OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफार्म पर इस हफ्ते कुछ बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हुई है, जिन्हे आप इस वीकेंड पर देख सकते है। ओटीटी प्लेटफार्म जैसे Amazon Prime Video, Netflix, Disney Plus Hotstar, ZEE5, इस्यादि पर ढेरों फिल्में और सीरीज रिलीज़ होती है, जिनमे से आज हम आपको कुछ बताने वाले है।
1. Sita Ramam (2022)
“Sita Ramam” पिछले महीने थिएटर में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस के साथ साथ थिएटर में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। और अब यह फिल्म Amazon Prime Video पर देखने के लिए उपलबध है।
2. Ek Villain Returns (2022)
“Ek Villain Returns” भी अगस्त के महीने में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन थिएटर्स में नहीं दिखाया। क्या यह अब ओटीटी प्लेटफार्म पर कुछ नया करेगी? यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को Netflix पर देखना होगी।
3. Viruman (2022)
“Viruman” तमिल की एक एक्शन फॅमिली ड्रामा फिल्म है जो Amazon Prime Video पर रिलीज़ की गई है। फिल्म को 11 सितम्बर को Prime Video पर अपलोड किया गया था। अगर आप भी साउथ की फिल्मों के दीवाने है तो यह फिल्म आप Prime Video पर देख सकते है।
4. Thallumaala (2022)
“Thallumaala” एक कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म है जो मलयालम भाषा में रिलीज़ की गई थी। और अब यह फिल्म 11 सितम्बर को Netflix पर रिलीज़ की गई है। इस फिल्म में आपको मजेदार कॉमेडी के साथ एक्शन देखने को मिलेगा।
5. Cobra Kai Season 5 (2022)
“Cobra Kai Season 5” एक बहुत ही लोकप्रिय वेब सीरीज है जिसका सीजन 5 9 सितम्बर को Netflix पर रिलीज़ हुआ है। अगर आपको यह Web Series देखने है तो पहले इसके सभी सीजन देखने होंगे। क्योंकि Cobra Kai Season 5 में इसके आगे की कहानी दिखाई गई है।
तो ये थी इस हफ्ते रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और वेब सीरीज (OTT Releases This Week)। आपको इन सभी फिल्मों या सीरीज में से कोनसी सबसे ज्यादा अच्छी लगी या कोनसी फिल्म या सीरीज देखने वाले है?