Movies to Watch on OTT: ओटीटी प्लेटफार्म पर हर दिन ढेरों सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होती है, लेकिन सभी को देख पाना नामुमकिन है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसी दमदार फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम वीडियो, ज़ी5, इस्यादि पर रिलीज़ हुई है। और लिस्ट में शामिल फिल्में और वेब सीरीज को देखकर आपका समय बिलकुल भी व्यर्थ नहीं जायगा। क्योंकि इन फिल्मों और वेब सीरीज को लोगो ने बहुत पंसद किया है, और उम्मीद है आपको भी ओटीटी पर रिलीज़ हुई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट पसंद आएगी।
1. Vikram Vedha Hindi Dubbed on Disney+ Hotstar
“Vikram Vedha” Hindi Dubbed (विक्रम वेधा) 2017 में रिलीज हुई एक तमिल एक्शन क्राइम फिल्म है जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया है। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर फ्री में और हिंदी में देख सकते है। इस फिल्म का रीमेक भी 2022 में ही रिलीज़ होने वाला है, जिसमे सैफ अली खान और हृथिक रोशन लीड रोल में नजर आने वाले है। अगर आप साउथ की फिल्मों (Movies to Watch on OTT) को देखना पसंद करते है तो यह फिल्म भी आपको पसंद आने वाली है। इस फिल्म में विजय सेतुपति और आर. माधवन जैसे कलाकार है। फिल्म में दिखाया जाता है की विक्रम और उसका दोस्त पुलिस में रहते है और दोनों वेधा को पकड़ते है जो उन्हें एक कहानी सुनाता है। Also Read: थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज
2. Stranger Things on Netflix
“Stranger Things” (स्ट्रेंजर थिंग्स) Web Series नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एक मिस्ट्री ड्रामा हॉलीवुड वेब सीरीज है जिसे लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस वेब सीरीज के अब तक 4 सीजन आ चुके है, जिनमे हर बार कुछ बेहतरीन तरीके से कहानी को बयां किया गया है। अगर आप भी एक ऐसी हॉलीवुड वेब सीरीज (Movies to Watch on OTT) की तलाश में है जिसमे एक्शन, सस्पेंस, थ्रिल, ड्रामा और कुछ कॉमेडी हो, तो स्ट्रेंजर थिंग्स वेब सीरीज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। वेब सीरीज की कहानी में दिखाया जाता है की कुछ बच्चों का समूह कुछ अजीब सी चीजें देखता है, जो एक सरकार द्वारा छुपाए गए रहस्य को जान लेते है, और उन्हें अपनी और लोगो की जान बचानी होती है। यह वेब सीरीज काफी मजेदार है और आपको बहुत पसंद आएगी। Also Read: इन 5 आगामी हॉलीवुड फिल्मों का है लोगों को बेसब्री से इंतजार
3. Valimai Hindi Dubbed on ZEE5
“Valimai” (वालीमै) 2022 में रिलीज हुई एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रॉफिट किया था, क्योंकि फिल्म की कहानी और सिनेमेटोग्राफी काफी बेहतरीन है। फिल्म में आपको हुमा कुरैशी और अजित कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी (Movies to Watch on OTT) में दिखाया जाता है की कुछ बाइकर के द्वारा क्राइम किए जाते है। वे लोग एक समूह में आते है और क्राइम करके पुलिस के हाथों निकल जाते है। लॉ और आर्डर को ठीक तरह से चलाने और क्राइम रेट को कम करने के लिए अर्जुन नाम के पुलिस अफसर पर इस जुर्म को ख़तम करने का जिम्मा सौंपा जाता है। इस महीने ओटीटी पर आ रही है ये 5 बेहतरीन फिल्में
4. Rocketry: The Nambi Effect on Prime Video
“Rocketry: The Nambi Effect” (राकेट्री: द नम्बी इफ़ेक्ट) इसी साल रिलीज हुई एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो सबसे बरहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई है। कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इस फिल्म में आर. माधवन ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म की कहानी इंडियन एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी नारायणन (Movies to Watch on OTT) पर आधारित है जिन्होंने भारत में नुक्लेअर इंजन का द्वार खोला। लेकिन इसके लिए उन्होंने बहुत कुछ झेलना पड़ा जिसे सबको जानना चाहिए। Also Read: इन फिल्मों को मिली है आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग
5. Kaithi on Sony LIV
“Kaithi” (कैथी) 2019 में रिलीज हुई एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो बहुत ही लोकपिर्य रही थी। और इस फिल्म को अब आप सोनी लिव पर देख सकते है। इस फिल्म में “कार्थी” लीड रोल में नजर आने वाले है। फिल्म की कहानी साधारण है लेकिन इसे जिस तरीके से फिल्माया गया है (Movies to Watch on OTT) वह देखने लायक है। जब दिल्ली नाम शख्स जेल से रिहा होकर पहली बार अपनी बेटी से मिलने वाला होता है तभी एक पुलिस वाले के द्वारा उस पर ड्रग्स के इल्जाम लगाए जाते है। फिल्म में एक्शन को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। Also Read: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज
दो यह थी ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने लायक कुछ बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज (Movies to Watch on OTT)। क्या आपने इनमें से किसी सीरीज या या फिल्म को देखा है, या आप कोनसी फिल्म या सीरीज देखना चाहते है, हमें कमेंट करके जरूर बताए।
यह भी देखें:
मार्वल यूनिवर्स की आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में
इस महीने आने वाली है ये 5 बड़ी फिल्में, “लाइगर” से लेकर “बिम्बिसार”, देखें लिस्ट
लाल सिंह चड्ढा ने इंडियन बॉक्स पर कितनी की कमाई