New South Movies Hindi Dubbed: दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है हिंदी डब साउथ की फिल्में, जो 2022 में रिलीज़ हुई है। और इस लिस्ट में केवल वहीँ फिल्मे शामिल है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस से लेकर लोगों के दिलों पर भी राज किया है। (New South Movies Hindi Dubbed)
तो साउथ की बेहतरीन फिल्मों को जानने के लिए तैयार हो जाए। हम साथ ही इन फिल्मों की स्टोरीलाइन और आईएमडीबी रेटिंग भी जानने वालें है। तो चलिए शुरुआत करते है 2022 में रिलीज़ होने वाली साउथ की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों के बारे में। लिस्ट में बताई गई सभी फिल्मों आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5, या फिर डिज्नी+ हॉटस्टार के ऑफिसियल प्लेटफार्म पर मिल जाएँगी। (New South Movies Hindi Dubbed 2022)
1. Valimai (वालीमै)
IMDb Rating: 7.2/10
हमारी लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर है साउथ की सबसे बेहतरीन फिल्म “वालीमै”। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 2022 में तमिल भाषा के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का बजट Rs.150 करोड़ था जो इसकी पूरी तरह से पुष्टि करता है। इस फिल्म में आपको लीड रोल में दिखेंगे अजीथ कुमार।
इस फिल्म में दिखाया गया है एक अर्जुन नाम के पुलिस ऑफिसर को जो एक बाइक गैंग के लोगों को पकड़ने के मिसन पर होता है। क्योंकि वह बाइक गैंग चोरी और लोगों का खून करती है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है एच. विनोथ ने। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 7.2 की रेटिंग दी गई है।
Also Read: Top 5 Netflix Hindi Dubbed Web Series 2022
2. Khiladi (खिलाडी)
IMDb Rating: 5.6/10
हमारी लिस्ट में दूसरे स्थान पर है साउथ की सबसे बेहतरीन फिल्म “खिलाडी”। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 2022 में तेलुगु भाषा के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ Rs.60 करोड़ था जो इस फिल्म की पूरी तरह से पुष्टि करता है। इस फिल्म में आपको लीड रोल में दिखेंगे रवि तेजा और मीनाक्षी चौधरी।
हालाँकि इस फिल्म को लोगों की तरफ से इतने अच्छे रिव्यु नहीं मिल रहे। क्रिटिक्स ने फिल्म के डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले को खराब बताया है। लेकिन बावजूद इसके, लोग रवि तेजा की एक्टिंग और परफॉरमेंस को काफी बेहतरीन बता रहे है।
Also Read: Top 10 Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रमेश वर्मा ने। इस फिल्म को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 5.6 की रेटिंग दी गई है। (New South Movies Hindi Dubbed 2022)
3. Bheemla Nayak (भीमला नायक)
IMDb Rating: 7.6/10
हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर है साउथ की सबसे बेहतरीन फिल्म “भीमला नायक”। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो 2022 में तेलुगु भाषा के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ Rs.70 करोड़ था जो इस फिल्म की पूरी तरह से पुष्टि करता है। इस फिल्म में आपको लीड रोल में दिखेंगे पवन कल्याण और राणा दग्गुबती।
इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इस फिल्म में एक रिटायर्ड और एक हवलदार के बीच हुई घटना के ऊपर आधारित है। फिल्म में बहुत ही दमदार एक्शन सीन दिखाय गए है, जिससे फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी बहुत अच्छी लग रही है।
Also Read: 10 Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सागर के चंद्र ने, और प्रोड्यूस किया है एस नागा वामसी ने। इस फिल्म को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 7.6 की रेटिंग दी गई है। (New South Movies Hindi Dubbed)
4. Radhe Shyam (राधे श्याम)
IMDb Rating: 6.9/10
हमारी लिस्ट में चौथे स्थान पर है साउथ की सबसे बेहतरीन फिल्म “राधे श्याम”। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 2022 में तेलुगु और तमिल भाषा के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ Rs.350 करोड़ था जो इस फिल्म की पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। इस फिल्म में आपको लीड रोल में दिखेंगे प्रभास और पूजा हेगड़े।
इस फिल्म में दिखाया गया है की विक्रम आदित्य (प्रभास) एक हस्तरेखा शास्त्री होते है जो लोगों का हाथ देखकर उनके भविष्य के बारे में बताते है। लेकिन उन्हें अपने हाथ में प्यार की रेखा नहीं दिखती। और उसे लगता है की वह कभी प्यार नहीं कर सकता। इस फिल्म को इसके बजट के आधे हिस्से की ही कमाई हुई। क्योंकि लोगों ने इस फिल्म को पसंद नहीं किया।
Also Read: Top 10 Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है राधा कृष्ण कुमार ने, और प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार ने। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 6.9 की रेटिंग दी गई है। (New South Movies Hindi Dubbed 2022)
5. Etharkkum Thunindhavan (ईथारककुम थुनीन्दवां)
IMDb Rating: 7.4/10
हमारी लिस्ट में पांचवे स्थान पर है साउथ की सबसे बेहतरीन फिल्म “ईथारककुम थुनीन्दवां”। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 2022 में तमिल भाषा में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म अभी हिंदी में अवेलेबल नहीं है। इस फिल्म का बजट सिर्फ Rs.75 करोड़ था जो इस फिल्म की पूरी तरह से पुष्टि करता है। इस फिल्म में आपको लीड रोल में दिखेंगे सूर्या और प्रियंका अरुल मोहन।
इस फिल्म में हमारी आज की न्यायिक सिस्टम को दिखाया गया है। जब न्याय पाने के सारे रास्ते बंद हो जाते है तो सूर्या कानून को अपने हाथों में ले लेता है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसी फिल्में आजकल बहुत कम बनती है।
Also Read: 10 Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है पंदिराज ने, और प्रोड्यूस किया है कालाणीठी मरण ने। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 7.4 की रेटिंग दी गई है। (New South Movies Hindi Dubbed)
6. Aaraattu (आराट्टू)
IMDb Rating: 5.9/10
हमारी लिस्ट में छठे स्थान पर है साउथ की सबसे बेहतरीन फिल्म “आराट्टू”। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो 2022 में मलयालम भाषा के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ Rs.18 करोड़ था जो इस फिल्म की पूरी तरह से पुष्टि करता है। इस फिल्म में आपको लीड रोल में दिखेंगे मोहनलाल।
इस फिल्म में दिखाया गया है गाँव वाले लोगों की जिंदगी को। उनकी खेती की जमीन को एक व्यापारी और अमीर आदमी धोके से ले लेता है अवैध तरीके से। लोगों ने फिल्म को पसंद किया। फिल्म ने रिलीज़ के तीन दिन बाद ही अपने बजट को पूरा कर दिया।
Also Read: Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है बी. उन्नीकृष्णन ने, और प्रोड्यूस भी किया है बी. उन्नीकृष्णन ने। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 5.9 की रेटिंग दी गई है। (New South Movies Hindi Dubbed 2022)
7. Beast (RAW) (बीस्ट)
IMDb Rating: 7.1/10
हमारी लिस्ट में सांतवे स्थान पर है साउथ की सबसे बेहतरीन फिल्म “बीस्ट” (रॉ)। यह एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है जो 2022 में तमिल भाषा के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का बजट Rs.150 करोड़ था जो इस फिल्म की कुछ हद तक पुष्टि करता है। इस फिल्म में आपको लीड रोल में दिखेंगे थलापति विजय और पूजा हेगड़े।
इस फिल्म में एक्शन सीन काफी अच्छे दिखाए गए हैं। और थलापति विजय की एक्टिंग भी काफी मजेदार और बेहतरीन है। लेकिन कई जगहों पर ऐसी सीन है जिन्हे देखकर लगता है की कुछ ज्यादा ही एक्टिंग की गई है। फिल्म में विजय एक रॉ एजेंट होते है। और पकिस्तान के कुछ आतंकवादी मॉल में लोगो को बंदी बना लेते है। और विजय उन सबको बचाता है। (New South Movies Hindi Dubbed)
Also Read: Top 8 Best IMDb Rating South Hindi Dubbed Movies
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नेल्सन दिलीपकुमार ने, और प्रोड्यूस किया है कलनीठि मारन ने। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते है। हालाँकि इस समय यह उपलब्ध नहीं है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 7.1 की रेटिंग दी गई है। (New South Movies Hindi Dubbed 2022)
Top 7 Best New South Movies Hindi Dubbed 2022
तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई साउथ की बेहतरीन हिंदी डब फिल्मों की लिस्ट पसंद आई होगी। आपने इनमे से कौनसी फिल्में देखीं है? या कौनसी फिल्में देखने वाले है? हमें कमेंट करके जरूर बताए। (New South Movies Hindi Dubbed 2022)
यह भी देखें:
Top 25 Best Bollywood Romantic Movies (HINDI)
Top 5 Best 18+ Indian Adult Movies of Bollywood
Agar koi movie hindi dubbed nhi hai. To vo kyu dikha rahe ho
Thanks, Btane ke liye! Hum Editor Desk ko Contact Krenge!