spot_img
spot_img
होमLatest Releaseबॉलीवुड की 5 अपकमिंग फिल्में जो सितंबर के महीने में रिलीज़ होंगी,...

बॉलीवुड की 5 अपकमिंग फिल्में जो सितंबर के महीने में रिलीज़ होंगी, जाने पूरी लिस्ट

जानिए सितंबर के महीने में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की 5 बड़े बजट वाली फिल्में, जिनका लोग कर रहें है बेसब्री से इंतजार।

- Advertisement -

Top 5 Upcoming Bollywood Movies: आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्मों के बारे में जो सितम्बर के महीने में रिलीज होंगी। सितंबर के महीने में भी बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्में आने वाली हैं। कुछ ऐसी फिल्में भी आने वाली हैं जिनका हम सब काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं। हृथिक रोशन, सनी देओल, रणबीर कपूर और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों की फिल्में सितंबर के महीने में रिलीज होंगी। Also Read: UPCOMING HOLLYWOOD HINDI DUBBED MOVIES IN SEPTEMBER 2022

तो देखना दिलचस्प होगा कि सितंबर का महीना बॉलीवुड फिल्म के लिए कैसा जाता है। क्योंकि पिछले तीन महीने काफी खराब गए हैं। एक भी हिंदी फिल्म ऐसी नहीं आई है जिसने अपने बजट से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया हो। तो सितंबर के महीने में कुछ बहुत ही इंट्रेस्टिंग फिल्में आने वाली हैं। आज हम आपके साथ इन्हीं पाँच बड़ी फिल्मों के बारे में बात करेंगे।

सितंबर के महीने में आने वाली बॉलीवुड की 5 सबसे बड़ी फिल्में

1. Dhokha: Round D Corner On 23 September

- Advertisement -

यह एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसे “कूकी गुलाटी” ने डायरेक्ट किया है। इस अपकमिंग फिल्म में आर. माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार अहम भूमिका में नजर आएंगे। टीज़र तो आप सबने देख ही लिया होगा। टीजर को देख कर लग रहा है कि इस फ़िल्म की कहानी एक आतंकवादी, एक पुलिस ऑफिसर, और एक हसबैंड-वाइफ के इर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म का जो सस्पेंस है वो हसबैंड वाइफ के इर्द गिर्द नजर आ रहा है। पर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो लगता नहीं है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाएगी। क्योंकि फिल्म का उतना नाम नहीं है, फिर भी देखते हैं 23 सितंबर को क्या होता है। Also Read: नेटफ्लिक्स पर अगस्त 2022 में रिलीज हुई फिल्में और वेब सीरीज

2. Chup: Revenge Of The Artist On 23 September

सनी पाजी की इस दमदार आवाज से लगता है कि वो इस फिल्म से सबकी बोलती बंद कर देंगे। जी हां, अभी फिल्म का ट्रेलर नहीं आया है, लेकिन टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म कुछ तो खास होने वाली है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसे “आर. बाल्की” ने डायरेक्ट किया है। सनी देओल फिल्म के लीड रोल में हैं, वहीं दुलकर सलमान, श्रेया धन्वंतरि, और पूजा भट्ट सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। डायरेक्टर आर. बाल्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म की कहानी जाने माने फिल्म मेकर गुरूदत्त की जिंदगी पर आधारित होगी। फिल्म तो देखना ही पड़ेगा क्योंकि करीब तीन साल के बाद सनी पाजी बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। टीजर तो अच्छा लग रहा है, तो देखना होगा कि फिल्म का ट्रेलर कैसा होता है। ये फिल्म भी 23 सितम्बर को ही रिलीज होगी। Also Read: “शमशेरा” से “शाबाश मिठू” तक, देखें ये ओटीटी रिलीज़ फ़िल्में

3. Cuttputlli On 2 September

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म “कठपुतली” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई तमिल सुपरहिट फिल्म “रातसासन” की रीमेक है। अक्षय कुमार और कटपुतली फिल्म मेकर्स को पता है कि इस साल एक भी रीमेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई है, तो “कठपुतली फिल्म” के मेकर्स कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहते। अच्छी बात है क्योंकि ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाती। वैसे भी फिल्म “रातसासन” का हिंदी डब हुआ है, तो जिन्होंने ओरिजनल कहानी देखी है, मुश्किल है कि वह इस फिल्म को थिएटर में देखने जाते। तो ये काफी अच्छी बात है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 2 सितंबर को रिलीज होगी।

4. Vikram Vedha On 30 September

- Advertisement -

2022 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक “विक्रम वेधा” भी सितंबर के महीने में रिलीज होगी। काफी लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रितिक रोशन और सैफ अली खान कि इस फिल्म को पुष्कर गायत्री ने डायरेक्ट किया है। वही पुष्कर गायत्री जिन्होने ओरिजिनल फिल्म को डायरेक्ट किया था। टीज़र में तो कोई कमी नहीं है। टीजर को देख लग रहा है कि फिल्म काफी अच्छी होगी, लेकिन फिल्म रीमेक है तो ये देखकर थोड़ा सा डर लग रहा है क्योंकि इस साल एक भी रीमेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई है। विक्रम वेधा फिल्म को करीब 175 करोड़ के बजट में बनाया गया है। जहां तक मुझे लगता है फिल्म अपने बजट से काफी ज्यादा कलेक्शन करेगी। बाकी देखते हैं, आगे क्या होता है। विक्रम वेधा फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी। Also Read: स्ट्रेंजर थिंग्स से लेकर राकेट्री तक, देखें ओटीटी प्लेटफार्म पर ये फिल्में और वेब सीरीज

5. Brahmastra On 9 September

रणबीर कपूर की वो फिल्म जिसका हम सब काफी सालों से इंतजार कर रहे हैं। “ब्रह्मास्त्र फिल्म” को 2014 में अनाउंस किया गया था। 2014 से पहले ही अयान मुखर्जी फिल्म पर काम कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र फिल्म पर अयान मुखर्जी ने काफी ज्यादा मेहनत की है और उनकी ये मेहनत ट्रेलर में साफ साफ देखी जा सकती है। ट्रेलर काफी अच्छा लग रहा है। खासकर के विजुअल्स तो काफी जबरदस्त है। Also Read: ओटीटी पर क्या देखना है, यहाँ जाने फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट

अब देखना होगा कि अयान मुखर्जी की ये मेहनत बॉक्स ऑफिस पर कैसी जाती है। जब मैं ट्विटर खोलता हूँ और “#BoycottBrahmastra” देखता हूँ, तो थोड़ा सा दुख होता है। एक डायरेक्टर ने फिल्म को खास बनाने के लिए कितनी मेहनत की है। वैसे ये फिल्म रिमेक नहीं है, लेकिन फिर भी ऐक्टर और प्रोड्यूसर की वजह से फिल्म को बायकॉट किया जा रहा है। तो देखते हैं 9 सितंबर को क्या होता है। Also Read: साउथ एक्टर “विजय सेतुपति” की 5 बेहतरीन फिल्में

सितंबर के महीने में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज

तो दोस्तो, ये वो पांच बड़ी बॉलीवुड फिल्में हैं जो सितंबर के महीने में रिलीज होंगी। आप किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं। इन फिल्मों के अलावा भी हॉलीवुड और साउथ की बड़ी फिल्में और वेब सीरीज सितम्बर के महीने में रिलीज़ होने वाली है, जैसे “लार्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ़ पावर,” “कोबरा काई सीजन 5,” आदि। Also Read: लाल सिंह चड्ढा ने इंडियन बॉक्स पर कितनी की कमाई

spot_img
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -