Latest Movies To Watch on OTT: अगर आप भी ओटीटी प्लेटफार्म की दुनिया में खोना चाहते है और कुछ बेहतरीन फिल्मों और सीरीज को देखना चाहते है, तो आपको हम बताने वाले है नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, वूट, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, और अन्य ओटीटी प्लेटफार्म पर हालिया रिलीज़ हुई कुछ बेहतरीन फिल्में। तो चलिए जानते है किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको कोनसी फिल्म या सीरीज देखनी चाहिए। Also Read: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज
Latest Movies To Watch On OTT Platforms: देखें ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्में
1. Shabaash Mithu on VOOT Select
“Shabaash Mithu” (शाबाश मिठू) हाल ही में रिलीज हुई एक हिंदी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जिसमे तापसी पन्नू ने भारतीय महिला क्रिकेटर “मिथाली राज” के जीवन को दर्शाया है। इस फिल्म में मिथाली राज के जीवन में आए संघर्ष, और कठिनाइयों को दिखाया गया है। एक छोटी सी बच्ची जो बहुत बड़ी क्रिकेट की सुपरस्टार बन गयी अपने जज्बे और मेहनत से, इस फिल्म में उनकी जिंदगी को दिखाया गया है। तापसी पन्नू द्वारा की गई फिल्म में एक्टिंग देखने लायक है। इस फिल्म को आप “वूट सेलेक्ट” ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़, और तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 5.8 की रेटिंग मिली है। (Latest Movies To Watch on OTT) Also Read: इन फिल्मों को मिली है आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग
2. Janhit Mein Jaari on ZEE5
“Janhit Mein Jaari” (जनहित में जारी) फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमे हमें नुशरत बरूच्चा, विजय राज, और बृजेन्द्र काला जैसे कलाकार देखने को मिलते है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी ध्यान दिया गया है। फिल्म में दिखाया जाता है की एक जवान लड़की एक कंडोम कंपनी में सेल्स का काम करती है, जो लोगो को अजीब लगता है। जिसके लिए उसे उसके परिवार वालों से और समाज के लोगों से भी बहुत कुछ झेलना पड़ता है। फिल्म को कलाकारों द्वारा की गई एक्टिंग देखने लायक है। आपको फिल्म देखते समय कई जगह पर हसीं आएगी और कई जगह आपको कुछ समझने को मिलेगा। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है। (Latest Movies To Watch on OTT) Also Read: इस महीने आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में, “लाइगर” से लेकर “बिम्बिसार”, देखें लिस्ट
3. Good Luck Jerry on Disney+ Hotstar
“Good Luck Jerry” (गुड लक जेरी) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है (Latest Movies To Watch on OTT) जिसमें हमें जाह्नवी कपूर की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है। फिल्म में दिखाया जाता है की कैसे एक लड़की जिसको पैसों की जरूरत होती है, वह ड्रग ट्रैफिकिंग के गंदे काम में पड़ जाती है। और जब वह उस काम को छोड़ना चाहती है तो उसके साथ बहुत बुरा होने लगता है। यह फिल्म ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है जिसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते है। फिल्म को आईएमडीबी पर 5.7 की रेटिंग मिली है। Also Read: मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में
4. The Next 365 Days on Netflix
“The Next 365 Day” (द नेक्स्ट 365 डेज) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हालिया हॉलीवुड इरोटिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है (Latest Movies To Watch on OTT), लेकिन फिल्म में कुछ ऐसे भी सीन है जो इसे एडल्ट फिल्म बना देते है। फिल्म में कहानी है “मासिमो” की जो बहुत बड़े माफिया के परिवार से है, तो वही दूसरी तरफ “लौरा” एक सेल्स मैनेजर है। दोनों आपस में प्यार करते है लेकिन कुछ कारणों के चलते दोनों में प्यार ख़तम हो जाता है। लेकिन मासिमो लौरा को किडनैप कर लेता है और उसे 365 दिन देता है मासिमो को प्यार करने के लिए। क्या लौरा मासिमो से प्यार कर पाएगी? इस फिल्म को आईएमडीबी पर 2.8 की रेटिंग मिली है। Also Read: इस महीने ओटीटी पर आ रही है ये 5 बेहतरीन फिल्में
5. Shamshera on Prime Video
“Shamshera” (शमशेरा) हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की एक एक्शन एडवेंचर पीरियड ड्रामा फिल्म है (Latest Movies To Watch on OTT), जिसको प्राइम वीडियो पर देख सकते है। फिल्म की कहानी है खमेरां ट्राइब की जो अंग्रेजो के खिलाफ लड़ते थे। फिल्म में दिखाया जाता है की “शुद्ध सिंह” द्वारा धोके से पूरी ट्राइब को काज़ा किले में कैद कर लिया जाता है, और उनके सरदार से उनकी आजादी के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती है। लेकिन वह इस मांग को पूरा नहीं कर पाता। फिर 25 साल बाद शमशेरा का बेटा उनकी आजादी के सपनों को पूरा करता है। फिल्म की कहानी अच्छी है, लेकिन फिल्म को ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई। फिल्म को आईएमडीबी पर 5 की रेटिंग मिली है। Also Read: इन 5 आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार
तो ये थी हाल ही में रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में, (Latest Movies To Watch on OTT) आपको इन सभी फिल्मों में से कोनसी सबसे ज्यादा अच्छी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताय। Also Read: थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज