OTT Movies This Week on Netflix: नेटफ्लिक्स पर अगस्त 2022 में रिलीज हुई फिल्में और वेब सीरीज

OTT Movies This Week on Netflix: नेटफ्लिक्स अब एक बहुत ही लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहाँ हर दिन कोई न कोई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होती है। लेकिन अगर हम बात करें नेटफ्लिक्स इंडिया की, तो वहां पर भी कुछ बेहतरीन फिल्में और सीजन रिलीज़ हुए है, जो आपको काफी पसंद आने वाले है। आज हम आपको इन्ही अगस्त 2022 में रिलीज़ हुई फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने वाले है। (OTT Movies This Week on Netflix)

OTT Movies This Week on Netflix August 2022 (HINDI)

1. Darlings on Netflix

“Darlings” (डार्लिंग्स) आलिया भट्ट, शेफाली शाह, और विजय वर्मा की जबरदस्त एक्टिंग की वजह से “डार्लिंग्स” फिल्म लोगो को बहुत पसंद आई है। इस फिल्म की कहानी है एक बदले की, जिसमे दिखाया जाता है की “बदरू” का पति उसे शराब पीने के बाद टॉर्चर करता है। लेकिन बदरू समझती है की यह सब वो शराब पीने के बाद करता है। जिसके बाद वह उसे शराब पीने से रोकने के लिए प्रयास करती है लेकिन असफलता हाथ लगती है। अत्याचारों से परेशान होकर वह एक अलग ही फैसला उठाती है। Also Read: इस महीने आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में, “लाइगर” से लेकर “बिम्बिसार”, देखें लिस्ट

2. Never Have I Ever Season 3 on Netflix

“Never Have I Ever S3” (नेवर हैव आई एवर सीजन 3) नेटफ्लिक्स की के बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है, जिसका हाल ही में सीजन 3 रिलीज़ हुआ है। अगर आपको टीनएज ड्रामा पसंद है, तो यह वेब सीरीज आपको पसंद आने वाली है। यह सीरीज एक इंडियन-अमेरिकन लड़की पर आधारित है। जिसमे वह अपने सोशल स्टेटस को ऊपर करना चाहती है, लेकिन परिवार, दोस्त, और उसकी भावनाओं की वजह से वह रुक जाती है। Also Read: मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में

3. Delhi Crime Season 2 on Netflix

“Delhi Crime Season 2” (दिल्ली क्राइम सीजन 2) इंडियन हिंदी वेब सीरीज है जिसका पहला सीजन बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था, और अब इसका दूसरा सीजन रिलीज़ हो चुका है। अगर आपको क्राइम के खिलाफ लड़ाई वाली सीजन पसंद है, तो “दिल्ली क्राइम सीजन 2” क्राइम ड्रामा मिस्ट्री वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। दिल्ली में हो रहे क्राइम को इन्वेस्टीगेट करते हुए पुलिस को कई नई चीजें पता चलती है। यह सीरीज फिक्शन और सच्ची घटनाओं पर आधारित है। Also Read: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज

4. Happy Birthday on Netflix

“Happy Birthday” (हैप्पी बर्थडे) एक तेलुगु फिल्म है जिसमे एक होटल में हो रही बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ क्राइम भी हो जाता है। दरअसल एक मिनिस्टर के द्वारा लॉ पास किया जाता है की पब्लिक्ली कोई भी हथियारों को बेच सकता है। फिल्म में लावण्या त्रिपाठी के द्वारा की गई एक्टिंग परफॉरमेंस ने लोगो को चकित कर दिया। हालाँकि यह फिल्म थिएटर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। Also Read: इन फिल्मों को मिली है आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग

5. Shabaash Mithu on Netflix

“Shabaash Mithu” (शाबाश मिठू) फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु में भी अवेलेबल है। यह फिल्म सच्ची जिंगदी पर आधारित है। यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जिसमे भारतीय महिला बल्लेबाज “मिथाली राज” के जीवन में आए संघर्ष और उनसे लड़ने की कहानी को प्रदर्शित किया गया है। लेकिन यह फिल्म लोगो के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रही। साथ ही इस फिल्म में सामजिक मुद्दे को भी जोड़ा गया है। Also Read: इस महीने ओटीटी पर आ रही है ये 5 बेहतरीन फिल्में

6. HIT: The First Case on Netflix

“HIT: The First Case” (हिट: द फर्स्ट केस) फिल्म 2020 में तेलुगु लैंग्वेज में रिलीज हुई थी जिसको लोगो ने पसंद किया था। अब राजकुमार राव और सानिया मल्होत्रा द्वारा अभिनय यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म का डायरेक्टर भी वही है जिसने तेलुगु फिल्म को डायरेक्ट किया था। कुछ सीन बिलकुल ओरिजिनल फिल्म के जैसे है लेकिन कुछ अलग है। राजकुमार राव ने इन्वेस्टीगेशन पुलिस अफसर होने के रोल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। Also Read: आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार

7. Brooklyn Nine-Nine Season 8 on Netflix

“Brooklyn Nine-Nine S8” (ब्रुकलिन नाइन-नाइन सीजन 8) एक अमेरिकी टीवी शो है जिसके अब तक 8 सीजन आ चुके है। इस वेब सीरीज में क्राइम मिस्ट्री के साथ साथ कॉमेडी भी अच्छी देखने को मिलती है। एंडी सम्बर्ग का एक नया टीम कप्तान है लेकिन एंडी लॉ और रूल्स को नहीं समझता। वह ब्रुकलिन शहर जो न्यू यॉर्क में है, वहा हो रहे क्राइम को एक डिटेक्टिव के तरीके से सोल्व करने की कोशिश करता है। उसके साथ उसकी टीम में आठ लोग और रहते है। Also Read: लाल सिंह चड्ढा ने इंडियन बॉक्स पर कितनी की कमाई

8. The Sandman Season 1 on Netflix

“The Sandman S1” (द सैंडमैन) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज है जिसकी शुरुआत इसके पहले सीजन से हो चुकी है। यह फैंटसी ड्रामा सीरीज एक ईश्वरीय के संघर्ष को दर्शाती है। बहुत सालों के कारावास के बाद “मॉर्फिअस”, जो सपनों का राजा है, एक दुनिया के दौरे पर निकल पड़ता है उसके लिए जो उससे चुराया गया है, और वह अपनी शक्तियों को वापिस पाना चाहता है। यह एडवेंचर और थ्रिलर सीरीज काफी मजेदार है जो आपको पसंद आएगी। Also Read: SHAHRUKH KHAN की MOVIE को BOYCOTT करने की बात पर साधू को मिली जान लेवा धमकी?

9. Indian Matchmaking Season 2 on Netflix

“Indian Matchmaking S2” (इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2) एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसमें दिखाया जाता है की आंटी सिमा लोगो को मैचमेकिंग टिप्स देती है और उनकी शादी कराती है। वह अमेरिकन और इंडियन क्लाइंट्स को गाइड करती है ताकि उनकी शादी हो सके। लड़के सिमा आंटी को अपने लिए जो लड़की चाहिए उनकी सभी खूबियां बताते है, और सिमा उनके लिए वैसी ही जीवनसाथी लाती है। Also Read: UPCOMING MOVIES & WEB SERIES ON OTT IN AUGUST 2022

यह थी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अगस्त 2022 में फिल्में और वेब सीरीज। अगर आपने इन फिल्मों को देख लिया है, तो हमें बताए की आपको इनमे से सबसे ज्यादा शो कौनसा लगा। अगर आपको भी फिल्मों और सीरीज से जुडी जानकारी सबसे पहले पानी है तो हमरे नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर दें।

Leave a Comment