सितंबर 2022 में टॉप 5 अपकमिंग साउथ इंडियन फिल्में, जाने लिस्ट

आज हम बात करने वाले हैं पांच बड़ी साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में जो सितंबर के महीने में रिलीज होंगी। सितंबर के महीने में तमिल सिनेमा की वो फिल्म आने वाली है, जिसका हम सब पिछले कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं, “पोन्नियिन सेलवन”। “पोन्नियिन सेलवन” के अलावा भी कुछ और इंटरेस्टिंग फिल्में सितंबर के महीने में रिलीज होंगी। तो आज हम आपके साथ इन्हीं पांच बड़ी साउथ इंडियन फिल्मों के बारे बात करेंगे, और जानेंगे कि ये फिल्में कौन कौन सी हैं और कौन कौन सी फिल्में हिंदी डब में भी रिलीज होंगी। Also Read: बॉलीवुड की 5 अपकमिंग फिल्में जो सितंबर के महीने में रिलीज़ होंगी, जाने पूरी लिस्ट

सितंबर में रिलीज होने वाली पांच साउथ इंडियन फिल्में

1. Sinam On 16 September

काफी लंबे समय से रुकी हुई “अरुण विजय” की ये फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। । की यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें अरुण विजय एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का छोटा सा टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की छोटी-मोटी झलक देखने को मिल रही है। फिल्म कैसी होगी वो हमें 31 अगस्त को पता चलेगा। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। “थाडम” और “माफिया चैप्टर वन” को तो आप सबने देखा ही होगा, तो अरुण विजय की एक और क्राइम थ्रिलर फिल्म आने वाली है जो 16 सितंबर को रिलीज होगी। Also Read: नेटफ्लिक्स पर अगस्त 2022 में रिलीज हुई फिल्में और वेब सीरीज

2. Saakini Daakini On 16 September

“साकिनी दाकिनी” एक तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे सुधीर वर्मा ने डायरेक्ट किया है। निवेथा थॉमस और रेगिना कैसांद्रा फिल्म के लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के टीजर में कॉमेडी के साथ साथ थोड़ा बहुत ऐक्शन और थ्रिल भी देखने को मिला है। देखना ये होगा की फिल्म का ट्रेलर कैसा होता है। वैसे ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई कोरियन फिल्म “मिडनाइट रनर्स” की रिमेक है। फिल्म रिमेक है, लेकिन टीज़र अच्छा लग रहा है। डायरेक्टर सुधीर वर्मा की पिछली फिल्म “रानारंगम” कुछ खास नहीं गई थी। तो देखना ये होगा कि ये रीमेक फिल्म कैसी होती है। “साकिनी दाकिनी” फिल्म भी 16 सितंबर को ही रिलीज होगी। Also Read: “शमशेरा” से “शाबाश मिठू” तक, देखें ये ओटीटी रिलीज़ फ़िल्में

3. Gold On 8 September

पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसे “अल्फोंसे पुत्रेण” ने डायरेक्ट किया है। 2015 में रिलीज हुई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म “प्रेमम” को इन्होंने ही डायरेक्ट किया था, और यही इनकी पिछली फिल्म थी। तो करीब सात साल के बाद अल्फोंसे पुत्रेण की कोई फिल्म आ रही है। बात करें फिल्म “गोल्ड” की तो फिल्म का टीजर आ चुका है, लेकिन टीजर में कुछ भी नहीं है। जी हां, एक सीन है जो इतना ज्यादा स्लोमोशन है कि पूरा टीज़र इसी एक सीन में खत्म हो जाता है। तो फिल्म के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है। लेकिन टीजर के अंत में “नयनतारा” को देखकर काफी अच्छा लगा। फिल्म में नयनतारा काफी खूबसूरत लग रही हैं। तो देखना होगा कि गोल्ड फिल्म में हमें क्या कुछ देखने को मिलता है। यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी। Also Read: साउथ एक्टर “विजय सेतुपति” की 5 बेहतरीन फिल्में

4. Captain On 8 September

“कैप्टन” एक साई-फाई एक्शन फिल्म है जिसे “शक्ति सौंदर राजन” ने डायरेक्ट किया है। “शक्ति सौंदर राजन” ने ही “डेरिंग रखवाला”, “टिक टिक टिक”, और “टेडी” फिल्म को डायरेक्ट किया था। तो “शक्ति सौंदर राजन” एक और अनोखी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसकी कहानी एक एलियन के इर्द गिर्द नजर आ रही है। लेकिन इसके अलावा ट्रेलर में कुछ खतरनाक क्रीचर भी देखने को मिल रहे हैं। तो देखना दिलचस्प होगा कि “शक्ति सौंदर राजन” की ये फिल्म कैसी होती है। इंट्रस्टिंग बात यह है कि ये फिल्म छह भाषाओं में रिलीज होगी। जी हां, कहा गया है कि ये फिल्म तमिल के साथ साथ तेलुगू, हिंदी, कनाड़ा, मलयालम और इंग्लिश में भी रिलीज होगी। हालांकि अभी सिर्फ तामिल ट्रेलर ही रिलीज किया गया है। ये फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी। Also Read: मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में

5. Ponniyin Selvan On 30 September

तमिल एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म “पोन्नियिन सेलवन” को “मानी रत्नम” ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विक्रम के साथ कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। कई बड़े कलाकार इस मेगा बजट फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। टीजर तो आप सबने देख ही लिया होगा। टीजर को देख कर ही लग रहा है कि फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाया गया है। 500 करोड़ का बजट टीजर में देखा जा सकता है। पर सवाल यह है कि क्या ये फिल्म 500 करोड़ का बजट कवर कर पाएगी? इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म काफी अच्छी होगी, लेकिन अभी हाल-फिलहाल में यहां नॉर्थ में फिल्म की उतनी चर्चा नहीं है जितनी चर्चा “केजीएफ चैप्टर 2” और “आरआरआर” की थी। तो फिल्म के मेकर्स को प्रमोशन पर काफी ध्यान देना होगा। देखते हैं फिल्म का ट्रेलर कैसा होता है। ये भी एक पैन-इंडिया फिल्म है जो 30 सितंबर को पांच भाषाओं में रिलीज होगी। Also Read: महीने आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में, “लाइगर” से लेकर “बिम्बिसार”, देखें लिस्ट

अपकमिंग साउथ इंडियन फिल्में जो सितंबर में होगी रिलीज़

तो दोस्तों, ये थी साउथ की पांच बड़ी फिल्में जो सितंबर के महीने में आने वाली है। आप किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं। सिर्फ ये फिल्में ही नहीं, सितंबर में और भी कई फिल्में और सीरीज रिलीज़ होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी ढेरों सारी फिल्में आने वाली है। Also Read: इन 5 आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार

FOLLOW US ON: GOOGLE NEWS

Leave a Comment