Upcoming Hollywood Movies: आज हम बात करने वाले हैं अपकमिंग हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो सितंबर के महीने में रिलीज होंगी। सितंबर के महीने में हॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म तो नहीं आ रही है पर कुछ इंटरेस्टिंग फिल्में जरूर आ रही हैं, जिन्हें आप सबको जरूर देखना चाहिए। लगभग सभी फिल्में हिंदी डब में देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते हैं हॉलीवुड की पांच अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो सितंबर के महीने में रिलीज होंगी। (5 Upcoming Hollywood Hindi Dubbed Movies in September 2022)
Best Upcoming Hollywood Hindi Dubbed Movies in September 2022
1. Hocus Pocus 2 (होकस पोकस 2) on Disney+ Hotstar
“Hocus Pocus 2” एक फैंटसी हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अगले महीने डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ये फिल्म 1993 में आई सुपरहिट फिल्म “Hocus Pocus” सीक्वल है। फिल्म की कहानी पहली फिल्म की घटनाओं के 29 साल बाद स्टार्ट होती है, जहां हम देखेंगे कि “सैंडरसन सिस्टर्स” एक बार फिर से वापस आ गई है। तो इन्ही के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती हुई नजर आएगी। पहली फिल्म काफी अच्छी गई थी, तो अब देखते हैं इतने लंबे टाइम के बाद आ रही फिल्म का सीक्वल कैसा होता है। “होकस पोकस 2” 30 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हिंदी डब का अभी कन्फर्म नहीं है, पर फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, तो हो सकता है कि इस फिल्म को हिंदी डब में भी रिलीज किया जाए। Also Read: इन 5 आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार
2. Blonde (ब्लोंड) on Netflix
“ब्लोंड” फिल्म की कहानी जानी-मानी ऐक्ट्रेस “मैरीलीन मोनरो” के ऊपर बेस्ड होगी। “एना डी आर्म्स” इस फिल्म में मैरीलीन मोनरो के रोल में नजर आएंगी। 50s और 60s की जानी मानी एक्ट्रेस “मैरीलीन मोनरो” की जिंदगी पर्दे के पीछे काफी ज्यादा अलग थी। साल 2000 में मैरीलीन मोनरो के ऊपर एक नॉवेल लिखी गई थी, तो उसी नॉवेल पर इस फिल्म को बनाया गया है। ये एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसमें आप एक ऐक्ट्रेस की जिंदगी को काफी करीब से देखने वाले हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है, तो यह फिल्म हिंदी में भी नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। Also Read: इस महीने ओटीटी पर आ रही है ये 5 बेहतरीन फिल्में
3. Pinocchio (पिनोकियो) on Disney+ Hotstar
सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि “पिनोकियो” के करेक्टर पर दो फिल्में आने वाली हैं। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह एक लाइव एक्शन फिल्म है जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म को जाने-माने डायरेक्टर “रॉबर्ट ज़ेमेकिस” ने डायरेक्ट किया है। रॉबर्ट ज़ेमेकिस वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने “फॉरेस्ट गंप” फिल्म को डायरेक्ट किया था। और इस फिल्म में भी “टॉम हैंक्स” एक खास रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1883 में आई इटालियन बोट द एडवेंचर ऑफ पिनोकियो के ऊपर बेस्ड होगी। ट्रेलर ठीक- ठाक है। देखते हैं कि फिल्म कैसी होती है, यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 8 सितंबर को रिलीज होगी। आधिकारिक रूप से नहीं कह सकते, लेकिन यह फिल्म भी हिंदी डब में आ सकती है। Also Read: इन फिल्मों को मिली है आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग
4. Do Revenge (डु रिवेंज) on Netflix
“डु रिवेंज” एक डार्क कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। इस फिल्म की कहानी “ड्रे” और “एलेनॉर” के इर्द गिर्द बुनी गई है। कहानी काफी इंटरेस्टिंग है जहां हम देखने वाले हैं कि कैसे “ड्रे” और “एलेनॉर” मैक्स से बदला लेती है। मैक्स ने कुछ ऐसा किया है जिसे “ड्रे” और “एलेनॉर” उससे बदला लेने वाली है। तो इस फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ साथ एक इंटरेस्टिंग कहानी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का हिन्दी का ट्रेलर आया है तो ये फिल्म हिंदी में भी आने वाली है। (Upcoming Hollywood Hindi Dubbed Movies in September 2022) Also Read: इस महीने आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में, “लाइगर” से लेकर “बिम्बिसार”, देखें लिस्ट
5. The Woman King (द वुमन किंग) on Theater
“द वुमन किंग” का ट्रेलर काफी अच्छा लगा। जिस तरह से ट्रेलर को दिखाया गया है और जिस तरह से महिलाओं की एक पूरी सेना दिखाई गई है, जो दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार हो रही हैं, काफी अच्छा लगा। यह एक हिस्टोरिकल एपिक ऐक्शन ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी फीमेल वॉरियर्स ग्रुप “Agojie” के ऊपर बेस्ड होगी। एक ऐसा फीमेल ग्रुप जो अपनी राज्य की रक्षा के लिए दुश्मनों का सामना करते हैं। इस फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है तो फिल्म से भी उम्मीद की जा सकती है। अच्छी बात यह है कि ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी। “द वुमन किंग” 23 सितंबर को थिएटर में आ रही है, जहां आप इस फिल्म को इंग्लिश के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलगु में भी देख सकते हैं। Also Read: मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में
तो दोस्तो ये थी हॉलीवुड की वो पांच फिल्में जो अगले महीने थिएटर और ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली हैं। इसके इलावा “थॉर लव एंड थंडर” 8 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। और “अवतार” का पहला पार्ट एक बार फिर से थिएटर में 23 सितंबर को आने वाला है। तो आप किस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड है, हमें कमेंट में जरूर बताएं। (Upcoming Hollywood Hindi Dubbed Movies in September 2022) Also Read: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज