Top 10 Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi

Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi: दोस्तों आज हम बात करने वाले है सबसे अच्छी 10 मिस्ट्री वेब सीरीज के बारे में जो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हिंदी में उपलब्ध है। अगर आपको मिस्ट्री वेब सीरीज (Mystery Web Series) पसंद है और देखना चाहते है सबसे अच्छी मिस्ट्री वेब सीरीज, तो हमने आपके लिए तैयार की है 10 मिस्ट्री वेब सीरीज जो नेटफ्लिक्स पर फ्री में अवेलेबल है। और हमने साथ ही सभी वेब सीरीज की IMDb रेटिंग के बारे में भी बताया है। तो चलिए जानते है आपके लिए बनी नेटफ्लिक्स की मिस्ट्री वेब सीरीज। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi)

The Irregulars – Mystery Web Series on Netflix

IMDb Rating: 6.0/10

शुरुआत करते है हम 2021 की मिस्ट्री ड्रामा वेब सीरीज “द इर्रेगुलर्स” (The Irregulars Web Series) से। इस वेब सीरीज का अब तक एक सीजन आ चुका है और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं। इस वेब सीरीज की कहानी आधारित है 18वीं सदी में जहां पर लंडन के बेकर स्ट्रीट में रह रहे कुछ टीनेजर्स की जिंदगी एकदम बदलकर रह जाती है। 

10 Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022

जब डॉक्टर वाटसन और उनका मिस्टीरियस बिजनस पार्टनर उन टीनेजर्स को लंडन में हो रहे सुपरनैचुरल क्राइम को सॉल्व करने की जिम्मेदारी दे देता है। तो आगे उनके साथ क्या होता है और किन किन मुश्किलों का सामना करते हैं। आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। इस वेब सीरीज को 6.0/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi) 

Brand New Cherry Flavour – Mystery Web Series on Netflix

IMDb Rating: 7.2/10

दूसरे नंबर पर आती है 2021 की हॉरर मिस्ट्री वेब सीरीज “ब्रांड न्यू चेरी फ्लेवर” (Brand New Cherry Flavour Web Series) के बारे में। यह वेब सीरीज आधारित है 1996 नॉवेल के ऊपर। और ये एक लिमिटेड सीरीज है। यानी कि इसका मतलब ये है कि वेब सीरीज की कहानी को पहले सीजन में ही कंप्लीट कर दिया गया है। और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं। 

Top 10 Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed

इस वेब सीरीज में दिखाया गया है 1990’s में जहां पर लीसा नाम की एक लड़की की स्टोरी हमें दिखाई गई है। लीसा एक फिल्ममेकर है और अपना सपना पूरा करने के लिए वह हॉलीवुड चली जाती है। हॉलीवुड जाने के बाद उसका यह सपना एक डरावना ख्वाब बन कर रह जाता है, क्योंकि जब प्रड्यूसर उसको धोखा देता है, तो लीसा बदला लेने के लिए कुछ ऐसा कर देती है जो कि आप सोच भी नहीं सकते। इस वेब सीरीज को 7.2/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi) 

The A-List – Mystery Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 5.5/10

तीसरे नंबर पर हम बात करने वाले है 2018 की ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज “द ए-लिस्ट” (The A-List Web Series) के बारे में। इस वेब सीरिज के अब तक दो सीजन्स आ चुके हैं और आप नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज को हिंदी में भी देख सकते हैं। यह वेब सीरीज है मिया नाम की लड़की के बारे में जो कि अपने समर कैम्प में एक आइलैंड पर जाती है। 

10 Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi

वहां पर जाने के बाद उसकी जिंदगी एकदम बदल कर रह जाती है। जब उसकी मुलाकात एक मिस्टीरियस लड़की एम्बर से होती है। साथ ही उसे ये पता चलता है कि उस आइलैंड पर मिथ नाम की एक लड़की का मर्डर भी हो चुका है। तो क्या मिया और उसके दोस्त उस आइलैंड से वापस आ सकते है भी या नहीं। 

आपको यह जानने के लिए इस वेब सीरीज को देखना होगा। इस वेब सीरीज को 5.5/10 IMDb की रेटिंग मिली है। मेरे हिसाब से आपको इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग पर ध्यान नहीं देना चाहिए। क्योंकि यह वेब सीरीज बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है। आपको इसे देखना चाहिए। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi) 

Clickbait – Mystery Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.2/10

नंबर चार पर हम बात करने वाले है 2021 की वेब सीरीज “क्लिकबेट” (Clickbait Web Series) के बारे में। यह वेब सीरीज एक मिस्ट्री थ्रिलर है जिसका अब तक एक सीजन आ चुका है और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि निक ब्रूवर नाम के एक आदमी को किडनैप करके उसके वीडियो को ऑनलाइन अपलोड किया जाता है, जिसके 5 मिलियन व्यूज होने के बाद उसको मार दिया जाएगा। 

Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed

तो क्या निक इनोसेंट है या फिर वो गुनहगार है। आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। शहर के सभी डिटेक्टिव और उसके फैमिली मेम्बर्स ये जानने की बहुत कोशिश करते हैं कि इसके पीछे आखिर किसका हाथ है। और उनके पास सिर्फ 48 घंटे ही रहते हैं। इस वेब सीरिज की शुरुआत बड़े ही अच्छे तरीके से होती है, जहां पर पूरी तरह स्टोरी और कैरेक्टर्स में इनवेस्टमेंट आपका बहुत ज्यादा बन जाता है। 

Source: YouTube

जैसे जैसे वेब सीरीज आगे बढ़ती है और कैरेक्टर्स की पीछे की स्टोरी हमें दिखाई जाती है तो थोड़े बहुत सीन्स हमें स्लो जरूर लगेंगे। पर कुल मिलकर यह एक अच्छी वेब सीरीज है जहां पर आपके मन में ये सवाल शुरुआत से ही बैठ जाएगा कि क्या वो गुनहगार है या फिर इनोसेंट। आपको इसका जवाब वेब सीरीज को देखकर ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को 7.2/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi) 

The Innocent – Mystery Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.9/10

पांचवें नंबर पर हम बात करने वाले है 2020 की एक क्राइम थ्रिलर सस्पेंस वेब सीरीज “द इनोसेंट” (The Innocent Web Series) के बारे में। इस वेब सीरिज का अब तक एक सीजन आ चुका है और आप इस वेब सीरिज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। यह वेब सीरीज है “मटीओ” नाम के एक आदमी के बारे में जिसको एक एक्सिडेंटल मर्डर के लिए अपनी आधी जिन्दगी जेल में बितानी होती है। 

Top 15 Best Upcoming Bollywood Movies 2022

जब वो जेल से बाहर आकर अपनी जिन्दगी को रिस्टार्ट करना चाहता है तो उसे एक ऐसा फोन कॉल आता है, जिससे उसकी जिन्दगी फिर से बर्बाद होना शुरू हो जाती है। तो आखिर उसको फोन कॉल में क्या मिलता है? यह जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज देखनी होगी। 

सभी मेन कैरेक्टर्स ने बहुत ही ज्यादा बढ़िया काम किया है और जिस तरह से स्टोरी को प्रेजेंट किया गया है, हमारा दिलचस्प वेब सिरीज में हर एक एपिसोड में बढ़ता ही चला जाएगा। स्टोरी में सस्पेंस को बहुत ही अच्छे तरीके से बिल्डअप किया गया है। इस वेब सीरीज को 7.9/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi) 

Riverdale – Mystery Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 6.9/10

छठे नंबर पर हम बात करने वाले है 2017 की एक सुपरनैचुरल मिस्ट्री वेब सिरीज “रिवेरडेल” (Riverdale Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज के टोटल पाँच सीजन है। यह वेब सीरीज है आर्ची नाम के टीनेजर और उसके दोस्तों के बारे में। 

Top 8 Best IMDb Rating South Hindi Dubbed Movies

वे एक छोटे से टाउन में रहते हैं, जहां पर बहुत सारे क्रिमिनल्स मौजूद रहते हैं। खुद आर्ची और उसके दोस्त एक बहुत बड़ी मिस्ट्री में फंस जाते हैं। तो आखिर उनके साथ ऐसा क्या होता है। आपको जानने के लिए यह वेब सीरीज देखनी होगी। इस वेब सीरीज को 6.9/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi) 

Castle Rock – Mystery Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.5/10

सातवें नंबर पर हम बात करने वाले है तो 2018 की वेब सीरीज “कास्टल रॉक” (Castle Rock Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन्स आ चुके हैं और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं। यह वेब सीरीज आधारित है “स्टीफन किंग” की मल्टीवर्स की दुनिया के ऊपर। अगर आपको मल्टीवर्स का सिद्धांत पता नहीं है तो मैं आपको बता देती हूं। स्टीफन किंग ने बहुत सारे नॉवल्स लिखे हैं कास्टल रॉक नाम के एक छोटे से टाउन के ऊपर। 

Top 25 Best Bollywood Romantic Movies (HINDI)

यह वेब सीरीज भी उसी टाउन पर बेस्ड है। स्टीफन किंग की मल्टीवर्स में होता यह है कि बहुत सारी कहानिया और कैरेक्टर्स कहीं ना कहीं एक दूसरे से आकर कनेक्टेड हो जाते हैं। इसी कारण “कास्टल रॉक” नाम की इस वेब सीरीज में हमें स्टीफन किंग के नॉवेल्स के बहुत सारे संदर्भ देखने को मिलेंगे। यह वेब सीरीज है हैंडरी नाम के एक वकील के बारे में, जो कि कास्टल रॉक को बचपन में ही छोड़ देता है। क्योंकि उसके साथ बचपन में कुछ बुरा होता है। 

Source: YouTube

हैंडरी की लाइफ एकदम बदलकर रह जाती है जब उसे कास्टल रॉक की एक जेल से फोन आता है और उसे ये बताया जाता है कि वहां पर एक अपरिचित कैदी मौजूद है जो कि जेल के एक ऐसे हिस्से में है जहां पर कई सालों से किसी का आना जाना नहीं है। और वो सिर्फ हैनरी से ही बात करना चाहता है। तो आखिरी यह  कैदी है कौन? और हैनरी का उससे क्या ताल्लुक है और क्या हैनरी वापस कास्टल रॉक पहुंचता है या नहीं। आपको इन सब सवालों के जवाब इस वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को 7.5/10 IMDb की रेटिंग मिली है। 

Who Killed Sara – Mystery Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 6.4/10

आठवें नंबर पर हम बात करने वाले है 2021 की थ्रिलर वेब सीरीज “हु किल्ड सारा” (Who Killed Sara Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज के कुल दो सीजन अवेलेबल है। और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं। यह वेब सीरीज है “एलेक्स” नाम के एक आदमी के बारे में जिसको अपनी ही बहन के मर्डर में फंसा दिया जाता है और उसको जेल भेज दिया जाता है। 

Upcoming Movies 2022: इन फिल्मों में है एक से ज्यादा हीरो

18 साल के बाद जब एलेक्स जेल से बाहर आता है तो उसे तलाश रहती है कि उसकी बहन का मर्डर आखिर किसने किया था। और वह उनसे बदला लेना चाहता है। एलेक्स को बदला लेना होता है बहुत ही पावरफुल फैमली “लास कैनो” से। तो क्या वह अपने इस मकसद में कामयाब होता है या नहीं। आपको यह वेब सीरिज देखने के बाद ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को 6.4/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi) 

13 Reasons Why – Mystery Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 7.6/10

नंबर नौ पर हम बात करने वाले है 2017 की वेब सीरीज “13 रीजन्स व्हाई” (13 Reasons Why Web Series) के बारे में। इस वेब सीरीज के अब तक चार सीजन्स आ चुके है। और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते है। यह वेब सीरीज है “हैना बेकर” नाम की एक लड़की के बारे में, जो खुदकुशी कर लेती है। और मरने के बाद अपने पीछे 13 कैसेट्स को छोड़ कर चली जाती है। 

Best Upcoming Bollywood Movies 2023 List

और वो कैसेट उसके बेस्ट फ्रेंड क्ले जॉनसन को मिलती है। क्ले जॉनसन जब इन कैसेट्स को सुनता है तो उसे पता चलता है कि हैना बेकर ने क्यों खुदकुशी की थी। हर एक कैसेट में उसे एक नया रीजन मिलता है। यानि की 13 कैसेट्स में उसे 13 अलग कारण मिलते हैं। 

जब वो इन कैसेट्स को सुनता है तो हमें बहुत सारे छुपे हुए राजों के बारे में पता चलता है, जो देखकर आप ज़रूर चौंक जाएंगे। तो क्या हैना उन कैसेट्स में सच कह रही थी या फिर झूट। आपको यह वेब सीरिज देखने के बाद ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को 7.6/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi)

Lucifer – Mystery Web Series on Netflix 

IMDb Rating: 8.2/10

तो हमारी टॉप 10 वेब सीरीज में हम बात करने वाले है 2016 की वेब सीरीज़ “लुसिफर” (Lucifer Web Series) के बारे में। यह एक सुपरनैचुरल मिस्ट्री वेब सीरिज है जिसके टोटल छह सीजन्स है। और आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। 

Top 5 Best 18+ Indian Adult Movies of Bollywood

यह वेब सीरीज है लुसिफर नाम के एक डेविल के बारे में जो कि हैल को छोड़कर लॉस एंजेलिस आ जाता है। और वो एक क्लब को चलाता है बिल्कुल एक इंसान की शकल में। फिर वो धीरे धीरे पुलिस के साथ इन्वॉल्व हो जाता है और उनकी मदद करना शुरू कर देता है क्रिमिनल केस को सॉल्व करने के लिए। तो लुसिफर का ये करना कैसे उसकी जिन्दगी को बदल देता है और उसके आस पास के लोग इससे कैसे अफेक्टेड हो जाते हैं। 

Source: YouTube

आपको जानने के लिए यह वेब सीरिज देखनी होगी। लुसिफर का सीजन 6 खत्म करने के बाद आप सभी लोग बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाएंगे, क्योंकि उसकी स्टोरी को दिल को छू जाने वाले तरीके से दर्शाया गया है। अगर आपने अभी तक लुसिफर वेब सीरीज को नहीं देखा है तो जाइए और जल्द से जल्द देख लीजिए। इस वेब सीरीज को 8.2/10 IMDb की रेटिंग मिली है। (Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi)

Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi Dubbed

तो दोस्तों यह थी नेटफ्लिक्स पर हिंदी में अवेलेबल मिस्ट्री वेब सीरीज जिन्हे आपको देखना चाहिए। आपको इन सभी में से कौनसी वेब सीरीज अच्छी लगी? और आप सबसे पहले कौनसी वेब सीरीज देखेंगे, हमें निचे कमेंट करके जरूर बताए।

यह भी देखें:

KGF Chapter 2 Vs Beast Vs Jersey Movie Box Office Collection

John Abraham Attack Movie Review in Hindi 2022

RRR Full Movie Hindi Dubbed Review 2022

Leave a Comment