आज हम बात करने वाले है पांच अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जो ओटीटी प्लेटफार्म (Upcoming Movies & Web Series on OTT) पर रिलीज होंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस महीने कुछ और जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज आने वाली है। “दिल्ली क्राइम का सीजन 2,” “आई एम ग्रूट,” और एक कोरियन सीरीज के साथ दो कोरियन फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्हें आप सबको जरूर देखना चाहिए। और आपको जानकर काफी ज्यादा खुशी होगी कि ये कोरियन फिल्में और वेब सीरीज हिंदी में भी आने वाली है। तो आज की इस जानकारी में हम इन्हीं फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि यह फिल्में और वेब सीरीज कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होंगी।
1. Carter (कार्टर) 2022
Release Date: 5 August 2022
OTT Platform: Netflix
“कार्टर” का ट्रेलर काफी ज्यादा एक्शन और थ्रिलर से भरा हुआ है। वही फिल्म की कहानी भी थोड़ी सी इंटरेस्टिंग लग रही है। कोरियन फिल्म है तो कलाकारों के बारे बात करने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि आपमें से शायद ही कोई जानता होगा कि एक्टर का क्या नाम है। पर यहां हम बात करेंगे फिल्म “कार्टर” के ट्रेलर की जिसके एक्शन काफी खतरनाक लग रहे हैं। Also Read: इस महीने आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में, “लाइगर” से लेकर “बिम्बिसार”, देखें लिस्ट
इस फिल्म की कहानी “कार्टर” नाम के एक आदमी की है जो अपना अतीत भूल चुका है। उसे एक मिशन मिलता है जहां उसे एक लड़की को नॉर्थ कोरिया पहुंचाना है, लेकिन उस लड़की के पीछे सीआईए वाले भी पड़े हैं। तो देखना होगा “कार्टर” इस मिशन को कैसे पूरा करता है। आपको जानकर खुशी होगी कि ये फिल्म 5 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं। (Upcoming Movies & Web Series on OTT)
2. I Am Groot (आई एम ग्रूट) 2022
Release Date: 10 August 2022
OTT Platform: Disney+ Hotstar
हम सभी का पसंदीदा एमसीयू का किरदार “ग्रूट” की यह वेब सीरीज एक मिनी सिरीज है, जिसमें हमें “ग्रूट” की पांच छोटी-छोटी कहानी देखने को मिलेगी। सीरीज के ट्रेलर में ज्यादा कुछ तो नहीं दिखाया गया है पर ये सीरीज काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है। अब जिस तरह से हमने एमसीयू की फिल्मों में “ग्रूट” और उसके अजीबो-गरीब कारनामे देखे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि ये सीरिज हमें काफी ज्यादा हँसाने वाली है। Also Read: मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में
तो “ग्रूट” के ये वेब सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर 10 अगस्त 2022 को रिलीज होगी, जिसमें हमें टोटल पाँच एपिसोड देखने को मिलेंगे। और “ग्रूट” के साथ “रॉकेट” भी इस सीरीज में देखने को मिलेगा। तो देखते हैं ग्रूट की यह वेब सीरीज कैसी होने वाली है। लेकिन अफसोस की बात यह है की यह वेब सीरीज हिंदी में नहीं आएगी। हिंदी डब का कोई फायदा ही नहीं है क्योंकि “ग्रूट” बोलता ही क्या है। (Upcoming Movies & Web Series on OTT)
3. Seoul Vibe (सीओल वाइब) 2022
Release Date: 26 August 2022
OTT Platform: Netflix
एक और कोरियाई एक्शन ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जिसका नाम है “सीओल वाइब।” फिल्म का ट्रेलर कुछ खास नहीं लग रहा है, साथ ही फिल्म की कहानी भी काफी साधारण लग रही है। कुछ लड़को को बहुत सारे पैसे एक दूसरी जगह पहुंचाने का काम दिया जाता है, और इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। अलग क्या है, तो वो हमें फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। ये फिल्म 26 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं। (Upcoming Movies & Web Series on OTT) Also Read: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज
4. Delhi Crime Season 2 (दिल्ली क्राइम सीजन 2) 2022
Release Date: 26 August 2022
OTT Platform: Netflix
2019 में रिलीज हुई सुपरहिट क्राइम ड्रामा वेब सीरीज “दिल्ली क्राइम” को तो आप सबने देखा ही होगा। तो शैफाली शाह, यानि डीसीपी वर्तिका चौधरी एक नए केस के साथ वापस आ रही हैं। सीजन 2 का ये टीज़र पहले सीजन की तरह सस्पेंस और थ्रिल से भरा हुआ है। काफी छोटा सा टीजर है, इसलिए कहानी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल रहा है। पर इस दूसरे सीजन की कहानी भी एक रियल इंसिडेंट पर बेस्ड होगी। तो देखते हैं “दिल्ली क्राइम” का ये दूसरा सीज़न कैसा होता है। यह वेब सीरीज 26 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Upcoming Movies & Web Series on OTT) Also Read: इन फिल्मों को मिली है आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग
5. A Model Family (ए मॉडल फैमली) 2022
Release Date: 12 August 2022
OTT Platform: Netflix
“ए मॉडल फैमली” का ट्रेलर देख कर लगता है कि एक और इंटरेस्टिंग सीरीज आने वाली है। यहां इस ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिल से भरी एक मिस्ट्री कहानी नजर आ रही है। कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द गिर्द बुनी गई है जो बहुत जल्द कंगाल होने वाला है और इसी वजह से उसका डिवोर्स होने वाला है, लेकिन फिर कुछ होता है जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। ट्रेलर काफी अच्छा लग रहा है, साथ ही फिल्म की कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग लग रही है। तो देखते है इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में क्या कुछ देखने को मिलता है। “ए मॉडल फैमली” को आप 12 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं। (Upcoming Movies & Web Series on OTT) Also Read: इन 5 आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार
Upcoming Movies & Web Series on OTT Platform in August 2022 Hindi
ये थी कुछ अपकमिंग फिल्में और वेब सीरीज जो अगस्त के इस महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म (Upcoming Movies & Web Series on OTT) पर रिलीज होंगी। इसके इलावा “शी” का तीसरा सीजन भी एप्पल प्लस टीवी पर 26 अगस्त से देखने को मिलेगा, और “पीस मेकर” का सीजन एक 14 अगस्त को अमेज़न प्राइम पर आने वाला है। तो आप किस फिल्म या वेब सीरीज को देखने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी देखें:
थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज