spot_img
spot_img
होमLatest ReleaseUpcoming MCU Movies 2024-25: मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5...

Upcoming MCU Movies 2024-25: मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में
U

Upcoming Marvel Cinematic Universe Movies 2024-25: मार्वल स्टूडियोज की तरफ से आने वाली है 5 बेहतरीन फिल्में, जानिए कोनसी MCU फिल्में आने वाली है 2024 और 2025 में।

- Advertisement -

Upcoming MCU Movies 2024-25: आज हम बात करने वाले है मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की तरह से अनाउंस की गई पांच नए फिल्मों के बारे में। इस साल के “कॉमिक कॉर्न (Comic Corn)” में भी एमसीयू (MCU) की तरफ से कई नई फिल्में एनाउंस की गई है। कुछ ऐसी फिल्में अनाउंस हुई है, जिसे सुनकार फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए है। तो आपको भी इन फिल्मों के बारे में जरूर जानना चाहिए। ये जो फिल्में अनाउंस हुई है ये फिल्में 2024 और 2025 में रिलीज होंगी।

“एंट मैन का तीसरा पार्ट (Ant Man 3),” “गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी का तीसरा पार्ट (Guardians 3),” “कैप्टन मार्वल 2 (Captain Marvel 2)” और “ब्लेड (Baled)” जैसी फिल्में 2023 में रिलीज होंगे। इसके बाद जो फिल्में मार्वल यूनिवर्स आने वाली है (Upcoming Marvel Cinematic Universe Movies), उन्हीं फिल्मों को अनाउंस किया गया है। तो आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं पांच नई फिल्मों के बारे में आपको बताने वाले है। Also Read: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज

1. Captain America: New World Order (कैप्टन अमेरिका: न्यू वर्ल्ड आर्डर)

- Advertisement -

Release Date: 3 May 2024

कैप्टन अमेरिका की अगली फिल्म आने वाली है। काफी लोग कैप्टन अमेरिका (Captain America) का नाम सुनकर खुश हो गए होंगे। तो आपको बता दें की “क्रिस इवांस” वापस नहीं आ रहे हैं, बल्कि इस फिल्म में “एंथोनी मैकी” यानि “फाल्कन” ही कैप्टन अमेरिका के रोल में नजर आएंगे। “द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर (Falcon And The Winter Soldier)” तो आप सबने देखी ही होगी।

अब देखना ये होगा कि “एंथोनी मैकी” के इलावा इस फिल्म में और किस किस को नियुक्त किया जाता है। तो कैप्टन अमेरिका की अगली फिल्म “कैप्टन अमेरिका न्यू वर्ल्ड आर्डर (Captain America: New World Order)” की शूटिंग 2023 में स्टार्ट होगी, जिसे जूलियस ओना डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म 3 मई 2024 को रिलीज होगी। Also Read: इन फिल्मों को मिली है आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग

2. Thunderbolts (थंडरबोल्ट्स)

- Advertisement -

Release Date: 26 July 2024

2024 की दूसरी फिल्म होगी “थंडरबोल्ट्स (Thunderbolts)”, और यकीन मानो, ये फिल्म एमसीयू (MCU) की सबसे अलग फिल्म होगी। इस फिल्म में हमें एक सुपर विलेन्स की टीम देखने को मिलेगी। “सुसाइड स्क्वाड (Suicide Squad)”, जिस तरह से “डीसी कॉमिक” में हमने “सुसाइड स्क्वाड” की टीम को देखा है, उसी तरह से “थंडरबोल्ट्स” फिल्म में हमें एक सूपर विलेन्स की टीम देखने को मिलेगी।

और ये टीम काफी खतरनाक होने वाली है। लेकिन इनसे भी खतरनाक कोई होगा जिससे “थंडरबोल्ट्स” की टीम सामना करेगी। इस फिल्म को “जेक स्च्रिएर” डायरेक्ट करेंगे। “जेक स्च्रिएर” की ये पहली “एमसीयू” फिल्म होगी जिन्हें वो डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग 2023 के शुरू में स्टार्ट होगी और ये फिल्म 26 जुलाई 2024 को रिलीज होगी। Also Read: इस महीने ओटीटी पर आ रही है ये 5 बेहतरीन फिल्में

3. Fantastic 4 (फैंटास्टिक 4)

Release Date: 8 November 2024

काफी लंबे इंतजार के बाद “फैंटास्टिक 4 (Fantastic 4)” की रिलीज डेट भी कनफर्म हो गई है। पर अभी इस फिल्म के लिए हमें काफी इंतजार करना होगा क्योंकि ये फिल्म 2024 के एंड में रिलीज होगी। रिलीज डेट तो परफॉर्म हो गई है, लेकिन इसके इलावा “फैंटास्टिक 4” से जुड़ी कोई भी अपडेट नहीं आई है। इतनी भी अपडेट नहीं आई है कि फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा।

लेकिन हां, इसी फिल्म से एमसीयू (Marvel Cinematic Universe) के “फेज 6” की शुरूआत होने वाली है। तो ये फिल्म बहुत ही खास होगी। अब देखना ये होगा कि इस फिल्म में “फैंटास्टिक 4” की टीम के लिए किन किन एक्टर को नियुक्त किया जाता है। फिल्म पर काम स्टार्ट हो गया है और बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। ये फिल्म 8 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। Also Read: आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार

4. Avengers: The Kang Dynasty (एवेंजर्स: द कांग डायनेस्टी)

Release Date: 2 May 2025

एवेंजर्स द कांग डायनेस्टी (Avengers: The Kang Dynasty) और उसके बाद है “एवेंजर्स सीक्रेट वॉर (Avengers: Secret War)”। जी हां, एवेंजर्स की दो फिल्में आने वाली हैं (Upcoming Marvel Movies 2025)। आपको जानकर हैरानी होगी कि बैक टू बैक एक ही साल में एवेंजर्स की दो फिल्में रिलीज होंगी। फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट के इलावा इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है। Also Read: थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज

5. Avengers: Secret Wars (एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर)

Release Date: 7 November 2025

क्या इन दोनों फिल्मों की कहानी “इंफिनिटी वॉर” और “एन्डगेम” की तरह जुड़ी होगी, या फिर इन दोनों फिल्मों की कहानी अलग होगी? पर काफी बड़ी बात है कि “एवेंजर्स” जैसे बड़े स्केल की दो फिल्में एक ही साल में आने वाली हैं। अब देखना ये होगा कि इन दोनों फिल्मों को कौन डायरेक्ट करेगा। अगर “रूसो ब्रदर्स” एक बार फिर से “अवेंजर्स” की फिल्मों को डायरेक्ट करें, तो कैसा होगा? इसके अलावा देखने वाली बात ये भी होगी कि इन दोनों एवेंजर्स की फिल्मों में कौन कौन से सुपरहीरो नजर आते हैं। (Upcoming MCU Movies 2024-25) Also Read: ये फिल्में है कल्पना से परे, देखते वक्त लगाना पड़ेगा दिमाग

Top 5 Upcoming Marvel Movies in 2024-25

“एवेंजर्स द कांग डायनेस्टी” 2 मई 2025 को रिलीज होने वाली है। “एवेंजर्स सीक्रेट वॉर” 7 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। सात महीने के अंदर ही एवेंजर्स की दो फिल्में आने वाली हैं। तो आप क्या कहना चाहेंगे इस बारे में और आप इन फिल्मों में से किस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं। (Upcoming MCU Movies 2024-25)

यह भी देखें:

इन बॉलीवुड फिल्मों का लोग कर रहे है बेसब्री से इंतजार

ये है साउथ इंडस्ट्री की सबसे अमीर और खूबसूरत हीरोइन

ये है 2022 में रिलीज हुई अब तक की 5 सबसे बेहतरीन वेब सीरीज

spot_img
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -