्टर और ऐक्टर्स पर हमला भी किया गया और लोगों ने आकर सेट पर तोड़फोड़ भी की। ये फिल्म 83 Million Dollars कमाकर हमारी इस लिस्ट में नंबर टेन पर आती है! जो कि इंडियन करंसी में 1494 करोड़ रुपए बनते हैं।
9. Sanju Movie Box Office Collection
दोस्तों Highest Grossing Movies वाली Top 10 Indian Movies में हमारे पास नंबर 9 पर बॉलीवुड के दादा Sanjay Dutt की फेमस Sanju Movie आती है। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे! और ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। जैसा की आप सब जानते हैं कि संजय दत्त की जिंदगी के ऊपर बनी ये एक Biographic Movie थी। इस फिल्म की कास्ट में Ranbir Kapoor, Anushka Sharma, Manisha Koirala, Dia Mirza, और Sonam Kapoor शामिल हैं।
खासतौर पर फिल्म देखने वालों ने इस फिल्म में ऐक्टर Ranbir Kapoor की ऐक्टिंग को बहुत पसंद किया! क्योंकि ये फिल्म देखते हुए काफी जगह पर रणबीर कपूर सचमुच Sanjay Dutt दिखाई देते थे। हालांकि इन दोनों की किस्मत और शक्ल में काफी फर्क था! लेकिन इस फिल्म के लिए खास तौर पर Ranbir Kapoor ने काफी बॉडीबिल्डिंग की थी। ये फिल्म खास तौर पर Sanjay Dutt के लिए बहुत मायने रखती है! क्योंकि ये फिल्म इनकी पूरी जिंदगी की कहानी बयान करती है। ये फिल्म 84 Million Dollar कमाकर हमारी इस लिस्ट में नंबर 9 पर आती है! जो कि Indian Rupees के हिसाब से बनते है 1512 करोड़ रुपये!
8. Sultan Movie Box Office Collection
दोस्तों बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan अब किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं। इनके जितने भी फैंस भारत में मौजूद हैं, उससे कहीं ज्यादा फैन्स अब्रॉड में मौजूद हैं। हमारे पास नंबर 8 पर Salman Khan की फेमस Movie Sultan आती है! जिसने भारत के सुपर हीरो Salman Khan एक पहलवान के रूप में नजर आते हैं। ये फिल्म ऐक्शन, कॉमेडी, और रोमांस से खचाखच भरी पड़ी है। यह एक मुकम्मल Family Movie थी जिसको देखकर सभी लोग खूब हंसे! इस फिल्म के एक्टर्स में Salman Khan, Anushka Sharma, और Randeep Hooda शामिल थे।
फिल्म की कहानी एक ऐसे पहलवान के बारे में है जो कि पहले अपने प्यार को पाने के लिए एक बड़ा फेमस पहलवान बन जाता है! और रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर से रेस में री एंट्री मारता है। इस Movie की खास बात ये थी कि इसकी तैयारी के लिए सलमान खान ने ना सिर्फ बॉडी बिल्डिंग करके खुद को फिट किया, बल्कि उन्होंने पहलवानी भी सीखी। इस फिल्म को भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस Yashraj Films ने बनाया था। ये फिल्म 89 Million Dollars कमाकर हमारी इस लिस्ट में नंबर 8 पर आती है! जो कि Indian Rupees के हिसाब से बनते है 1602 करोड़ रुपये!
7. Baahubali: The Beginning Movie Box Office Collection
दोस्तों ये बात पूरी दुनिया जानती है कि भारत में जितना बिजनेस भारत की हिंदी फिल्में करती हैं, उससे कहीं ज्यादा बिजनेस यहां की South Indian Movies ने करना शुरू कर दिया है। हमारे पास 7th नंबर पर भी ऐसी Tamil Movie, Baahubali: The Beginning Movieआती है। याद रखिए कि Baahubali Movie की दो फिल्मों से एक फिल्म थी! ये फिल्म जबरदस्त जंग और रोमांस से भरपूर एक Epic, Fantasy, and Action Movie थी जिसके बनने में 26 Million Dollars लगे थे। इस फिल्म के ऐक्टर्स में Prabhas, Rana Daggubati, Tamanna Bhatia और Anushka Shetty शामिल थे।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे नौजवान के इर्द गिर्द घूमती है जो एक जालिम बादशाह को टक्कर देता है! और इस दौरान अपनी राजगद्दी बादशाह से वापस लेता है। इस फिल्म के जबर्दस्त ऐक्शन सीन्स को लोगों ने बहुत पसंद किया। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई! और इसको S.S Rajamouli ने डायरेक्ट किया। ये फिल्म 101 Million Dollars कमाकर हमारी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आती है! जो कि Indian Rupees के हिसाब से बनते है 1818 करोड़ रुपये!
6. Robot 2.0 Movie Box Office Collection
दोस्तों भारत की Tamil Movies Industry में मशहूर ऐक्टर Rajnikanth को वही मकाम हासिल है जो कि बॉलिवुड में Amitabh Bachchan को हासिल है। Indian Film Industry में Highest Grossing Movies में नंबर 6 पर हमारे पास एक तामिल फिल्म मौजूद है, जिसका नाम Robot 2.0 है। यह फिल्म फेमस भारतीय ऐक्टर Rajnikanth की एक सुपरहीरो फिल्म है! और इस ऐक्टर की बहुत सी फिल्मों की तरह ये भी एक Science Fiction Movie थी। इस फिल्म के लीड एक्टर्स में शामिल थे Rajnikanth, Akshay Kumar और Amy Jackson. ये फिल्म रजनीकांत की पुरानी Robot Movie का दूसरा पार्ट थी।
इसकी कहानी कुछ Scientist के बनाए गए Robots से रिलेटेड थी! जो कि दुनिया को खत्म करना चाहता था। ये फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में काफी फेमस रही! क्योंकि रजनीकांत के फैंस पूरी दुनिया में पाए जाते हैं। इस फिल्म को Lyca Productions कंपनी ने बनाया था। ये फिल्म 114 Million Dollars कमाकर हमारे इस लिस्ट में 6 नंबर पर आती है! जो की Indian Rupees के हिसाब से बनते है 2070 करोड़ रुपये!
5. PK Movie Box Office Collection
दोस्तों Top 10 Indian Movies की बात हो, और इसमें Amir Khan’s Movies ना आए, ये तो हो ही नहीं सकता। आमिर खान को बॉलीवुड का जीनियस भी कहा जाता है! हमारे पास नंबर 5 पर इनकी ही एक PK Movie आती है। PK एक हल्की फुल्की कॉमेडी और ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म के एक्टर्स में शामिल थे Amir Khan, Anushka Sharma, Sushant Singh Rajpoot और Sanjay Dutt. ये फिल्म इसलिए भी फेमस हुई कि यह कम बजट में बनाई गई फिल्म थी! और इसने काफी ज्यादा बिजनेस किया। इस फिल्म की कहानी आमिर खान के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है! जो कि Alian बनाया गया है, जो कि हमारी दुनिया में गुम हो गया है और वापसी के लिए अपना रिमोट ढूंढ रहा है! और पूरी दुनिया उसको उल्लू बना रही है।
ये फिल्म बहुत मजेदार थी और इसने आते ही सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम भी किए। ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई और इसको भी राजकुमार हिरानी ने बनाया था। फिल्म में ये दिखाया गया है कि कुछ लोग धर्म के नाम पर किस तरह दुनिया को लूट रहे हैं। ये फिल्म 120 Million Dollars कमाकर हमारी लिस्ट में नंबर 5 पर आती है! जो कि Indian Rupees के साहब से बनते हैं 2160 करोड़ रुपये।
ये भी पढ़े: 14 Bollywood Couples जिनकी शादी 2022 में होने वाली है
4. Secret Superstar Movie Box Office Collection
दोस्तों हमारे पास नंबर 4 पर Secret Superstar नामी एक और फिल्म आती है! जो कि हमारी लिस्ट पर मौजूद दूसरी आमिर खान की फिल्म है। ये फिल्म भी आमिर खान की दूसरी फिल्मों की तरह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। ये फिल्म ऐक्टर आमिर खान के दिलो दिमाग में जन्मा एक आइडिया थी! और इसी के लिए ये इतनी ज्यादा कामयाब और जबरदस्त साबित हुई थी कि आमिर खान की बाकी फिल्मों की तरह इसकी कहानी बिल्कुल अलग थी। इस फिल्म के ऐक्टर्स में Zaira Wasim, Amir Khan और Meher Vij शामिल थीं।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी गरीब मुसलमान की लड़की के बारे में है जो कि बहुत ही अच्छी आवाज रखती है और ऐक्ट्रेस बनना चाहती है! मगर गरीबी और उसका सख्त बाप उसके सामने आ जाता है। इस Movie में खासतौर पर यंग ऐक्ट्रेस Zaira Wasim की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है और इनको फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। ये फिल्म आमिर खान की अब तक की मेहनत का नतीजा थी। ये फिल्म 150 Million Dollars कमाकर नंबर 4 पर आती है! जो कि इंडियन रुपए के हिसाब से बनते है 2790 करोड़ रुपये!
3. Bajrangi Bhaijaan Movie Box Office Collection
दोस्तों हमारी इस लिस्ट में नंबर 3 पर आती है Salman Khan की एक जबरदस्त फिल्म Bajrangi Bhaijaan. जो की एक कॉमेडी फिल्म है जो की बड़े बड़े लोगों को हंसा भी देती है और रुला भी देती है। इस फिल्म को बनाने वाला कोई और नहीं, बल्कि Salman Khan का अपना प्रोडक्शन हाउस Salman Khan Productions है। इस फिल्म की कास्ट में Salman Khan, Kareena Kapoor, Nawazuddin Siddiqui और Harshali Malhotra शामिल हैं! ये फिल्म 200 करोड़ की लागत से बनी थी।
इसकी कहानी में दिखाया जाता है कि एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची रास्ता भटक कर भारत पहुंच जाती है! और बजरंगी भाईजान, यानी की सलमान खान उसको वापस पाकिस्तान पहुंचाने का ठान लेते हैं। सलमान खान की तमाम फिल्मों की तरह ये फिल्म कंप्लीट कॉमेडी फिल्म थी! जिसमें एक्स्ट्रा रोमैंस भी था। इस Movie की खास बात ये है कि ये फिल्म इंडिया और पाकिस्तान दोनों में फेमस हुई थी! क्योंकि अपनों को मिलाना सभी को अच्छा लगता है। ये फिल्म 107 Million Dollars कमाकर हमारी इस लिस्ट में नंबर 3 पर आती है! जो कि Indian Rupees के हिसाब से बनते है 2880 करोड़ रुपये!
2. Bahubali: The Conclusion Movie Box Office Collection
दोस्तों बॉलीवुड की तारीख में Top Highest Grossing Movies में दूसरे नंबर पर आने का अहसास Baahubali Movie Series की दूसरी Baahubali 2 Movie को जाता है। ये फिल्म पहले हिस्से की तरह ही जबरदस्त ऐक्शन फिल्म थी! और इसकी कास्ट में Prabhas, Rana Daggubati, Anushka Shetty और Tamanna Bhatia शामिल थे। ये फिल्म भी एक एपिक इंडियन ऐक्शन फिल्म थी! और इसने पहले ही दिन अपने पैसे कमाने के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। खासतौर पर इस फिल्म ने फेमस Sholay Movie का पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा जब इस फिल्म के पहले ही दिन 100 Million Tickets के 10 करोड़ टिकट बिके थे।
इस फिल्म की कहानी में बाहुबली का बेटा वापस आकर अपने बाप के कातिल को मार डालता है। ये फिल्म दरअसल Baahubali Movie Series का खात्मा थी! और इसलिए काफी अर्से से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इस Movie को बनाने में 300 करोड़ की लागत आई थी और ये फिल्म 207 Million Dollars कमाकर हमारी इस लिस्ट में नंबर 2 पर आती है ! जो की इंडियन रुपये के हिसाब से बनते है 4680 करोड रुपये!
1. Dangal Movie Box Office Collection
आमिर खान की बाकी फिल्मो की तरह Dangal Movie भी थोडा हटके थी! जिसका सबूत ये है कि इस फिल्म ने पैसा कमाने के सारे रेकार्ड्स तोड डाले! ये फिल्म और ऐसी दुसरी फिल्मे इस बात का सबूत है कि आमिर खान को मिस्ट्र पर्फेक्निस्ट क्यु कहा जाता है! Dangal Movie मे आमिर खान एक रिटायर्ड रेस्लर के रूप मे दिखाया गया है! जो अपनी 4 बेटियो को रेस्लिग सिखाकर चेम्पियन बनाना चाह्ते है! Dangal Movie मे Amir Khan, Sakshi Tanwar, Fatima Sana Shaikh, Zaira Wasim और Sanya Malhotra शामिल है!
इस फिल्म का बजट सिर्फ 100 करोड रुपय था ! इस फिल्म की कहानी हमे सिखाती है कि इंसान को कभी भी हिम्मत नही हारनी चाहिए! और हर रोज मेहनत करनी चाहिए! ये फिल्म दोस्तो 270 Million Dollars कमाकर हमारी इस लिस्ट मे नम्बर 1 पर आती है! जो कि इडियन रुपये के हिसाब से बनते है 5220 करोड रुपये !
तो दोस्तो ये थी Top 10 Highest Grossing Movies of Bollywood! आपको इनमे से कोनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है निचे कॉमेंट करके जरूर बताए!
These data are researched from the Internet and may vary with Different Websites.