Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime: आज हर कोई फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते है। और वेब सीरीज की बात हो और हॉलीवुड हिंदी डब वेब सीरीज का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इसलिए ज्यादातर लोग बेस्ट हिंदी डब वेब सीरीज देखना पसंद करते है। और इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है अमेज़न प्राइम पर बेस्ट हिंदी डब वेब सीरीज की लिस्ट।
और लिस्ट में बताई गई सभी वेब सीरीज के बारे में आपने सायद ही सुना होगा। साथ ही इन वेब सीरीज के बारे में थोड़ा बहुत बताया भी गया है, जिससे आपको अपनी पसंदीदा बेस्ट हिंदी डब वेब सीरीज चुनने में आसानी हो सके। तो चलिए जानते है इन अमेज़न प्राइम की बेस्ट हिंदी डब वेब सीरीज की लिस्ट के बारे में। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
1. NOS4A2 (2019) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 6.6/10
“NOS4A2” एक रोमानिया शब्द है, जिसका मतलब होता है “वैम्पायर”, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की यह वेब सीरीज वैम्पायर पर आधारित है। वेब सीरीज की कहानी बयान करती है विक्टोरिया मक्क्वीन को, जो एक जवान काम करने वाली आर्टिस्ट है। उसको एक दिन पता चलता है की उसके पास सुपरनैचरल पावर्स है। और यह सुपरनैचरल पावर्स इम्मोर्टल चार्ली मैक्स को ट्रैक कर सकती है।
चार्ली एक वैम्पायर है जो बच्चों का शिकार करता है। और विक्टोरिया को अपने आप को और बाकी बच्चों को वैम्पायर चार्ली से बचाना होता है। और यही एक वेब सीरीज की आसान सी कहानी है। जो की पूरी तरीके से मजेदार कहानी है और अलग भी है। इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके है, जिसके दोनों सीजन में 10-10 एपिसोड्स है।
2. The Purge (2018) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 6.5/10
“The Purge” शब्द का मतलब होता है ना “पसंद व्यक्ति”, यह “किसी चीज को ख़त्म कर देना, उसे मिटा देना”। “The Purge” एक हॉरर, एक्शन, और अन्थोलोग्य वेब सीरीज है, जिसमे आपको इसके हर एपिसोड में नई कहानी देखने को मिलेगी। यह एक शानदार कहानियों पर आधारित एक भयानक अमेज़न प्राइम पर हिंदी डब वेब सीरीज है।
“द परज” वेब सीरीज की कहानी आधारित है यूनाइटेड किंगडम में सेट है जहाँ टोटेरिलिटी सरकार का शाशन है। और यह ऐसी सरकार होती है जहाँ लोगों को अपने नियंत्रण में रखा जाता है, और न ही वहां कोई विपरीत दल की सरकारी पार्टी होती है जो इस सरकार का विरोध कर सकें।
ALSO READ: TOP 10 BEST MAGIC WEB SERIES ON NETFLIX HINDI DUBBED
सरकार का एक नियम होता है की रात में 12 घंटो के लिए किसी को भी किसी का मर्डर करने, चोरी करने, या कुछ भी गलत काम करने के लिए सजा नहीं दी जायगी, कोई कुछ भी कर सकता है। इसलिए यह वेब सीरीज एक बहुत ही अनोखे कांसेप्ट पर आधारित है। इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके है। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
3. Fear the Walking Dead (2015) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 6.6/10
“Fear The Walking Dead” एक बहुत बड़े विनाश के बाद की हॉरर ड्रामा और एक बहुत की लोकप्रिय वेब सीरीज है। आपको बता दें की यह वेब सीरीज “द वाकिंग डेड” कॉमिक बुक पर आधारित है। यह वेब सीरीज एक सर्वाइवल सीरीज है जिसमे एक डिसफंक्शनल परिवार के जीवित रहने के संघर्ष को दिखाया जाता है।
इस वेब सीरीज में दिखाया जाता है की इस परिवार को खुद को जीवित रहने के लिए तैयार करना पड़ता है, कौशल का विकास करना पड़ता है ताकि वे जिन्दा रह सकें। क्योंकि उनके आस पास के सभी लोग धीरे धीरे करके ज़ोंबी बनना शुरू हो जाते है। और अपने साथ हर जिन्दा इंसान को ज़ोम्बी बनाना चाहते है।
ALSO READ: 10 BEST HINDI DUBBED WEB SERIES ON AMAZON PRIME
और जीवित चीजों को, चाहे वह इंसान हो या जानवर, सभी को मारना शुरू कर देते है। यह वेब सीरीज बहुत ही लंबी सीरीज है जिसके अब तक सात सीजन आ चुके है और कुल 101 एपिसोड्स की है यह ज़ोम्बी वेब सीरीज। आप इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम पर हिंदी डब में देख सकते है। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
4. The Path (2016) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 7.2/10
“The Path” ड्रामा वेब सीरीज की कहानी में हमें मेयेरिस्म और उससे जुड़े लोगों को दिखाया जाता है। वेब सीरीज में मुख्य किरदार में रोल निभाते हुए नजर आएंगे “ऑरोन पॉल”, जिनका नाम “एड्डी लेन” होता है। सीरीज की कहानी इनके और इनके परिवार पर आधारित है। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
एड्डी और उसका परिवार मेयरिस्ट मूवमेंट का हिस्सा होता है जिसमे सभी धर्मों में से कुछ न कुछ मिलाकर बनाया गया है। और इस धर्म का एड्डी और उसके परिवार पर क्या असर पड़ता है, क्या मानसिकता बदलती है, यह सब इस अमेज़न प्राइम की हिंदी डब वेब सीरीज में दिखाया गया है। वेब सीरीज की कहानी इतनी खास नहीं है जिसमें आपको मजा आए।
ALSO READ: TOP 5 NETFLIX HINDI DUBBED WEB SERIES 2022
लेकिन सीरीज से आपको धर्म विश्वास के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यह वेब सीरीज इसलिए मजेदार हो जाती है क्योंकि सीरीज के मुख्य किरदार निभा रहे “औरन पॉल” की एक्टिंग देखने लायक है, आपको बहुत पसंद आएगी। इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके है, जिसमे कुल 36 एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
5. Treadstone (2019) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 6.9/10
“Treadstone” वेब सीरीज 2015 में रिलीज हुई “Bourne” फिल्म सीरीज से जुडी हुई है, लेकिन इस सीरीज की कहानी और कांसेप्ट बिलुकल नया और बेहतरीन है। इस वेब सीरीज में एक्शन बहुत मजेदार दिखाया गया है। वेब की कहानी आधारित है ब्लैक ऑप्स प्रोग्राम ऑपरेशन ट्रेडस्टोन पर और उसके वर्तमान के दिनों को बयां करती है।
सीरीज में दिखाया जाता है की गुप्त तरीके से व्यवहार में बदलाब के जरिये सुपरह्यमन हत्यारों को बनाया जाता है, जो सिर्फ खून खराबा और दिए गए लक्ष्य को किसी भी कीमत पर पूरा ही करते है। तो एक ऐसे ही सुपर ह्यूमन एजेंट की एडवेंचर दुनिया को दर्शाती है। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
ALSO READ: 15 BEST HINDI COMEDY MOVIES ON AMAZON PRIME
वेब सीरीज थ्रिलिंग एक्शन से भरी पड़ी है, कहानी भी एक अनोखे कांसेप्ट पर बनाई गयी है। और सबसे मजेदार बात तो यह है की इस अमेज़न प्राइम की हिंदी डब वेब सीरीज में बॉलीवुड की अदाकारा “श्रुति हसन” भी देखने को मिलेंगी। इस वेब सीरीज का अब तक एक ही सीजन रिलीज हुआ है जिसमे 10 एपिसोड्स है।
6. Star Trek: Picard (2020) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 7.3/10
“Star Trek: Picard” वेब सीरीज एक साइंस फिक्शन सीरीज है जो “Star Trek” वेब सीरीज की 8वीं फ्रैंचाइज़ी है। और यह वेब सीरीज “स्टार ट्रेक” सीरीज के एक फिक्शनल किरदार “जीन लुक पिकार्ड” पर आधारित है। सीरीज की कहानी है 24वीं सेंचुरी के अंत के समय में दिखाई गई है, जब “स्टार ट्रेक नेम्स” सीरीज के 20 साल पुरे हो चुके है।
कहानी लुएटेनेट कमांडर डाटा के विनाश पर आधारित है, और इसकी कुछ झलक “स्टार ट्रेक नेम्स” सीरीज के क्लाइमेक्स में दिखाई गई थी। और 2009 में आई “स्टार ट्रेक” सीरीज की भी कुछ यादें ताजा की गई है। तो यह साइंस फिक्शन वेब सीरीज आपको फिर से “स्टार ट्रेक” की दुनिया में ले जाने वाली है। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
ALSO READ: 15 SUSPENSE THRILLER BOLLYWOOD MOVIES ON AMAZON PRIME
अगर आप “स्टार ट्रेक” वेब सीरीज के चाहने वाले है तो आपको यह अमेज़न प्राइम की बेस्ट हिंदी डब वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। और अगर आपने इसका एक भी सीजन नहीं देखा है तो जरूर देखें, देखने के बाद आप भी इसको पसंदीदा लिस्ट में जरूर शामिल करेंगे। इस वेब सीरीज के अभी तक 2 एपिसोड्स रिलीज हो चुके है।
7. Hap And Leonard (2016) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 7.6/10
“Hap And Leonard” एक मिस्ट्री ड्रामा वेब सीरीज है, जो “जो आर. लैंसडेल” के बनाये गए नावेल के किरदारों “हैप” और “लियोनार्ड” पर आधारित है। हैप और लियोनार्ड दोनों बहुत अच्छे बेस्ट फ्रेंड है, जिनको नौकरी से निकल दिया गया है। अब, “हैप” की पत्नी उन दोनों को पैसा कमाने की एक बेहतरीन स्कीम बताती है।
और उन दोनों को समझ आ जाता है की पैसे कमाने की यह बताई गई साधारण और आसान सी स्कीम बहुत मुश्किल है। तो फिर हैप और लियोनार्ड उस स्कीम से बाहर निकलने का कोई तरीका खोजना पड़ता है। दोनों उस स्कीम को नहीं करना चाहते। और यह है इस वेब सीरीज की पूरी कहानी। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
ALSO READ: 15 BEST SOUTH INDIAN MOVIES ON AMAZON PRIME
इस वेब सीरीज को भी आपको जरूर देखना चाहिए, आप बिलकुल भी नहीं थकेंगे इस सीरीज को देखते हुए। इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके है, अफ़सोस है इन तीन सीजन के बाद अब कोई सीजन नहीं आएगा। लेकिन जो मजा आपको इन तीन सीजन में देखने को मिलेगा, वह काफी ज्यादा रोमांचक है।
8. McMafia (2018) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 7.6/10
“McMafia” वेब सीरीज एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जो 2008 में प्रकाशित हुई पुस्तक “McMafia: A Journey Through the Global Criminal Underworld” से इंस्पायर्ड है। सीरीज में “अलेक्स गॉडमैन” किरदार की कहानी दिखाई गई है। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
अलेक्स एक बिज़नेस टाइकून होता है जो अपने परिवार के काले और खौफनाक इतिहास को भूलकर एक शांत मौहोल और अकेला रहना चाहता है। लेकिन एक दिन हुए मर्डर की वजह से उसके परिवार के “माफिया” का चेहरा दुनिया के सामने आ जाता है। जिसके बाद अलेक्स को अपने परिवार में चाहने वालों को सुरक्षित करना पड़ता है, जिसके लिए वह फिर से क्राइम की दुनिया में कदम रखता है।
ALSO READ: TOP 15 BEST HOLLYWOOD HINDI DUBBED ADULT MOVIES TO WATCH
और आपको जानकर हैरानी होगी की हमारे भारतीय टैलेंटेड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में अपनी एक बिज़नेस पार्टनर के तौर पर भूमिका निभाई है। और इसीलिए इस वेब सीरीज को एक बार देखना तो बनता है। इस वेब सीरीज का अभी तक एक ही सीजन आया है जिसमे 8 एपिसोड्स है।
9. The Terror (2018) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 7.9/10
सीरीज ड्रामा हॉरर और अंथोलॉजी वेब सीरीज है। अंथोलॉजी वेब सीरीज वह होती है जिसमे हर एपिसोड में एक नई कहानी दिखाई जाती है। यह वेब सीरीज भी 2007 में आई डैन साईमोन की नॉवल पर आधारित है। इसके पहले सीजन में दिखाया जाता है की रॉयल नेवी के जहाज “एच एम एस एरेबेस” और “एच एम एस टेरर” नार्थवेस्ट पैसेज की तैलाश में किंग विलियम आइलैंड की तरफ चले जाते है।
और एक मायावी खतरा उनकी परेशानी बढ़ा देता है, जिसकी वजह से वे लोग वहां फंस जाते है। यह वेब सीरीज खौफनाक और भयानक मौत की है जो एक जहाज पर होने लगती है जिसमे जापानीज और अमेरिकन लोग रहते है वर्ल्ड वॉर 2 के समय में। यह वेब सीरीज हॉरर और सस्पेंस से भरी हुई है जो एक सच्ची घटना पर आधारित है।
ALSO READ: ULLU WEB SERIES WATCH ONLINE FREE IN HD 2022
सीरीज में जहाज के कप्तान पर आई मानसिक दबाव को दिखाया जाता है जिसमे उसे दो रास्तो में से किसी एक को चुनना होता है। अगर आपको सर्वाइवल वेब सीरीज पसंद है तो यह वेब सीरीज भी आपकी लिस्ट में शामिल हो सकती है। इस वेब सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके है जिनमे कुल 20 एपिसोड्स है। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
10. Tom Clancy’s Jack Ryan (2019) Hindi Dubbed Web Series
IMDb Rating: 8/10
“Jack Ryan” सीरीज अमेज़न प्राइम की ओरिजिनल सीरीज है। यह सीरीज “टॉम क्लान्सी” द्वारा लिखी गई नावेल के “जैक रयान” के किरदार पर आधारित है। इसके पहले सीजन में दिखाया जाता है की सीरीज का लीड किरदार सीआईए एनालिस्ट होता है जो ऑफिस से निकलकर ग्राउंड ड्यूटी करना चाहता है।
और उसकी एक रीसर्च की वजह से उसे फील्ड पर काम करने का मौका मिलता है। जिसमे वह एक विचित्र बैंक ट्रांसफर की जानकारी से अपने आतंकी तक पहुंच जाता है। वेब सीरीज के दूसरे सीजन में जैक रयान को भर्ष्टाचार, पोलिस्टिक्स, और उसके कारण हुए सामाजिक हानि से लड़ने हुए दिखाया गया है।
ALSO READ: 10 BEST HINDI DUBBED WEB SERIES ON AMAZON PRIME
आखिर में उसे एक बहुत बड़े आतंकी से लड़ना होगा। सीरीज में कमाल का एक्शन और थ्रिलर दिखाया गया है। यह वेब सीरीज आपको बहुत पसंद आने वाली है। इस वेब सीरीज के अभी तक दी सीजन आ चुके है, जिसके लिए आपको कुल 16 एपिसोड्स देखने होंगे। (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime Video
तो यह थी हमारी अमेज़न प्राइम पर बेस्ट हिंदी डब वेब सीरीज की लिस्ट, जिनको देखकर आपको लगेगा की यह होती है एक पूरी मनोरंजन से भरपूर वेब सीरीज। आपको इनमे से कोनसी वेब सीरीज अच्छी लगी? आप कौनसी वेब सीरीज देखने वाले है? आपने इनमे से कोनसी वेब सीरीज देखी हुई है? हमें कमेंट करके जरूर बताए। और साथ में यह भी बताए की आपकी इनके अलावा पंसदीदा वेब सीरीज कौनसी है? (Best Hindi Dubbed Web Series On Amazon Prime)
यह भी देखें:
20 BEST WEB SERIES ON VOOT SELECT TO WATCH