Upcoming South Indian Movies: आज हम बात करने वाले है अगस्त के महीने में आने वाली साऊथ की पांच बड़ी फिल्मों के बारे में। अगस्त के महीने में भी साउथ की कुछ इंटरेस्टिंग फिल्में रिलीज होने वाली है। करीब 10 से ज्यादा फिल्में अगस्त के महीने में आने वाली हैं। कुछ ऐसी फिल्में भी आने वाली हैं, जिनका हम सब काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन फिल्मों के बारे बात करेंगे जिनका टीज़र और ट्रेलर के साथ-साथ रिलीज़ डेट भी आ चुकी है। तो चलिए जानते हैं अगस्त के महीने में आने वाली साउथ की पाँच बड़ी फिल्मों (Upcoming South Indian Movies August 2022) के बारे में।
1. Bimbisara (बिम्बिसार) 2022
Release Date: 5 August 2022
नंदमुरी कल्याण राम की “बिम्बिसार” फिल्म एक फैंटसी ऐक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसमें कल्याण राम राजा बिम्बिसार के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर तो आप सबने देख ही लिया होगा। फिल्म का टीजर काफी पसंद किया गया था, लेकिन जब ट्रेलर आया, तो ट्रेलर उतना कुछ खास नहीं लगा। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कुछ फिल्मों को कॉपी किया गया है। फिर चाहे आप बात करें, “बाहुबली” की या फिर बात करें “मगधीरा” की।
इस ट्रेलर में आपको एसएस राजामौली के फिल्मों की झलक देखने को मिलेगी, लेकिन नई फिल्म है तो कुछ ना कुछ तो अलग देखने को मिलेगा। वैसे आपको ये भी जानना चाहिए कि यह एक फ्रेंचाइज फिल्म होगी जिसके कुल चार पार्ट आएंगे। तो कुछ तो खास होना चाहिए। ये फिल्म 5 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। Also Read: मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में
2. Gold (गोल्ड) 2022
Release Date: 19 August 2022
“गोल्ड” एक मलयालम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे “अल्फोंसे पुत्रेण” ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आपको पृथ्वीराज सुकुमारन और नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर अभी नहीं आया है, लेकिन ढ़ाई मिनट का टीजर आप सबको जरूर देखना चाहिए। जितने टाइम में पृथ्वीराज सुकुमारन उस बंदे तक आते हैं और उसे लात मारते हैं, उतने टाइम में तो “टाइगर श्रॉफ” पूरी गैंग खतम कर देगा। अब देखते हैं कि फिल्म की कहानी कैसी होती है। वैसे टीजर में नयनतारा काफी खूबसूरत लग रही है। तो यह मलयालम कॉमेडी ड्रामा फिल्म 19 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। Also Read: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज
3. Sita Ramam (सीता रामम) 2022
Release Date: 5 August 2022
“हानु राघवापुड़ी” के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें “दुलकर सलमान” के साथ मृणाल ठाकुर, रश्मिका मांडणा, गौतम मेनन, भूमिका चावला, वेनिला किशोर, मुरली शर्मा, प्रकाश राज, जिशु सेन गुप्ता, और सचिन खेड़ेकर जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। “सीता रामम” फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर उतना कुछ खास नहीं लग रहा है। एक नॉर्मल सी रोमेंटिक कहानी नजर आ रही है।
वैसे “हानु राघवापुड़ी” की पिछली फिल्म “पाड़ी पाड़ी लेचे माणासु” भी कुछ खास नहीं गई थी। तो अब देखते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। फिल्म में इतने बड़े बड़े कलाकार हैं तो उम्मीद है कि फिल्म अच्छी होगी। यह फिल्म 5 अगस्त 2022 को तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। Also Read: इन फिल्मों को मिली है आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग
4. Cobra (कोबरा) 2022
Release Date: 31 August 2022
आखिरकार, चियान विक्रम की मच अवेटेड फिल्म “कोबरा” भी अगस्त के महीने में रिलीज होगी। “कोबरा” एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे “अजय नागमुथु” ने डायरेक्ट किया है। विक्रम के साथ जाने माने क्रिकेटर “इरफान पठान” भी एक खास रोल में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर डेढ़ साल पहले यानी जनवरी 2021 में ही रिलीज किया गया था। टीज़र तो आप सबने देखा ही होगा, टीजर से लग रहा है कि फिल्म कुछ तो खास होने वाली है।
तो अब देखते हैं कि “कोबरा” फिल्म कैसी होने वाली है? फिल्म की रिलीज डेट 11 अगस्त 2022 है, लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट को चेंज किया जाएगा और फिल्म “कोबरा” 31 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। ऑफिशल नहीं है लेकिन कोबरा फिल्म 11 या फिर 31 अगस्त को तामिल के साथ साथ तेलुगू और हिंदी डब में भी रिलीज होगी। Also Read: इस महीने ओटीटी पर आ रही है ये 5 बेहतरीन फिल्में
5. Liger (लाइगर) 2022
Release Date: 25 August 2022
“विजय देवरकोंडा” की ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ऐक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे “पुरी जगन्नाथ” ने डायरेक्ट किया है। “विजय देवरकोंडा” के साथ अनन्या पाण्डेय, राम्या कृष्णा, रोनित राय और मकरंद देशपांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे। “” इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसे करीब 125 करोड़ के बजट में बनाया गया है। काफी बड़ी फिल्म है लेकिन फिल्म का ट्रेलर उतना कुछ खास नहीं लगा।
फिल्म अच्छी होगी क्योंकि इस फिल्म को तेलुगू सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर “पुरी जगन्नाथ” ने डायरेक्ट किया है, और विजय देवरकोंडा फिल्म के लीड रोल में हैं। तो अब देखते हैं कि ये पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। “लाइगर” फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। Also Read: इन 5 आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार
तो ये पांच बड़ी फिल्में (Upcoming South Indian Movies in August 2022) अगस्त के महीने में आने वाली हैं। तो आप इन फिल्मों में से किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी देखें:
थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज
ये फिल्में है कल्पना से परे, देखते वक्त लगाना पड़ेगा दिमाग
इन बॉलीवुड फिल्मों का लोग कर रहे है बेसब्री से इंतजार