Hollywood New Movies on OTT Hindi Dubbed: आजकल सभी लोग थिएटर से ज्यादा फिल्मों का ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने का इंतजार करते है। और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज़ होती रहती है। और कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते है।
और चौंकाने वाली बात यह है की ज्यादातर लोग बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने है। इसलिए आज हम बात करने वाले है कुछ नई हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। पिछले कुछ दिनों में हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं।
तो अगर आपने थिएटर में जाकर इन फिल्मों को मिस कर दिया हो तो आप इन फिल्मों को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पाँच नई हॉलिवुड फिल्मों के बारे में जिन्हें ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। Also Read: Top 10 Best Hollywood Adult Horror Movies Hindi Dubbed
1. Greenland
IMDb Rating: 6.4/10
ग्रीनलैंड दिसंबर 2020 में रिलीज हुई थी। ये एक डिजास्टर थ्रिलर फिल्म थी जिसमें Gerard Butler और Morena Baccarine लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी जॉन और उसकी फैमिली के इर्द गिर्द बुनी गई है। धरती के पास से बहुत सारे धूमकेतु गुजरने वाले हैं।
कुछ समय बाद जॉन को एक मैसेज आता है, जिसमें उन्हें एमरजेंसी सेलटर के लिए चुना जाता है। यानी की वो सारे धूमकेतु धरती पर ही गिरने वाले हैं। अब क्या जॉन अपनी फैमिली के साथ उस सुरक्षित सेलटर तक पहुंच पाएगा? इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।
फिल्म अच्छी है जिसमें अच्छा खासा थ्रिल देखने को मिलता है। तो यह फिल्म Amazon Prime Video पर हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु में भी अवेलेबल है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.4 की रेटिंग दी गई है। Also Read: Top 10 Best Hollywood Magical Movies Hindi Dubbed
2. The King’s Man
IMDb Rating: 6.3/10
जासूस एक्शन फिल्म The King’s Man को इसी साल जनवरी में रिलीज किया गया था। वैसे तो फिल्म 2020-21 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म को पोस्टपोंड कर दिया गया था। अब जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो फिल्म को कुछ खास स्क्रीन नहीं मिले थे। (New Movies on OTT)
इसीलिए फिल्म कब आई, कब चली गई लोगों को पता ही नहीं चला। लेकिन फिल्म अच्छी है जो आपको जरूर देखनी चाहिए। खास करके इसके एक्शन सीन्स काफी जबरदस्त हैं। अगर आपने The King’s Man की पिछली दोनों फिल्में देखी है, तो आपको जरूर जानना चाहिए कि The King’s Man ऑर्गनाइजेशन कैसे बना था।
साथ ही वर्ल्ड वॉर वन की कुछ घटनाओं को भी फिल्म में दिखाया गया है। ये फिल्म Disney+ Hotstar पर इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी अवेलेबल है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.3 की रेटिंग दी गई है। Also Read: Top 10 Best Web Series on Amazon Prime Video
3. Death on the Nile
IMDb Rating: 6.3/10
“Murder On The Orient Express” की सीक्वल “Death On The Nile” को फरवरी में रिलीज किया गया था। ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी “Hercule Poirot” के इर्द गिर्द बुनी गई है। पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी Hercule Poirot एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते हैं।
यहां इस फिल्म में जबरदस्त टेंशन क्रियेट किया गया है। तो आखिर पानी के जहाज पर किस का मर्डर हुआ है, और कैसे Hercule Poirot उस कातिल तक पहुँचते है? इसी के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। (New Movies on OTT)
तो फिल्म अच्छी है जिसे Disney+ Hotstar पर इंग्लिश के साथ साथ हिन्दी में भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.3 की रेटिंग दी गई है। Also Read: Top 10 Best Korean Web Series in Hindi Dubbed
4. Ghostbusters Afterlife
IMDb Rating: 7.1/10
Ghostbusters Afterlife एक फैंटेसी कॉमेडी फिल्म है जिसे पिछले साल नवंबर में रिलीज किया गया था। इस फिल्म की कहानी Callie और उसके बच्चों के इर्द गिर्द बुनी गई है। Callie पैसों की दिक्कत की वजह से यहां एक टाउन में अपने पिता के घर में शिफ्ट हो जाती है।
लेकिन यहां आने के बाद उनके साथ अजीबो गरीब घटनाएं होने लगती हैं। फिल्म को बहुत ही अच्छी तरह से पुराने फिल्म से जोड़ा गया है। यहाँ इस फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ साथ एक अच्छी कहानी भी देखने को मिलेगी। अगर आपने Ghostbusters की पुरानी फिल्में देखी है, तो इस फिल्म को भी आपको जरूर देखनी चाहिए।
फिल्म हिंदी में नहीं रिलीज हुई थी, लेकिन अब इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलगू में भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.1 की रेटिंग दी गई है। Also Read: Top 10 Best Hindi Web Series on Prime Video
5. The Batman
IMDb Rating: 8.1/10
The Batman फिल्म के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। ये फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्म थी, जिसे मार्च में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में Robert Pattison बैटमैन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी बैटमैन और Riddler के इर्द गिर्द बुनी गई है। (New Movies on OTT)
काफी अच्छी फिल्म है जिसमें हमें एक नई कहानी देखने को मिलती है। साथ ही रॉबर्ट पैटिन्सन ने बैटमैन के रोल में काफी अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म को आप Amazon Prime Video पर हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगू में भी देख सकते है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.1 की रेटिंग दी गई है। Also Read: Top 10 Best South Indian Movies on Amazon Prime
5 Best Hollywood New Movies on OTT Platforms, Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar
तो दोस्तो यह थी कुछ नई हॉलीवुड फिल्में जिन्हें ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। अगर आपने किसी फिल्म को थिएटर में मिस कर दिया हो, तो अब इन फिल्मों को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख सकते है। और अगर देख लिया है तो कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताए। अपने दोस्तों के साथ व फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें। (New Movies on OTT)
यह भी देखें:
Best 7 Low Budget Movies with Highest Box Office
Sidharth Malhotra “Indian Police Force Series” 2022
Heropanti 2: रॉकी भाई को हराने की तैयारी में जुटे टाइगर, प्रमोशन में हिलाया…