Best Korean Web Series in Hindi: जबसे ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का युग आया है, बहुत से अलग अलग देशों ने अपने मास्टर पीस क्रिएट करके रिलीज करना शुरू कर दिए है। और इन वेब सीरिज का फॉरेन लैंग्वेज में होना इनके थ्रिल को कम ना कर सका। इस कैटेगरी के टॉप में कोरिया, स्पेन, और इसके अलावा और कई देशों की वेब सीरिज आती है। (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
और आज हम आपको बताने वाले है बेस्ट कोरियन वेब सीरिज के बारे में। और लिस्ट में वह वेब सीरीज है जो सस्पेंस और थ्रिल से आपको इतना इंगेज करेंगी कि आप बिंज देखने पर मजबूर हो जाएंगे। और इस लिस्ट में हमने सिर्फ बेस्ट कोरियन वेब सीरीज को रखा जो, जो हिंदी भाषा में भी डब है। और ये सभी वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाएँगी।
1. Tale Of The Nine-Tailed (टेल ऑफ द नाइन-टेल्ड)
“टेल ऑफ द नाइन-टेल्ड” कोरियन वेब सीरीज एक ड्रामा थ्रिलर है, जिसकी स्टोरी इस कांसेप्ट पर बेस्ड है कि एक नाइन-टेल्ड फॉक्स है, जिसने पहाड़ की आत्मा के संरक्षक “बैकडूडेगन” की जगह ली होती है, ताकि वो अपना सच्चा प्यार ढूँढ सके। स्टोरी स्टार्ट होती है “लि योन” से, जिसकी जगह नाइन-टेल्ड फॉक्स ने ली होती है।
वो एक जिंदगी के बाद के इमिग्रेशन ऑफिसर और प्रोटेक्टर से मिलता है। और वो दोनों मिलकर नाइन-टेल्ड फॉक्स को ढूंढ़ते हैं, जिसने बहुत से इंसानों का लिवर खाकर उनको मारा होता है। इस वेंचर में इन दोनों को एक टीवी डायरेक्टर मिलती है, जिसका नाम “नेम जी आह” होता है।
Also Read: Top 7 Best Korean Movies Hindi Dubbed to Watch
यहां “लि योन” और “नेम जी आह” के बीच और पहले घटित हुए सुपर नैचुरल इंसिडेंट्स सामने आते है। जो आपको बहुत थ्रिलिंग और सिनेमैटिक लगेंगे। यह बेस्ट कोरियन वेब सीरीज इन हिंदी है। (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
2. Hellbound (हेलबाउंड)
“हेलबाउंड” एक फ्यूचरिस्टिक कोरियाई वेब सीरिज है, जो 2022 से 2027 के बीच में बेस्ड है। इस वेब सीरीज की आत्मा अवधारणा यह है कि देवदूत अपनी भविष्यवाणी को अर्थ पर भेजते है, जो लोगों को नरक में भेजना शुरु कर देते है। और जब किसी के नरक में जाने का टाइम आता है, तो तीन बड़े सुपर नैचुरल मॉन्स्टर्स उसको घसीट के नरक में ले जाते है।
ये सीन बहुत सिनेमैटिकली अमेजिंग है, और आप देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वेब सीरीज में दो समूह बनते है जो लोगों के डर से खेलते है, और इस तरह स्टोरी का परिसर निर्माण होता है। इस कोरियाई वेब सीरीज के छह एपिसोड है। (Best Korean Web Series in Hindi 2022)
3. The Silent Sea (द साइलेंट सी)
“द साइलेंस सी” एक साइंस फिक्शन ड्रामा थ्रिलर कोरियाई वेब सीरीज है, जो एक स्पेस मिशन पर बेस्ड है। जिसमें अंतरिक्ष खोजकर्ता को एक मिस्टीरियस सैंपल लाना होता है। स्टोरी के मेन लीड में डॉक्टर सॉन्ग जी-ान, कप्तान हान युन-जाइ, और लेफ्टिनेंट सू-ह्यूक होते हैं। (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
यहां लूनर फैसिलिटी में “डॉक्टर सॉन्ग जी-ान” रिवील करती है कि यहां कुछ बहुत खतरनाक हुआ होता है, जिसने यहां के सारे स्टाफ को मार दिया है। यहां उनको एक “लूनर वाटर” मिलता है, जो बहुत संक्रामक होता है। और उस वाटर को बचाने के लिए बहुत से संक्रामक लोग इस टीम पर हमला करते है। इस कोरियन वेब सीरीज के आठ एपिसोड्स है।
Also Read: 10 Best Teen Series on Netflix in Hindi Dubbed
4. My Name (माय नेम)
“माय नेम” अब तक की सबसे हाई और लोकप्रिय कोरियन वेब सीरिज है इस लिस्ट की। माय नेम कोरियन वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है, जो एक लड़की पे बेस्ड है जिसका नाम “हां सो ही” होता है। स्टोरी स्टार्ट होती है जब उसके फादर को मार दिया जाता है, और वो डिसाइड करती है कि वो बदला लेगी।
वो एक क्राइम बॉस के साथ मिल जाती है, जो उसे क्राइम की दुनिया में ले जाता है। स्टोरी स्टार्ट होती है जब वो पुलिस को अंडरकवर एजेंट के रूप में ज्वाइन करती है। ताकि वो सच जान सके। ये वेब सीरिज टेरेफिक, एक्शन सीक्वेंसेज, और थ्रिलर से भरपूर है। (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
5. Vincenzo (विन्सेन्ज़ो)
“विन्सेन्ज़ो” एक ड्रामा थ्रिलर कोरियन वेब सीरीज है। यह एक कोरियन इटालियन माफिया लॉयर पर बेस्ड है, जिसे बचपन में एक इटालियन फैमली एडॉप्ट कर लेती है, और उसे विन्सेन्ज़ो कसीनो नाम दे देती है। स्टोरी स्टार्ट होती है जब विन्सेन्ज़ो के दत्तक पिता की मौत के बाद उसकी फैमिली उसे मारने की प्लानिंग करती है। क्योंकि वो डरे हुए होते है उसकी कुशलता से।
वेब सीरीज में कहानी की शुरुआत होती है जब वो अपनी जान बचाने के लिए सोल जाता है। यह स्टोरी क्राइम माफिया, गैंगवार, और ऐक्शन थ्रिलर का एक बेहतरीन कॉम्बो है। और इस सब में विन्सेन्ज़ो की जो एक्टिंग है, वो आपको इस वेब सीरीज को पूरा देखने पर मजबूर कर देगा।
Also Read: Top 5 Best Watch Alone Web Series on Netflix in Hindi Dubbed
6. DP (डीपी)
“डीपी” एक मिलिट्री ड्रामा थ्रिलर कोरियाई वेब सीरीज है, जो एक मिलिट्री ऑपरेशन पर बेस्ड है। इस मिलिट्री ऑपरेशन का एजेंडा ये होता है कि उन्होंने डेजर्टस को पकड़ना है। डेजर्टस वो मिलिट्री ग्रुप होता है जो एक मिशन के दौरान अचानक बिना इजाजत अपनी मिलिट्री छोड़ देते हैं। (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
इस वेब सीरीज का मेन फोकस कोरियन मिलिट्री की अवांछनीय नेचर को सामने लाना है। इस वेब सीरीज में आप मिलिट्री में होने वाली बदमाशी, डराना-धमकाना, और बुत का अस्तित्व का कांसेप्ट देखेंगे। जो कि बहुत इंगेजिंग और इंटरटेनिंग है। (Best Korean Web Series in Hindi on Netflix)
7. Zombie Detective (जॉम्बी डिटेक्टिव)
“जॉम्बी डिटेक्टिव” एक मिस्ट्री थ्रिलर कोरियन वेब सीरीज है, जो इस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है कि एक जॉम्बी अपने पुन: उदय का दूसरा वर्ष में रियलाइज करता है कि वह अपनी ह्यूमन लाइफ को रिकॉल कर पा रहा। तो वह एक डिटेक्टिव बन जाता है ताकि वो अपनी जिंदगी की सच्चाई जान सके।
स्टोरी स्टार्ट होती है जब एक दिन “चोई जिन-ह्युक” जागता है, और वो डिस्कवर करता है की वह एक जॉम्बी है। और उसकी कोई अतीत का इतिहास भी नहीं है। यह सीरीज उसकी जर्नी पर ज़ोम्बी के रूप में बेस्ड है, कि वो किस तरह खुद को नॉर्मल बनाने की कोशिश करता है। (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
Also Read: 10 Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022
और वो अपनी जिंदगी के बारे में जानने के लिए प्राइवेट डिटेक्टिव बन जाता है। इस वेंचर में वो “यांग” से मिलता है जो उसकी बॉस होती है। और वो दोनों मिलकर क्राइम भी सॉल्व करते है, और ज़ोंबी अस्तित्व के पीछे का रहस्य भी। इस सीरीज के 12 एपिसोड है। (Best Korean Web Series in Hindi)
8. Alice In Borderland (एलिस इन बॉर्डरलैंड)
“एलिस इन बॉर्डरलैंड” एक साइंस फिक्शन ड्रामा थ्रिलर कोरियन वेब सीरीज है, जो कि एक “माँगा” कॉमिक्स पर बेस्ड है। इसकी कहानी “एरिसो” पर बेस्ड है जो कि एक वीडियो गेम ऑब्सेस्ड बच्चा है। एक दिन वह अपने फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट कर रहा होता है कि अचानक उनको पुलिस पकड़ने लगती है। और वो एक बिल बोर्ड देखते है एक “गेम अरीना” का और उस “गेम अरीना” में एंटर हो जाते हैं।
जब वह तीन बच्चे उस गेम अरीना में अंदर जाते है, तब उन्हें पता चलता है की यह एक डेडली गेम है। अगर वह हारे तो वे मर जायेंगे। यह सीरिज बहुत ही अमेजिंग, सिनेमैटिक, और वर्चुअल रिऐलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बो है। इस सीरिज के आठ एपिसोड्स है, और यह बहुत हाइप सीरिज है। और इसे देखने के बाद आपको पता चलेगा कि यह कोरियन वेब सीरीज बेहतरीन क्यों है।
9. All Of Us Are Dead (ऑल ऑफ अस आर डेड)
“ऑल ऑफ अस आर डेड” एक ड्रामा थ्रिलर कोरियन वेब सीरीज है, जो कि एक जॉम्बी कयामत पर बेस्ड है। स्टोरी स्टार्ट होती है जब एक स्कूल में एक फेल एक्सपेरिमेंट की वजह से बहुत से स्टूडेंट इन्फेक्टेड होके जॉम्बी बन जाते है, और पूरे स्कूल में एक तहलका मच जाता है। (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
यहां वो स्टूडेंट्स जो असंक्रमित होते हैं, उनको ट्रैप कर दिया जाता है। सरकार इस स्कूल को सील कर देती है ताकि बाकी शहर इन्फेक्टेड न हो। यह सीरीज उन स्कूल में फंसे हुए स्टूडेंट्स के सर्वाइवल पर बेस्ड है, और बहुत सस्पेंस और थ्रिलिंग है। इस सीरीज के 12 एपिसोड है।
Also Read: Top 10 Best Hindi Web Series on Prime Video
10. Squid Game (स्क्विड गेम)
“स्क्विड गेम” वो कोरियन वेब सीरिज है जिसने अनगिनत रिकॉर्ड ब्रेक किए, और ये नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टीवी सीरिज है। स्क्विड गेम का कॉन्सेप्ट ये है कि 456 कंटेस्टेंट्स, जो कर्जे में डूबे हुए होते है, वो बचपन वाले गेम खेलकर एक कैश प्राइज के लिए कंपीट करते हैं। (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
स्क्विड गेम एक बहुत डार्क कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जो दिखाती है की पूरी दुनिया के अमीर लोग इंसानों पर पैसा लगाते हैं। जैसे के इंसान घोड़ों की रेस में घोड़ों पर पैसा लगाते हैं। इस कॉम्पिटिशन का कॉन्सेप्ट डेडली और बहुत असभ्य होता है। जो इन्सान ना कंपीट कर पाए उसे मार दिया जाता है। स्क्विड गेम हॉरर, थ्रिल, और सस्पेंस का एक माइंड ब्लोइंग कॉम्बिनेशन है।
10 Best Korean Web Series in Hindi Dubbed 2022
आप भी अपनी पसंदीदा टीवी सीरिज का नाम कमेंट में हमें बताओ। और आपको यह बेस्ट कोरियन वेब सीरीज की लिस्ट कैसी लगी? आपने इनमे से कौनसी कोरियाई वेब सीरीज देखी है, या कौनसी देखने वाले है? (Best Korean Web Series in Hindi Dubbed)
यह भी देखें:
Top 10 Best South Indian Movies on Amazon Prime