Top 5 Best South Comedy Movies on YouTube in Hindi

Best South Comedy Movies in Hindi Dubbed: तो जैसा कि हमने पहले बताया था साउथ की 5 सबसे बेहतरीन फिल्मों (Best South Indian Movies in Hindi Dubbed) के बारे में। और आप सस्पेंस, रोमांस, थ्रिलर फिल्मों को सबसे ज्यादा प्यार दे रहे हो। 

इसलिए इस बढ़ते प्यार को देखते हुए एक बार फिर से आप सभी को हंसाने और गुनगुनाने के लिए लेकर हाजिर हूँ साउथ की 5 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट (Best South Comedy Movies List)। जो सभी की सभी फिल्में हिंदी में अवेलबल होने वाली है, वो भी यूट्यूब (YouTube) पर। तो चलिए जनते है साउथ की हसांने वाली सबसे अच्छी फिल्मों के बारे में। जो कॉमेडी से पूरी तरह भरी हुई है। (Best South Indian Comedy Movies on YouTube)

Malligadu Marriage Bureau – South Comedy Movie in Hindi 

IMDb Rating: 5/10

सबसे पहले नंबर पर आती है “मल्लिगाडु मैरिज ब्यूरो” (Malligadu Marriage Bureau Movie). इस फिल्म के अंदर कहानी कुछ यूं है कि ब्रह्मानंदम, जो एक राउडी यानि गैंगस्टर होते हैं, जब उन्हें पता चलता है कि एक ऐसा पुलिसवाला भी है जो शादीशुदा लोगों का इनकाउंटर नहीं करता है। 

Marriage Bureau Hindi Dubbed Full Movie

और इसी से बचने के लिए उन्हें चाहिए होती है एक जीवनसाथी। पर उम्र निकलने की वजह से आगे जो हमें फिल्म में कॉमेडी देखने को मिलता है, वो सच में काफी जबरदस्त दिखाई जाती है। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। और इस फिल्म को IMDb पर 5/10 की रेटिंग मिली है। यह एक तेलुगू कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है। जिसमें ब्रह्मानंदम के साथ साथ इंडस्ट्री के ऑलराउंडर एक्टर मेका श्रीकांत और मनोचित्रा दिखाई दिए थे। 

Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed

तो इन्हें और इनकी जबरदस्त कॉमेडी को देखने के लिए देखना होगा इस फिल्म को। “मल्लिगाडु मैरिज ब्यूरो” फिल्म गोल्डमाइंस (Goldmines) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हिंदी में अवेलेबल है।

Eluka Majaka – South Comedy Movie in Hindi

IMDb Rating: 5.2/10

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल है “ईलुका मजाका” (Eluka Majaka Movie). 2016 में रिलीज हुई यह फिल्म 5.2/10 IMDb रेटिंग के साथ, उस समय की एक बेहतरीन हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली ये भी एक तेलगु लैंग्वेज में रिलीज की गई कॉमेडी फिल्म थी। जहां फिल्म के अंदर दो दिग्गज कॉमेडी स्टार ब्रह्मानंदम, वेंनेला किशोर कॉमेडी करते हुए दिखाई देंगे। 

https://www.youtube.com/watch?v=mQSWbFktpos
Angry Ganesha Full Movie Hindi Dubbed

तो कहानी ये है, वेंनेला किशोर से एक बहुत बड़ी गलती हो जाने के कारण, उसकी लाइफ बर्बाद तो तब हो जाती है जब उसकी लाइफ में एन्ट्री होती है ब्रह्मानंदम की। और उनकी गलती के कारण आगे किस तरह की कॉमेडी देखने को मिलती है। ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। तो फिल्म पूरी की पूरी कॉमेडी पर बेस्ड होने वाली है। 

Top 8 Best IMDb Rating South Hindi Dubbed Movies

और ये तो सभी जानते हैं कि जिस फिल्म में हो ब्रह्मानंदम और वेंनेला किशोर फिल्म की कॉमेडी किस लेवल तक होगी। ये तो बताने की जरूरत ही नहीं है। आप इस साउथ कॉमेडी फिल्म को आधिकारिक रूप से “एंग्री गणेशा” (Angry Ganesha Movie) नाम से यूट्यूब पर हिंदी में देख सकते है। (Best South Hindi Dubbed Comedy Movies on Youtube)

Anando Brahma – South Indian Comedy Movie

IMDb Rating: 6.7/10

लिस्ट में नंबर तीन पर है 2017 की मास्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म “आनन्दो ब्रह्मा” (Anando Brahma Movie), जो तेलगू भाषा की मल्टीपल केरेक्टर के साथ उस साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। अगर इसकी कहानी पर गौर फरमाएं तो कहानी एक भूत बंगले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें आने वाले लोगों को एक भूत मंडली डराकर भगा देती है। 

Kanchana 3 Full HD Movie Hindi Dubbed

पर कहानी  तो तब पलटती है, जब तीन लोग किस्मत के मारे उस बंगले में रहने के लिए आते है। और कहानी अपनी पकड़ बनाते हुए सिर्फ आपको हंसाने का काम करती है। तो जैसी फिल्म की कॉमेडी, वैसे ही 6.7/10 IMDb रेटिंग है, जिसे यह फिल्म पूरी की पूरी डिज़र्व करती है। 

Top 10 South Hindi Dubbed Movie on OTT

यह फिल्म “कंचना 3” (Kanchana 3 Movie) नाम के साथ गोल्डमाइंस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हिंदी में अवेलेबल है। अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा है, तो अभी आप इसे देख सकते है। (Best South Comedy Movies in Hindi on YouTube)

Denikaina Ready – South Comedy Movie in Hindi

IMDb Rating: 5.5/10

अगर बात करें नंबर चार पर आने वाली साउथ की इस फिल्म की, तो यह फिल्म है “डेनिकैना रेडी” (Denikaina Ready). यह 2012 की सबसे बेहतरीन कॉमेडी एक्शन फिल्म रही है। इस फिल्म में विष्णु मंचू, हंसिका मोटवानी, और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार है। फिल्म की कहानी बहुत ही सिंपल है। 

Sabse Badi Hera Pheri 2 Full Movie Dubbed in Hindi

फैमिली के साथ एंटरटेन होने के लिए बिलकुल सही फिल्म है। जो कॉमेडी के साथ साथ जगह जगह पर आपको इमोशनल भी करता है। मगर इस फिल्म के अंदर ज्यादातर कॉमेडी ही देखने को मिलेगा, जिसमें एक बेटा अपनी मां के आखिरी इच्छा और सपनों को पूरा करने की पूरी कोशिश करता है। जैसे जैसे फिल्म आगे दौड़ती है फिर उसके बाद ब्रह्मानंदम जी का कॉमेडी सिर्फ आपको हंसाने का काम करती है। 

5 Highest Grossing South Indian Movies of 2021

जिसे अभी तक IMDb पर 5.5/10 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप “सबसे बड़ी हेरा फेरी 2” (Sabse Badi Hera Feri 2 Movie) नाम के साथ गोल्डमाइंस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हिंदी में देख सकते है। (Best South Comedy Movies in OTT Hindi Dubbed)

Marakathamani – South Indian Comedy Movie on OTT

IMDb Rating: 7.1/10

और हमारी लिस्ट में नंबर पांच पर है “मरकथमनी” (Marakathamani). इस फिल्म में आदि, निक्की गलरानी, उनके साथ कई सारे जबरदस्त एक्टर है। 2017 की 7.1/10 IMDb रेटिंग के साथ एक फैंटेसी, कॉमेडी, थ्रिलर फिल्म है। फ्रेश कॉन्सेप्ट और मनोरंजन से भरपूर एक पल के लिए भी बोर नहीं करता है। 

The Killer Diamond Full Hindi Dubbed Movie

फिल्म देखे तो पता चलता है कि कुछ अलग तरह से दिखाने की कोशिश की है। कोशिश यही रहती है की ऑडियंस को अच्छी तरह से स्टोरी के साथ कनेक्ट कर सके। तो कहानी है एक प्राचीन खजाने की जिसे पाना हर किसी का सपना होता है। मगर बदकिस्मती से जो भी उस खजाने तक जाने में कामयाब होता है, उसे मिलती है मौत। 

Upcoming South Indian Movies Remake in Bollywood

पर क्यों? इसे जानने के लिए देखना होगा इस फिल्म को। जो यूट्यूब पर “किलर डायमंड” (Killer Diamond Movie) के नाम से हिंदी में अवेलेबल है। (Best Hindi Dubbed South Comedy Movies on YouTube)

Top 5 Best South Comedy Movies on YouTube in Hindi Dubbed

तो दोस्तों आपको यह साउथ की 5 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट कैसी लगी? और आप कौनसी फिल्म इनमे से सबसे पहले देखने वालें है? हमें निचे कमेंट करके जरूर बताय।

Best South Comedy Movies on YouTube in Hindi Dubbed - HaraamKhor
Top 5 Best South Indian Hindi Dubbed Movies on YouTube

यह भी देखें:

Top 8 Best IMDb Rating South Hindi Dubbed Movies

Top 5 Best South Indian Movies Hindi Dubbed

Top 10 South Hindi Dubbed Movie on OTT

Leave a Comment