Best 7 Low Budget Movies with Highest Box Office

Low Budget Movies with Highest Box Office: फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर धमाका मचा रही है। फिल्म का हर वीकेंड कलेक्शन बढता जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। और अभी भी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” का ताबड़तोड़ कलेक्शन करना जारी है। 

बॉक्स ऑफिस से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक सब जगह फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के चर्चे जारी है। और खास बात ये है कि यह फिल्म एक कम बजट वाली फिल्म थी (Low Budget Movies)। आज हम आपको यहां ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी कम बजट में बनी। 

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Love Story in Hindi (2022)

लेकिन उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के हिसाब से काफी बढ़िया कलेक्शन कर लिया। और करोड़ों के क्लब में बड़े ही आराम से शामिल हो गई। (Low Budget Movies with Highest Box Office Collection) 

1. Kahaani Movie – Budget, Box Office 

सबसे पहले बात करते है विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म “कहानी” (Kahaani) की। विद्या बालन की ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। सुजोय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 10 साल पहले कुल ₹51.55 करोड़ का कलेक्शन किया था। विद्या बालन की फिल्म “कहानी” (Kahaani) का बजट 8 करोड़ का था। 

2. Vicky Donor Movie – Budget, Box Office 

दूसरे नंबर पर है फिल्म “विक्की डोनर” (Vicky Donor)। फिल्म “विकी डोनर”, आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की डेब्यू फिल्म थी। ये फिल्म भी साल 2012 में ही रिलीज हुई थी और इसका सब्जेक्ट एकदम हटकर था। फिल्म “विक्की डोनर” ने ₹35.50 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। फिल्म “विक्की डोनर” को 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था। 

Top 5 Best South Comedy Movies on YouTube in Hindi

3. Raazi Movie – Budget, Box Office

तीसरे नंबर पर है फिल्म “राजी” (Raazi)। विकी कौशल और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक्टिंग के तो लोग फैन हो गए थे। फिल्म “राजी” ने कुल ₹123.84 करोड़ की कमाई की थी। आलिया भट्ट की इस फिल्म का बजट 35 से 40 करोड के बीच था। (Low Budget Movies with Highest Box Office Collection)

4. Andhadhun Movie – Budget, Box Office 

चौथे नंबर पर आती है फिल्म “अंधाधुंध” (Andhadhun)। जी हाँ। आयुष्मान खुराना की एक और फिल्म इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म “अंधाधुंध” में उनके साथ राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी थी। फिल्म “अंधाधुंध” के कुल कलेक्शन की अगर बात करें तो ₹74.59 करोड़ का फिल्म “अंधाधुंध” बॉक्स कलेक्शन था। आयुष्मान खुराना की फिल्म “अंधाधुंध” ₹32 करोड़ में बन कर रिलीज हुई थी।

Top 5 Best Watch Alone Web Series on Netflix in Hindi Dubbed

5. Hindi Medium Movie – Budget, Box Office 

पांचवें नंबर पर आती है इरफान खान (Irfan Khan) की फिल्म “हिंदी मीडियम” (Hindi Medium)। इरफान खान और सबा कमर की जोड़ी फिल्म “हिंदी मीडियम” में दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इरफान खान की फिल्म “हिंदी मीडियम” ने ₹69.59 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म “हिंदी मीडियम” मात्र 14 करोड़ में बनी थी। (Low Budget Movies with Highest Box Office 2022)

6. A Wednesday Movie – Budget, Box Office 

छठे नंबर पर है फिल्म “ए वेडनेसडे” (A Wednesday)। नसीरुद्दीन शाह को तो इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड्स तक से नवाजा गया था। फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था। द कश्मीर फाइल्स की तरह फिल्म “ए वेडनेसडे” को भी माउथ पब्लिसिटी मिली थी। साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म “ए वेडनेसडे” ने कुल ₹11.73 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म को सिर्फ ₹3 करोड़ में बनाया गया था।

Top 5 Best Adult Hollywood Movies in Hindi Dubbed

7. The Kashmir Files Movie – Budget, Box Office 

बात करें अगर फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के बजट (The Kashmir Files Budget) की तो इसका एस्टीमेट बजट 15 करोड़ तक बताया जा रहा है। और फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” ने बहुत ही आराम से 200 करोड़ तक से ऊपर की कमाई कर डाली है। (Low Budget Movies with Highest Box Office in Hindi)

Low Budget Movies with Highest Box Office Collection 

तो दोस्तों कैसी लगी आपको लो बजट में बानी ऐसी फिल्मों की लिस्ट जिन्होंने अपने बजट से कही ज्यादा पैसों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। आपको इनमे से कोनसी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी? कमेंट करके जरूर बताए। और हमें हमारे सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें।

यह भी देखें:

Top 10 Best Mystery Web Series on Netflix in Hindi

Sharmaji Namkeen Full Movie Review in Hindi 2022

10 Best Netflix Hindi Dubbed Web Series List 2022

Leave a Comment