Upcoming Movies & Web Series on OTT: आज हम बात करने वाले है अपकमिंग हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जुलाई के इसी महीने में कुछ और इंटरेस्टिंग फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली हैं। साथ ही कुछ अच्छी वेब सीरीज भी देखने को मिलेंगी। आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि ये फिल्मों और वेब सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
1. Indian Predator: The Butcher Of Delhi (इंडियन प्रिडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली)
Release Date: 20 July 2022
Available On: Netflix
अगर आप डाक्युमेंट्री देखना पसंद करते हैं तो नेटफ्लिक्स की ये डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज (Upcoming Movies & Web Series on OTT) आप सबको जरूर देखनी चाहिए। इस डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज में एक खतरनाक सीरियल किलर की कहानी दिखाई जाएगी। कैसे दिल्ली पुलिस उस सीरियल किलर को पकड़ती है, इसी के इर्द गिर्द इस डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज की कहानी बुनी गई है। ट्रेलर काफी ज्यादा थ्रिल से भरा हुआ है। वैसे नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री काफी हटके होती है। अब देखते हैं कि ये डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज कैसी होती है। इस डॉक्यूमेंट्री को आप 20 जुलाई 2022 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। Also Read: इन 5 आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार
2. Dr. Arora (डॉक्टर अरोड़ा: गुप्त रोग विशेषज्ञ)
Release Date: 22 July 2022
Available On: SonyLIV
डॉक्टर अरोड़ा ऐसी बीमारी के डॉक्टर हैं, जिनके बारे में लोग बात करने से भी डरते हैं। जी हां, गुप्त रोग, कुछ ऐसी बीमारी जो है तो बहुत गंभीर लेकिन लोग शर्म की वजह से ना ही इस बारे में किसी से बात करते हैं और ना ही डॉक्टर से मिलते हैं। तो इस वेब सीरीज के जो डॉक्टर हैं, डॉक्टर अरोड़ा, वो कुछ ऐसी ही बीमारियों में फंसे लोगों का इलाज करते हुए नजर आएंगे। सीरीज का ट्रेलर अच्छा लग रहा है जिसमें थोड़ी बहुत कॉमेडी भी देखने को मिल रही है। इस वेब सीरीज को इम्तियाज अली ने क्रिएट किया है। वहीं कुमुद मिश्रा लीड रोल में नजर आएंगे। उसके इलावा भी कुछ और कलाकार देखने को मिलेंगे। तो ये वेब सीरीज 22 जुलाई 2022 से सोनी लिव पर आने वाली है। Also Read: थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज
3. Jaadugar (जादूगर)
Release Date: 15 July 2022
Available On: Netflix
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movies & Web Series on OTT) जादूगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी जिसमें जितेन्द्र कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। जितेन्द्र कुमार इस फिल्म में एक जादूगर का रोल प्ले कर रहे हैं। कहानी काफी सिंपल सी है। मीनू एक लड़की से प्यार करता है, लेकिन उसे शादी करने के लिए उसे अपनी फुटबॉल टीम को फाइनल तक लेकर जाना होगा। इस टीम के कोच जावेद जाफरी हैं। तो क्या मीनू अपनी फुटबॉल टीम को फाइनल तक पहुंचा पाएगा, और क्या उसे वो लड़की मिलती है? इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। कहानी सिंपल सी है, लेकिन कॉमेडी अच्छी लग रही है, तो देखते हैं कि ये फिल्म कैसी होती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर कल 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। Also Read: ये फिल्में है कल्पना से परे, देखते वक्त लगाना पड़ेगा दिमाग
4. Shoorveer (सूरवीर)
Release Date: 15 July 2022
Available On: Disney+ Hotstar
सूरवीर एक मिलिट्री एक्शन ड्रामा वेब सीरीज (Upcoming Movies & Web Series on OTT) है, जिसमें रेगिना कैसांद्रा, मकरंद देशपांडे, मनीष चौधरी, और आरिफ जकरिया अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज की कहानी एक स्पेशल टास्क फोर्स हॉक्स की है। 10 ऐसे शूरवीर जो हर एक मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। तो इस वेब सीरीज की कहानी इन्हीं दस सूरवीरों के इर्द गिर्द बुनी गई है। एक्शन के साथ साथ इमोशनल एंगल भी देखने को मिलेगा। यह वेब सीरीज भी कल 15 जुलाई 2022 से डिज्नी+ हॉटस्टार स्टार पर देखने को मिलेगी। Also Read: इन बॉलीवुड फिल्मों का लोग कर रहे है बेसब्री से इंतजार
5. Good Luck Jerry (गुडलक जेरी)
Release Date: 29 July 2022
Available On: Disney+ Hotstar
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म “गुडलक जेरी” एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है जिसे सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर ठीक ठाक लग रहा है जिसमें एक इंटरेस्टिंग कहानी नजर आ रही है। वैसे देखना दिलचस्प होगा कि कैसे जेरी उन गुण्डों के हाथ से ड्रग्स चोरी करती है और फिर उसके बाद जेरी के साथ क्या होने वाला है। वैसे ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई नयनतारा की सुपरहिट तमिल फिल्म “कोलमाओ कोकिला” की रीमेक है। अब रीमेक फिल्म (Upcoming Movies & Web Series on OTT) है तो देखना होगा कि ये फिल्म कैसी जाती है। अच्छी बात यह है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। तो फिल्म गुडलक जेरी को आप 29 जुलाई 2022 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। Also Read: ये है साउथ इंडस्ट्री की सबसे अमीर और खूबसूरत हीरोइन
5 Best Upcoming Movies & Web Series on OTT Platforms
तो दोस्तों ये थी कुछ फिल्में और वेब सीरीज (Upcoming Movies & Web Series on OTT) जो आने वाले कुछ दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी। आप किस फिल्म और सीरीज को देखना चाहते हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी देखें: