Top 5 Best Watch Alone Web Series on Netflix in Hindi Dubbed

Best Watch Alone Web Series on Netflix in Hindi: नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन के साथ साथ अपनी शरारती छिपी हुई इच्छाओं को महसूस करना हम सभी को पसंद होता है। और हमारी इस फीलिंग को पूरा करने के लिए हम तलाश करते हैं ऐसा कंटेंट जो मनोरंजन के साथ साथ हमें हमारी अँधेरी कल्पनाएँ को भी फील करने का मौका दे। 

ऐसा कंटेंट जो अकेले में हम इंज्वाय कर सकें। तो ऐसे कंटेंट की तलाश कर रहे फ़िल्मी शौकीनों के लिए ही है आज का हमारा ये आर्टिकल। जिसमें हम जानेंगे नेटफ्लिक्स पर सबसे बेहतरीन 5 सर्वश्रेष्ठ वॉच अलोन वेब सीरीज़। (Best Watch Alone Web Series on Netflix in Hindi Dubbed) 

Tiny Pretty Things – Watch Alone Web Series 

IMDb Rating: 5.9/10

नंबर एक पर थ्रिलर वेब सीरीज है जो सिर्फ बोल्ड दृश्यों से नहीं बल्कि मिस्ट्री और सस्पेंस से रुचि बनाकर रखती है। और एक इंटरेस्टिंग वॉच अलोन अनुभव भी दर्शकों को देती है। नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज है “टाइनी प्रिटी थिंग्स” (Tiny Pretty Things Web Series)। 

इस वेब सीरीज की कहानी एक बैले डांस स्कूल के इर्द-गिर्द सेंटर्ड है, और ये कहानी इस डांस स्कूल के स्टूडेंट्स और यहां के टीचर्स के डार्क फीलिंग और डिजायर से होकर गुजरती है। यहां हर एक इंसान अपने अंदर कोई राज छिपाए बैठा है। अब कहानी की ये मिस्ट्री इरॉटिक रोमैंस और बोल्ड बैले डांस के जरिए धीरे धीरे सामने आती है। 

Top 5 Best Adult Hollywood Movies in Hindi Dubbed

दोस्तों यह एक औसत वेब सीरीज है जो वॉच अलोन इंटरटेनमेंट की इच्छा रखने वाले वेब सीरीज फैंस को ट्राई करनी चाहिए। 50 से 55 मिनट के 10 एपिसोड के साथ यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी में अवेलेबल है। (Watch Alone Series on Netflix in Hindi Dubbed) 

Valeria – Watch Alone Web Series

IMDb Rating: 6.5/10

नंबर दो पर एक इंटरेस्टिंग कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है जो अकेले में आपकी हिडन डिजायर को तो टच करेगी ही, साथ ही साथ आपको हंसाने की भी कोशिश करेगी। चार फीमेल फ्रेंड्स के जरिए एक इरोटिक एडवेंचर पर हमें लेकर जाती है। नेटफ्लिक्स की यह कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है “वलेरिया” (Valeria Web Series)। 

Source: YouTube

यह वेब सीरीज एक राइटर की कहानी हमें दिखाती है। उस राइटर को लगता है कि इसकी लाइफ में कुछ मिसिंग है। न तो उसकी मैरिड लाइफ हेल्दी है, और राइटिंग में भी इसे वो फीलिंग नहीं मिल पा रही है। तो ऐसी बोरिंग लाइफ से बाहर निकल कर वलेरिया अपने फ्रेंड से मिलती है। और अब इन फ्रेंड्स की एंट्री इस वेब सीरीज को एक फनी वॉच अलोन एक्सपीरियंस बना देती है। 

Top 10 Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi

तो अगर आप एडवेंचर और फन वाली स्टोरीज पसंद करते हैं, तो फिर अकेले में नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज को आप जरूर ट्राई कर सकते हैं। इसके दो सीजन अब तक रिलीज हुए हैं और लगभग 40 से 45 मिनट के आठ एपिसोड्स इसके दोनों सीजन में हैं, जिन्हें नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में आप एन्जॉय कर सकते हैं। (Best Netflix Web Series to Watch Alone) 

Gypsy – Watch Alone Web Series 

IMDb Rating: 6.8/10

नंबर तीन पर “फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे” (Fifty Shades Of Grey Movie) के डायरेक्टर की तरफ से एक और बोल्ड स्टोरी है जो लीड कैरेक्टर के जरिए उस फीलिंग में आपको लेकर जाती है, जिसकी उम्मीद लेकर आप एक वॉच अलोन एंटरटेन वेब सीरीज देखना शुरू करते हो। इंटरेस्टिंग लीड कैरेक्टर के जरिए हमारी हिडन डिजायर को स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश करती है। नेटफ्लिक्स की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है “जिप्सी” (Gypsy Web Series)। 

Source: YouTube

दोस्तों यह वेब सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर इसलिए है क्योंकि इस वेब सीरीज में लीड कैरेक्टर अपनी इरोटिक इच्छाओं को लेकर थोड़ी पागल है। लीड कैरेक्टर जीन एक थैरेपिस्ट है जिसकी एक अच्छी पर्सनल लाइफ है और उसकी प्रोफेशनल लाइफ भी एकदम ट्रैक पर है। लेकिन जब यह थैरेपिस्ट अपने पेशेंट की लाइफ में घुसकर उनके साथ इंटिमेट रिलेशंस बनाने की कोशिश करती है, तब इसकी लाइफ थोड़ी अलग ट्रैक पर जाने लगती है। 

Top 5 Best 18+ Indian Adult Movies of Bollywood

लेकिन उसके यह इंटीमेट रिलेशन्स दर्शकों की आँखों को एकदम सुकून देने वाले होते हैं। और यही सब इस वेब सीरीज को एक अच्छी वॉच अलोन एक्सपीरियंस बनाते है। इरोटिक फैंटेसी वाली दुनिया में जाने के लिए नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में अवेलेबल इस वेब सीरीज को आप ट्राई कर सकते हैं। (Top 5 Best Netflix Watch Alone Web Series in Hindi) 

She’s Gotta Have It – Watch Alone Web Series 

IMDb Rating: 6.8/10

नंबर चार पर एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है जो 1986 की क्लासिक फिल्म का अनुकूलन है। मल्टीपल लव रिलेशंस, ड्रीम्स और डेली लाइफ नीड्स, इन सभी के साथ एक इंसान की लाइफ कैसे स्ट्रगल करती है, यह इस वेब सीरीज में दिखाया गया है। यह वेब सीरीज एक्स्ट्रीम बोल्ड विजुअल्स से दूर एक काफी सेंसिबल स्टोरी हमें दिखती है। नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज है “सीज गोट्टा हैव इट” (She’s Gotta Have It Web Series)। 

10 Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022

मूल रूप से यह एक जवान औरत और उसके तीन लवर्स की स्टोरी है। यह जवान औरत एक आर्टिस्ट होती है जो अपने फ्रेंड्स, अपनी जॉब, और अपने तीनों लवर्स को टाइम देती है और अपनी लाइफ को बैलेंस्ड रखने की कोशिश करती है। अब इस आर्टिस्ट के मल्टिपल लव रिलेशंस वाली इस इंटरेस्टिंग लाइफ जर्नी को एन्जॉय करने के लिए नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में अवेलेबल इस वेब सीरीज को आप ट्राय कर सकते हैं। औसतन 30 मिनट के टोटल 19 एपिसोड इस वेब सीरीज में आपको मिलेंगे। (Best Netflix Hindi Dubbed Web Series to Watch Alone)

Crashing – Watch Alone Web Series 

IMDb Rating: 7.7/10

नंबर पांच पर कॉमेडी और ड्रामा को नेक्स्ट लेवल पर दर्शाने वाली एक मिनी वेब सिरीज है जो कॉमेडी के साथ साथ वॉच अलोन वाली आपकी डिजायर को भी एकदम सेटिस्फाई करेगी। वो ड्रामा, वो कॉमेडी, जो हमें इंटरटेनमेंट के लिए हर एक वेब सीरीज से एक्सपेक्ट करते हैं, वो इस वेब सीरिज में आपको मिलेगा। वो कैरेक्टर्स और वो विज़ुअल्स जो हम अकेले में एन्जॉय करने की इच्छा रखते हैं, वो सब भी आपको दिखाएगी यह अमेजिंग वेब सीरीज “क्रेशिंग” (Crashing Web Series)। 

Top 7 Best Korean Movies Hindi Dubbed to Watch

अपने टाइटल को एकदम जस्टिफाई करने वाली कहानी इस वेब सीरीज में दिखाई जाती है। छह जवान लोग जो एक अप्रयुक्त हॉस्पिटल में प्रॉपर्टी गार्जियन के तौर पर रह रहे हैं। यानी की वो किराये के बदले में इस बिल्डिंग की सुरक्षा करते हैं। अब एक साथ रहना और अपनी रिलेशनशिप्स को मैनेज करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग होता है। दोस्तों अगर अमेजन की अमेजिंग वेब सीरीज “फ्लीबैग” आपने देखी है तो Phoebe Waller-Bridge का चेहरा तो आप अच्छे से जानते होंगे। 

Top 10 Best Magic Web Series on Netflix Hindi Dubbed

ये ब्रिलियंट एक्ट्रेस फ्रेशिंग वेब सीरीज का दिल है। एंटरटेनमेंट का अगर एकदम हाई डोज आप चाहते हैं तो इस वॉच अलोन वेब सीरिज को आप एक बार जरूर ट्राय कीजिए। औसतन 25 मिनट के मात्र छह एपिसोड के जरिए नेटफ्लिक्स पर आप इसे इंग्लिश में इंजॉय कर सकते हैं। (Best Watch Alone Web Series List on Netflix Hindi Dubbed)

Best Watch Alone Web Series on Netflix in Hindi Dubbed

तो दोस्तों यह थी आज की नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन वॉच अलोन वेब सीरीज, जो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में अवेलेबल है। आपको इन सभी में से कौनसी वेब सीरीज अच्छी लगी? आप कोनसी वेब सीरीज सबसे पहले देखेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताए। 

अगर हर तरह का एक्सट्रीम एंटरटेनिंग क्वालिटी कंटेंट आप एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए हमेशा ऐसी ही नेटफ्लिक्स की बेहतरीन वॉच अलोन वेब सीरीज आपके साथ शेयर करते रहेंगे।

यह भी देखें:

Top 10 Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi

10 Best Teenage Web Series on Netflix in Hindi

Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed

Top 15 Best Upcoming Bollywood Movies 2022

Leave a Comment