दोस्तो बात जब फुटबॉल की हो तो जो हमें सबसे पहले नाम याद आता है, वह है Cristiano Ronaldo और Lionel Messi का। फुटबॉल की दुनिया में, दोनों Football Players में से कौन सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है, यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है। इसके साथ ही दोनों सिर्फ शानदार प्लेयर ही नहीं, बल्कि Richest Players in the World भी हैं! और दोनों ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते एक दूसरे को Cars Collection में कड़ी टक्कर देते हैं।
वैसे आप उनके फैन हैं तो आप जानते ही होंगे कि ये दोनों ही प्लेयर्स फुटबॉल के साथ साथ कार लवर भी हैं। Cristiano Ronaldo और Lionel Messi, दोनों के पास एक से एक लग्जरी कार का बेहतरीन कलेक्शन भी मौजूद है। तो चलिये दोस्तो आज आपको इनके इस लग्जरी शौक से रूबरू करवाते हैं, और बताते हैं कि कैसी है Lionel Messi और Cristiano Ronaldo की लग्जरी लाइफस्टाइल।
1. Luxury Lifestyle of Ronaldo and Messi
Lionel Messi’s Luxury House
दोस्तो सबसे पहले हम आपको इन दोनों खिलाड़ियों के लग्जरी हाउस के बारे में बताएंगे! तो पहले बात करते हैं Lionel Messi’s Luxury House के बारे में! तो ये तो हम जानते हैं कि Lionel Messi अर्जेंटीना के खिलाड़ी हैं! और वो अपनी पूरी लाइफ Barcelona Club के लिए खेलते रहे हैं। मगर हाल ही में उनका Barcelona Club के साथ कंट्रैक्ट खत्म हो गया है। आपको बता दें कि मैसी बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले थोड़ी साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। कई सालों से बार्सिलोना क्लब के साथ जुड़े रहने की वजह से Lionel Messi ने स्पेन में अपना घर और बिजनेस बनाया हुआ है। बार्सिलोना की Castelldefels में Lionel Messi का घर बहुत ही सुन्दर है।
यहां तक कि ये एरिया पूरे तरीके से “No Flying Zone” में भी शामिल है। इनके घर में छोटी सी फुटबॉल पिच, स्विमिंग पूल, इंडोर जिम, और बच्चों के लिए प्लेग्राउंड भी मौजूद है। इस घर के सामने ही Cobalt Blue Mediterranean Sea का नजारा भी देख सकते हैं। इस स्पेशल Sea View वाले घर की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है।
Cristiano Ronaldo’s Luxury House
अब ये तो हुई Lionel Messi’s House की बात! अब आपको बताते है Cristiano Ronaldo’s House के बारे में! Cristiano Ronaldo के पास वैसे तो बहुत से घर है, पर वो अपने जिस घर की वजह से अब तक सुर्खियों में रहते हैं, वो पुर्तगाल और स्पेन की राजधानी मैड्रिड में बना हुआ है। Ronaldo का मैड्रिड वाला घर लगभग 8600 फुट के एरिया में बनाया हुआ है। इस आलीशान घर में रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड और चार बच्चों के साथ रहते हैं! Cristiano Ronaldo के इस Menson में फुटबॉल पिच, स्विमिंग पूल से लेकर और कई तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं।
इसके अलावा उनका पुर्तगाल वाला अपार्टमेंट भी किसी महल से कम नहीं है। ये अपार्टमेंट 3100 Square Feet में बनाया हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि ये अपार्टमेंट पुर्तगाल का सबसे महंगा अपार्टमेंट है। इसे खरीदने के लिए और भी अरबपति लगे हुए थे। लेकिन आखिर में Cristiano Ronaldo ने इसे हासिल कर लिया। Cristiano Ronaldo के अपार्टमेंट की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए है, जिसमें सबकुछ मौजूद है। किसी आम इंसान के लिए इतना पैसा अफोर्ड करना वाकई में चैलेंज है।
2. Ronaldo and Messi’s Private Jet
Private Jet of Lionel Messi
अब हम आपको बताते है इन खिलाडियो की लग्जरी लाइफस्टाइल में कौन कौन से प्राइवेट जेट शामिल है। अगर हम Lionel Messi की बात करें, तो उनके पास जो Private Jet है, उसकी कीमत लगभग एक अरब रुपय से भी ज्यादा बताई जाती है। इसकेसाथ ही उन्होंने अपने प्राइवेट जेट के पीछे 10 नंबर भी लिखवाया हुआ है, जो कि उनका जर्सी नंबर भी है! और साथ ही उस जेट पर उनकी पत्नी और उनके बच्चों का नाम भी लिखा हुआ है।
इस लग्जरी प्राइवेट जेट पर कई स्पेशल फीचर्स मौजूद है! जिसमें आलीशान बैडरूम, बाथरूम, और साथ ही 15 से 16 लोगों के बैठने की सुविधा भी मौजूद है। साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि इस जेट में ऐसी भी कुछ कुर्सियां हैं जिन्हें फोल्ड करके उनका बेड भी बनाया जा सकता है। हालांकि Lionel Messi ने ये जेट खरीदा नहीं है, बल्कि लीज पर लिया हुआ है।
Private Jet of Cristiano Ronaldo
अब हम आपको बताते है Cristiano Ronaldo’s Private Jet के बारे में। पुर्तगाल के इस खिलाड़ी के पास Gulfstream G600 Jet है! जिसकी कीमत करीब 280 करोड़ रुपए है। इस जेट को उन्होने अपनी पसंद के अनुसार मॉडिफाई करवाया है। Cristiano Ronaldo इस जेट का ज्यादातर इस्तेमाल अपने परिवार के साथ ट्रैवल करने के लिए करते हैं।
3. Cars Collections of Ronaldo and Messi
ये तो हमने आपको बताया है कि हमारे इस लिस्ट में शामिल दोनों ही खिलाड़ी, Lionel Messi और Cristiano Ronaldo कार लवर हैं। दोनों के पास एक से बढ़कर एक कार देखने को मिल जाएगी। दोनों ही खिलाड़ी कार के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। चलिए जानते हैं आखिर ये खिलाड़ी अपने शोरूम में किस तरह की कारें रखते हैं।
Cars Collection of Lionel Messi
सबसे पहले जानते हैं Lionel Messi’s Cars Collection के बारे में! Audi Car कंपनी लंबे समय से बार्सिलोना पर स्पॉन्सर करती आई है। ऐसे में Lionel Messi के पास Audi R6 , Audi Q7, और Audi A7 मॉडल है। इसके अलावा उनके पास Audi R8, और Audi V10 Spyder भी है। अब Audi के बाद नंबर आता है स्पोर्ट्स कार का!
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता Pagani Car का, जो कि बाकी Sports Cars को अपने लुक और परफॉर्मेंस के दम पर हमेशा पीछे छोड़ देती है। Lionel Messi के पास इस कार का Zonda Tricolore Model है! जो कि इस कार की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। इसके साथ उनके गैरेज में एक और नायाब हीरा है। वो है Mercedes SLS AMG.
ये भी पढ़े: Top 10 बॉलीवुड की Highest Grossing Movies
Lionel Messi ने एक बार नीलामी में एक कार खरीदी थी, जिसकी कीमत थी 36 Million Dollars. और सिर्फ इतना ही नहीं, उस कार को नीलामी में खरीदने के लिए जो दूसरे नंबर के प्लेयर थे, वो कोई और नहीं, बल्कि Cristiano Ronaldo ही थे! और वो कार थी Ferrari 335S Spider Scaglietti.
इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में Ferrari F430 Spider, Bridgestone, Land Rover, Range Rover, Sports Cadillac, Vogue Car जैसी कारें शामिल हैं। ये तो हुई Lionel Messi’s Cars Collection की बात!
Cars Collection of Cristiano Ronaldo
अब हम आपको बताते हैें आखिरकार Cristiano Ronaldo के गैरेज में कौन कौन सी गाड़ियां शामिल हैं। Cristiano Ronaldo भी किसी से कम नहीं है। उन्हें भी Cars का बहुत शौक है! और वो अपने कार कलेक्शन में मैसी को पूरी टक्कर देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि Cristiano Ronaldo ने कुछ समय पहले ही दुनिया की सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire Car खरीदी थी! जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपए है। Cristiano Ronaldo को फुटबॉल के बाद, हाई स्पीड लग्जरी कारों का बेहद शौक है।
उनके पास एक दो नहीं, बल्कि 20 से अधिक हाईस्पीड लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं! जिनमें लगभग 21 करोड़ की Lamborghini LP 700-4 है! जो उन्होंने 2012 में अपने बर्थडे पर खरीदी थी। इसके बाद 2016 में FIFA World Cup में अपना पहला मैच जीतने के बाद उन्होंने 12 करोड़ रुपये की Bugatti Veyron अपने कलेक्शन में शामिल की थी!
ये भी पढ़े: 14 Bollywood Couples जिनकी शादी 2022 में होने वाली है
फिर 70 लाख की BMW और लगभग एक करोड़ की Bentley Continental GT, 37 लाख की Mercedes Benz C Class, 46 लाख की Porsche Ferrari, Audi और न जाने कितनी और गाड़ियों को अपने कलेक्शन में शामिल किया है। Cristiano Ronaldo ने इसके अलावा भी कई सारी चीजें है जो अपने लाईफस्टाईल में शामिल है, जो उन्हें लग्जरी बनाती है। Cristiano Ronaldo के पास Gold iPhone और हीरे से सजी हुई घड़ी भी है! और इसके अलावा इन दोनों ने बहुत से लग्जीरियस होटल्स में भी इन्वेस्ट कर रखा है।
तो दोस्तो, ये थी Cristiano Ronaldo and Lionel Messi’s Lifestyle and Cars Collection. आपको इनमे से किसका लाइफस्टाइल ज्यादा लग्जरी लगा? हमें नीचे कमेंट करके बताये।