15 Best Upcoming Indian Web Series on Amazon Prime 2022-23

Upcoming Indian Web Series: क्या आप भी इंतजार कर रहे है अपनी पसंदीदा वेब सीरीज का? या वेब सीरीज के अगले सीजन का? तो हम आपकी उत्सुकता को कम करने वाले है। फिल्मों से ज्यादा लोग वेब सीरीज देखना पसंद करने लगे है। और वेब सीरीज में हमें कहानी को देखने में काफी ज्यादा मजा आता है। क्योंकि हर एक चीज को बारीकी से दिखाया जाता है। 

और इसलिए आज हम बात करने वाले हैं Top 15 Best Upcoming Indian Web Series on Amazon Prime 2022-23 के बारे में। इन सभी वेब सीरिज की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं है। लेकिन यह बिलकुल कन्फर्म है की ये सारी वेब सीरिज 2022-23 में अमेज़न प्राइम पर ली जाने वाली है। तो लिस्ट को पूरी तरह से जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़े। 

1. Crash Course 

“Crash Course” एक Upcoming Indian Web Series है। और इस वेब सीरीज को भी हाल ही में अनाउंस किया गया है। वेब सीरीज की कहानी एक बहुत बड़े इंस्टीटयूट की होगी, और साथ ही साथ बहुत सारे स्टूडेंट्स की होगी। और इस वेब सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे स्टूडेंट्स इन प्राइवेट इंस्टीट्यूट पर काफी डिपेंडेंट है, और कैसे कई सारे बड़े प्राइवेट इंस्टिट्यूट्स ना चाहते हुए भी हमारे एजुकेशन सिस्टम का एक इम्पॉर्टेंट हिस्सा बन चुके हैं। 

वेब सीरिज में लीड रोल में दिखेंगे अन्नू कपूर, और इस ड्रामा वेब सीरीज में कोटा को दिखाया जाएगा। और ये भी दिखाया जाएगा की कैसे बड़े इंस्टीटूट्स कोटा को चला रहे हैं, जहां हर साल लाखों की तादात में आईआईटी एस्पिरेंट्स जाके पढ़ने की कोशिश करते हैं। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करेंगे अविनाश वरुण, और ये वेब सीरिज भी आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होते हुए दिखेगी। Also Read: 10 Best South Films in Hindi Dubbed of 2022

2. Bambai Meri Jaan 

“Bambai Meri Jaan” एक Upcoming Indian Web Series है, जिसका प्लॉट आधारित होगा पोस्ट इंडिपेंडेंस एरा पे। इस वेब सीरीज की कहानी पुलिस की होगी, जो अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करता है। यह वेब सीरिज एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है। 

और वेब सीरीज के पोस्टर में तीन पुलिसवाले एक साथ दिख रहे हैं, जो अपनी ड्यूटी में आगे बढ़ते हैं और रिस्क लेते हैं। वेब सीरिज में लीड रोल में दिखेंगे केके मेनन। और ये वेब सीरिज भी अमेज़न प्राइम की एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर होने वाली है। Also Read: Top 5 Best Ullu Hot Web Series to Watch in 2022

3. P.I. Meena 

“P.I Meena” एक Upcoming Indian Web Series है, और कहानी है एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर की, और यह वेब सीरिज भी एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है। और इस वेब सीरीज के पोस्टर से ही पता लग रहा है कि इस वेब सीरीज की कहानी एक इन्वेस्टिगेशन पर निर्भर होगी। 

इस वेब सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं “शुजात सौदागर”। सीरीज में लीड रोल में होगी तान्या। और यह वेब सीरीज भी आपको काफी पसंद आने वाली है। और अगर आप सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं, तो इस वेब सीरिज को भी आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। Also Read: Top 10 Best Horror Web Series Hindi Watch on OTT

4. Happy Family: Condition Apply 

“Happy Family: Condition Apply” एक Upcoming Indian Web Series है, जिसे लेकर आ रहे “जेडी मजीठिया” और “बबीता शिवाल”। इस वेब सीरिज में लीड रोल में होंगे राज बब्बर, अतुल कुलकर्णी, और आतिश कपाडिया। इसके अलावा “रत्ना पाठक” और “आयशा जुल्का” भी सीरिज में दमदार किरदार में दिखेंगी। वेब सीरीज एक अच्छी कॉमेडी वेब सीरीज होगी, और वेब सीरीज की पूरी कहानी एक फैमिली ड्रामा के इर्द गिर्द होगी। 

तो अगर आप फैमिली ड्रामा को पसंद करते हैं, तो पिछले दिनों काफी सारी फॅमिली ड्रामा वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। और अगर आप भी फॅमिली ड्रामा वेब सीरीज पसंद करते हैं, तो आप इसको देख सकते हैं। यह वेब सीरिज भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली है। Also Read: Top 15 Best Upcoming Web Series on Amazon Prime Video

5. Shehar Lakhot 

हमारी लिस्ट में अगली वेब सीरीज है Shehar Lakhot, ये भी एक सस्पेंस थ्रिलर Upcoming Indian Web Series है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर बैक टू बैक कई सारी सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज आने वाली है। और ये भी इनमें से एक है। इस वेब सीरिज में लीड रोल में “प्रियांशु पैन्यूली” और “श्रुति मेनन” नजर आने वाले हैं। साथ ही वेब सीरिज में “कोबरा सेठ” और “मनु ऋषि चड्ढा” भी नजर आएंगे। 

वेब सीरीज को लेकर आ रहे है नवदीप सिंह और देविका भगत। वेब सीरीज की कहानी एक आदमी की है जो अपने पास्ट से भाग रहा होता है। और इससे वह लौटने की कोशिश करता है और अपने सच को साबित करने की कोशिश करता है। इस वेब सीरीज की पूरी कहानी इसी आदमी पर बेस्ड है, लेकिन क्या वो यह करने में कामयाब हो पाता है? यही इसका प्लॉट है। यह वेब सीरिज भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होगी। Also Read: Top 5 Akshay Kumar Flop Movies of All Time

6. India Love Project 

“India Love Project” एक Upcoming Indian Web Series है। वेब सीरिज में लीड रोल में हैं “अजय” और “रंजीता”। और यह वेब सीरीज एक “रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज” होगी। इस वेब सीरीज की कहानी एक साधारण रोमांटिक कहानी नहीं है, बल्कि एक अनयूजुअल लव स्टोरी है। वेब सीरीज की कहानी रियल लाइफ पर बेस्ड होगी। और यह वेब सीरीज अक्टूबर 2022 में रिलीज होगी। Also Read: Upcoming Movies of Shahrukh Khan: आने वाली है बॉक्स ऑफिस पर राज करने शाहरुख़

7. Gulkanda Tales 

“Gulkanda Tales” एक Upcoming Indian Web Series है। इसको लेकर आ रहे है “राज और डीके”। राज और डीके, जो कई सारी बेहतरीन वेब सीरीज ला चुके हैं, जिसमें से एक फेमस है, “The Family Man”। लेकिन ये वेब सीरीज बहुत ही खास होने वाली है। इस वेब सीरीज की अनाउंसमेंट अमेज़न प्राइम ने काफी पहले कर दी थी। इस वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं पंकज त्रिपाठी, कुणाल खेमू, और अभिषेक बैनर्जी। 

और कहा जा रहा कि ये एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है। इस वेब सीरिज की कहानी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन ये कन्फर्म है इस वेब सीरिज का स्टारकास्ट काफी जबरदस्त है। और इसी के चलते इस वेब सीरिज से भी दर्शकों को काफी उम्मीद है। और ये वेब सीरिज भी अमेज़न प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज है। Also Read: Top 5 Best Hollywood New Movies on OTT Platforms

8. Four More Shots Please Season 3 

“Four More Shots Please Season 3” एक Upcoming Indian Web Series है। इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन सक्सेसफुल रहे हैं। इसका पहला सीजन 2019 में, और दूसरे सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। और अब इसका तीसरा सीजन आने जा रहा है। इस वेब सीरीज में लीड रोल में हैं शाइनी गुप्ता, बानी, कृतिका गुलारी, और मानवी ग्रूव। 

वेब सीरीज की कहानी चार दोस्तों की कहानी के आसपास ही है। साथ ही वेब सीरीज में इन चारों की पर्सनल लाइफ की कहानी और चारों की दोस्ती में होने वाले कई सारे कन्फ्यूजन को दिखाया गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं। ये वेब सीरीज भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने जा रही है। Also Read: Top 10 Best Hollywood Adult Horror Movies Hindi Dubbed

9. Mumbai Diaries Season 2 

अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक और सीक्वल वेब सीरीज आने जा रही है, जिसका नाम है “Mumbai Diaries Season 2”। “Mumbai Diaries”, जो 2021 में रिलीज हुई एक वेब सीरीज है। और ये वेब सीरिज भी सक्सेसफुल हुई थी। वेब सीरिज में दिखाया गया था कि कैसे 2008 में मुंबई पर आतंकी अटैक के दौरान डॉक्टर्स ने कितनी इम्पॉर्टेंट भूमिका निभाई थी। 

और इस वेब सीरिज में डॉक्टर्स की कहानी को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया था। वेब सीरीज में लीड रोल में थी कोंकणा सेन, मोहित रैना, और टीना देसाई, एक बार फिर इसके सीक्वल में नजर आने वाले है। और एक बार फिर कहानी होगी मुंबई की, इस बार मुंबई में 2005 में आई बाढ़ को दिखाया जाएगा। Also Read: Top 10 Best Hollywood Magical Movies Hindi Dubbed

और उससे मुंबई में कितनी बड़ी त्रासदी हुई थी, यही वेब सीरिज में दिखाया जाएगा। लेकिन खबरें हैं कि इस बार सिर्फ डॉक्टर्स को नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि वेब सीरिज में सभी फैक्ट्स को दिखाया जाएगा। और ये Upcoming Indian Web Series भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने जा रही है। 

10. Vadhandhi: The Fable Of Velonie 

“Vadhandhi: The Fable Of Velonie” एक Upcoming Indian Web Series है। वेब सीरिज में कहानी एक लड़की और उसके मर्डर की, और एक पुलिस ऑफिसर उसी मर्डर मिस्ट्री को इन्वेस्टिगेट करता है और उसे सॉल्व करने की कोशिश करता है। 

वेब सीरीज में लीड रोल में हैं एस जे सूर्या, लैला, और एम नसीर। और ये भी एक थ्रिल ड्रामा वेब सीरीज होने वाली है। और कहा जा रहा है कि इस वेब सीरिज की कहानी एक नॉवेल पर बेस्ड हो सकती है। हाल ही में इस तमिल ड्रामा वेब सीरिज को भी अमेज़न प्राइम वीडियो ने ही अनाउंस किया है। Also Read: Top 10 Best Web Series on Amazon Prime Video

11. Sweet Kaaram Coffee 

“Sweet Kaaram Coffee” एक Upcoming Indian Web Series है, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं “बिजोय नाम्बियार”। वेब सीरिज की कहानी एक रोड ट्रिप की है, जहाँ अलग अलग जनरेशन की तीन औरतें एक रोड ट्रिप पर जाती है। वेब सीरीज में लीड रोल में दिखेंगी लक्ष्मी, मधु, और शांति। 

इस वेब सीरीज की कहानी एक साधारण कहानी से काफी अलग है। और इस तरह के सब्जेक्ट पर हमें बहुत कम ही वेब सीरीज मिली है। और इसलिए यह वेब सीरिज लोगों को काफी एक्साइट कर रही है। ये वेब सीरिज भी अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा अनाउंस की गई है। Also Read: Top 10 Best Korean Web Series in Hindi Dubbed

12. Modern Love 

“Modern Love”, जो एक बहुत ही फेमस इंग्लिश वेब सीरिज है, अब इस वेब सीरिज का तमिल और तेलुगू वर्शन आने जा रहा है। वैसे इसका एक हिंदी वर्जन भी आने जा रहा है, जिसके बारे में हमने पार्ट वन में बताया है। लेकिन इस पार्ट में इसके तमिल और तेलगू वर्जन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके तमिल और तेलुगु वर्जन में भी 6 एपिसोड होंगे, जिसमें छ अलग कहानी को दिखाया जाएगा। 

जहाँ इसका तेलगू वर्जन का नाम होगा “Modern Love: Hydrabad”, जिसमे लीड रोल में होंगी नित्या मेनन, आदि, और सुहासिनी। वही इसके तमिल वर्जन का नाम होगा “Modern Love: Chennai”, जिसमें होंगे किशोर, टीजे भानु, संयुक्ता विश्वनाथन। इन वेब सीरिज की स्टारकास्ट काफी लंबी होगी, क्योंकि इन वेब सीरीज में 6 एपिसोड होंगे, और 6 एपिसोड में एक अलग लव स्टोरी देखने को मिलेगी, जो दर्शकों के लिए काफी इंटरेस्टिंग होगा। 

तो अगर आप एक अच्छी रोमेंटिक लव स्टोरी देखना चाहते हैं, तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं। और अगर आपने इसका इंग्लिश वर्शन देखा होगा, तो आपको पता होगा कि यह वेब सीरीज कितनी दमदार है। ये दोनों वेब सीरीज भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने जा रही है। Also Read: Top 10 Best Hindi Web Series on Prime Video

13. The Village 

“The Village” भी एक Upcoming Indian Web Series है। इस वेब सीरिज को डायरेक्ट किया है “मिलिंद राव” ने, और “शक्ति स्टूडियोज” इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर रही है। वेब सीरिज में लीड रोल में होंगे आर्या, और दिव्या पिल्लई। इस वेब सीरीज में कहानी एक गांव की है, और ये वेब सीरिज एक हॉरर वेब सीरिज है। 

वेब सीरिज में दिखाया जाता है कि एक गांव में कुछ क्रिएचर्स रहते हैं, जो एक-एक करके लोगों को मारने की कोशिश करते हैं। वेब सीरीज में आपको अच्छा एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलेगा। और अगर आप भी हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज को पसंद करते हैं, तो इस वेब सीरिज को जरूर पसंद करेंगे। यह वेब सीरिज भी अमेज़न प्राइम पर आने जा रही है। Also Read: Top 10 Best South Indian Movies on Amazon Prime

14. Dhootha 

“Dhootha” एक Upcoming Indian Web Series है, और ये भी एक Horror Web Series होगी। सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगे नागा चैननया, प्रिया भवानी, और प्राची देसाई। सीरीज की कहानी एक सुपर नेचुरल कहानी पर बेस्ड होगी। इस वेब सीरिज को भी हाल ही में अनाउंस किया गया है। और अब इसका पोस्टर भी रिलीज हो गया है। 

वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है “के विक्रम कुमार” ने। वेब सीरीज की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक आदमी एक ईविल पावर के खिलाफ लड़ता है, और कामयाब भी होता है। इस वेब सीरीज की कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है, और ये वेब सीरीज भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने जा रही है। Also Read: 7 Best New South Movies Hindi Dubbed 2022

15. Suzhal: The Vortex 

लिस्ट में आखिर वेब सीरीज है “Suzhal: The Vortex”. यह भी एक Upcoming Indian Web Series है। वेब सीरीज में लीड रोल में है काथिर, ऐश्वर्य राजेश, श्रेया रेड्डी। और यह एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है। वेब सीरीज की कहानी एक छोटे कस्बे की है, जहाँ एक आदमी मिसिंग होता है। साथ ही इस वेब सीरीज में एक महत्वपूर्ण इन्वेस्टिगेशन को दिखाया जाता है। इस वेब सीरीज की कहानी एक साधारण इन्वेस्टिगेशन से काफी अलग होती है। Also Read: 10 Best Teen Series on Netflix in Hindi Dubbed

15 Best Upcoming Indian Web Series on Amazon Prime Video 2022-23

और इसी के साथ खत्म होती है हमारी Upcoming Web Series on Amazon Prime Video 2022-23 की लिस्ट। क्या आप भी वेब सीरीज और फिल्मों के शौक़ीन है? अगर आप भी सबसे पहले वेब सीरीज और फिल्मों के जुडी जानकारी जानना चाहते है तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, पिनटेरेस्ट, इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है। तो दोस्तों इन सभी वेब सीरीज में से आप अमेज़न प्राइम पर आने वाली किस वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे है? हमे कमेंट करके जरूर बताए।

यह भी देखें:

Best Upcoming Bollywood Movies 2023 List

Bade Miyan Chote Miyan (2023) Movie Updates Hindi

मार्च-अप्रैल 2022 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्में (Upcoming Movies)

Leave a Comment