spot_img
spot_img
होमBest to WatchTop 10 Best Horror Web Series Hindi Watch on OTT

Top 10 Best Horror Web Series Hindi Watch on OTT
T

10 Best Horror Hindi Web Series: जानिए सबसे भूतिया वेब सीरीज की लिस्ट, जो हिंदी में अवेलेबल है ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर।

- Advertisement -

Best Horror Web Series Hindi: वह दौर चला गया जब लोग टीवी के आगे बैठकर 2 घंटे की Horror Movies को देखा करते थे। और सबसे दुखदायक बात यह होती थी की हम अपनी पसंद की फिल्में नहीं देख पाते थे। जो फिल्मे हमें टीवी पर देखने को मिलती थी, बस वही देख पाते थे। लेकिन आज का दौर है नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्म का। आज हम अपनी मन पसंदीदा फिल्मों को आसानी से देख सकते है। और भूतों वाली फिल्में तो सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी, पहले भी और आज भी। 

और इसीलिए हॉरर फिल्मों का ट्रेंड तो बहुत समय से है। पर आज हम बात करने वाले है Top 10 Best Horror Web Series in Hindi के बारे में, जिसका ट्रेंड 2018 के बाद बढता हुआ दिखा है। और कई Horror Web Series Hindi लोगों को डराने में कामयाब भी रही है। तो आज की Best Horror Web Series Hindi List में हम बात करने वाले हैं, उन्हीं Horror Hindi Web Series के बारे में। 

1. Ragini MMS: Returns

- Advertisement -

IMDb Rating: 4.1/10

नंबर एक पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Ragini MMS: Returns” Horror Web Series Hindi, जो कि एक इरॉटिक हॉरर वेब सीरीज है। और इसकी स्टोरी एक शापित एमएमएस सीडी की मिस्ट्री के बारे में है, जिसकी मिस्ट्री में रागिनी उलझ जाती है, और उसके सामने कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी होने लगती है। Web Series Horror के साथ साथ काफी बोल्ड है। 

इस सीरीज की स्टार्टिंग “रागिनी एमएमएस फिल्म” से हुई थी। यह वेब सीरीज बेस्ड है हॉरर और ड्रामा पर। और इस Horror Hindi Web Series को आप ALT Balaji और ZEE5 के साथ साथ Jiocinema पर भी फ्री में देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 4.1 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 15 Best Upcoming Web Series on Amazon Prime Video

2. Ghost Stories

- Advertisement -

IMDb Rating: 4.4/10 

नंबर दो पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Ghost Stories”, जो एक वेब फिल्म है, और इसमें हमें चार अलग अलग स्टोरी देखने को मिलती है। या कह सकते हैं ये फिल्म हमें चार छोटी फिल्म दिखाती है, जिसमें हमें अलग अलग कैरेक्टर्स और अलग अलग कहानियां देखने को मिलती है। सभी स्टोरी हॉरर और थ्रिलर पर बेस्ड है। 

इस Horror Hindi Web Series में आपको बहुत ही ज्यादा हॉरर कहानियाँ देखने को मिलेंगी। इस Horror Web Series Hindi को आप डायरेक्टली नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 4.4 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 5 Akshay Kumar Flop Movies of All Time

3. Rain

IMDb Rating: 3.3/10

नंबर तीन पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Rain”. इस Hindi Horror Web Series की कहानी शुरू होती है एक लड़की से, जो अपने पास से जुड़े चार लोगों के बीच फंस जाती है, जिनमें से एक आदमी उसे मारना चाहता है। इसी मिस्ट्री पर बनाई गई है यह कंप्लीट हॉरर वेब सीरीज। यह वेब सीरीज हॉरर और थ्रिलर पर आधारित है। 

आपको बता दे की इस Hindi Horror Series में कोई भूत तो नहीं है, लेकिन यह वेब सीरीज हॉरर ऐक्टिविटी से भरी हुई है। इस Hindi Horror Web Series में कुल 6 एपिसोड है। और इस हॉरर वेब सीरीज को आप फ्री में MX Player पर देख सकते है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 3.3 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 5 Best Hollywood New Movies on OTT Platforms

4. Cartoon

IMDb Rating: 5.9/10

नंबर चार पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Cartoon”. इस Horror Web Series Hindi की कहानी शुरू होती है एक कार्टून आर्टिस्ट से, जो एक नए अपार्टमेंट में रहने के लिए आता है। जिसके बाद उसकी लाइफ मिस्ट्री से भर जाती है, और उसके साथ कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी होने लगती है। क्या मिस्ट्री होती है उन पैरानॉर्मल एक्टिविटीज के पीछे? 

यही दिखाया गया है इस पूरी Hindi Horror Web Series में। इस  हॉरर वेब सीरीज में कुल 7 एपिसोड दिखाए गए है जो आपको भयानक तरीके से डराने का काम करते है। और इसे आप हिंदी में MX Player पर भी देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 5.9 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 10 Best Hollywood Adult Horror Movies Hindi Dubbed

5. Parchhayee

IMDb Rating: 7.5/10

नंबर पांच पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Parchhayee”. इस भूतिया वेब सीरीज में रस्किन बॉन्ड की चार अलग अलग स्टोरीज को फिल्माया गया है। जिनकी कहानियां हमने इससे पहले भी कई फिल्मों में देखी है। और पहली बार उनकी चार स्टोरीज पे एक वेब सीरिज बनाई गई है। 

यह Hindi Horror Web Series आधारित है थ्रिलर और हॉरर पर। इस  हॉरर वेब सीरीज में कुल 12 एपिसोड दिखाए गए है जो आपको डराने का काम करते है। और इस Horror Web Series को आप डायरेक्टली ZEE5 पर भी देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 10 Best Hollywood Magical Movies Hindi Dubbed

6. Anjaan: Rural Myths

IMDb Rating: 5.8/10

नंबर छः पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Anjaan”, जो एक टीवी सीरीज है। इस Horror Hindi Web Series की कहानी शुरू होती है कुछ पुलिस ऑफिसर से, जो कुछ अनसॉल्व्ड केसेज को सॉल्व करना स्टार्ट कर देते है। और वो उन केसेज को आपस में कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं, जिसे सॉल्व करते हुए उनके सामने कई सारी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज आती है। जो मिस्ट्री से भरी हुई होती है, और क्या वो उन मिस्ट्रीज को सॉल्व कर पाते हैं या नहीं? 

यही दिखाया गया है इस कंप्लीट Horror Web Series में। यह भूतिया वेब सीरीज आधारित है हॉरर और ड्रामा पर। इस  हॉरर वेब सीरीज में कुल 15 एपिसोड दिखाए गए है। और सबसे अच्छी बात यह है की आप इस हॉरर वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स के साथ साथ यूट्यूब पर भी फ्री में देख सकते है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 5.8 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 10 Best Web Series on Amazon Prime Video

7. Gehraiyaan

IMDb Rating: 6.6/10

नंबर सात पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Gehraiyaan”, जिसकी कहानी शुरू होती है एक मिस्टीरियस मरे हुए इंसान के शरीर से, जिसे एक हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाता है। और वहां कहानी हमें मिलाती है एक सर्जन से, जो Post Traumatic Stress Disorder से रिकवर होती है। और उसके साथ लिफ्ट में कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी होने लगती है। और जब वो अपने साथियों को बताती है उन सभी एक्टिविटी के बारे में, तो सब उसका मेडिसिन के ओवरडोज का असर बताते हैं। 

क्या वो पैरानॉर्मल ऐक्टिविटी उस बॉडी से कनेक्टेड होती है? या क्या वो एक्टिविटीज रियल में होती भी है या नहीं? यही दिखाया गया पैरानॉर्मल कंप्लीट Horror Hindi Web Series में। यह हॉरर वेब सीरीज आधारित है हॉरर और ड्रामा पर। इस  हॉरर वेब सीरीज में कुल 14 एपिसोड दिखाए गए है। और इस हॉरर वेब सीरीज को भी आप बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर देख सकते है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 6.6 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 10 Best Korean Web Series in Hindi Dubbed

8. Typewriter

IMDb Rating: 6.5/10

नंबर आठ पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Typewriter”, जिसकी कहानी शुरू होती है एक हॉन्टेड विला से, जो कई सालों से बंद होता है। और फिर उस हवेली के मालिक की पोती अपनी फैमिली के साथ वहां रहने आती है। इसके बाद कई सारे मर्डर होने लगते हैं, जिसे कुछ बच्चे भी सॉल्व करना चाहते हैं। साथ ही इस Hindi Horror Web Series में एक गांव की कहानी दिखाई गई है, और ये दोनों कहानियां आपस में कैसे मिली हुई है? 

ये आपको इस Horror Web Series Hindi में पता चलेगा। यह वेब सीरीज बहुत ही मजेदार है। यह वेब सीरीज आधारित है हॉरर और थ्रिलर पर। इस  हॉरर वेब सीरीज में कुल 5 एपिसोड दिखाए गए है। और वेब सीरीज को आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते है, जिसमे आपको बहुत डर और मजा आने वाला है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 6.5 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 10 Best Hindi Web Series on Prime Video

9. Ghoul

IMDb Rating: 7.1/10

नंबर नौ पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Ghoul”. इस हॉरर वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है मिलिट्री की एक एजेंसी से, जिनका एक खूफिया इंटेरोगेशन सेंटर होता है, जहां पर कुछ टेरेरिस्ट को कैद करके उनसे इंटेरोगेशन किया जाता है। और वहां पर सिलेक्शन होता है हमारी हॉरर वेब सीरीज के मुख्य किरदार निदा रहीम का। जिसके बाद एक बहुत ही खतरनाक टैरेरिस्ट को उस सेंटर में इंटेरोगेशन के लिए लाया जाता है। 

और निदा रहीम से कहा जाता है उसका इंटेरोगेशन करने के लिए। और वह इंटेरोगेशन एक मिस्ट्री में कन्वर्ट हो जाता है। यह वेब सीरीज आधारित है हॉरर और थ्रिलर पर। इस  हॉरर वेब सीरीज में कुल 5 एपिसोड दिखाए गए है। इस वेब सीरीज को आप हिंदी में भी डायरेक्टली नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली है। Also Read: 14 Bollywood Couples जिनकी शादी 2022 में होने वाली है

10. Betaal

IMDb Rating: 5.4/10

नंबर दस पर हमारी Hindi Horror Web Series List में है, “Betaal”. इस डरावनी वेब सीरीज को कहानी शुरू होती है एक छोटे से गांव से, जहां कुछ सरकारी ऑफिसर्स रोड कंस्ट्रक्शन के लिए रास्ते में बने एक गुफा को हटाना चाहते हैं, पर गांव वाले उन्हें ऐसा करने से रोकते है। क्योंकि उनका कहना होता है कि वो गुफा शापित है। जिसके बाद उन गांव वालों को हटाने के लिए कुछ आर्मी ऑफिसर्स को बुलाया जाता है, जो गांव वालों को वहां से हटाकर उस गुफा में दाखिल हो जाते हैं। 

उसके बाद एक एक करके सब मरने लगते हैं। इसी स्टोरी पर बनाई गई है यह पूरी हॉरर वेब सीरीज। यह वेब सीरीज आधारित है हॉरर और थ्रिलर पर। इस  हॉरर वेब सीरीज में कुल 4 एपिसोड दिखाए गए है। इस वेब सीरीज को आप हिंदी में भी डायरेक्टली नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 5.4 की रेटिंग मिली है। Also Read: Top 10 बॉलीवुड की Highest Grossing Movies

10 Best Horror Web Series Hindi Watch on OTT Platforms

तो दोस्तों यह थी हमारी आपको इनमे से कौनसी हॉरर वेब सीरीज अच्छी लगी? आपने पहले कौनसी वेब सीरीज देखी हुई है? अगर आपको हमारी यह पसंद आई तो हमें कमेंट में जरूर बताए। अगर आपको सबसे पहले फिल्म रिव्यू, आने वाली फिल्में और वेब सीरीज, खास खबर, या लाभदायक जानकारी पाना चाहते है तो हमें हमारे सोशल मिडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, और पिनटेरेस्ट पर फॉलो करना बिलकुल ना भूलें।

यह भी देखें:

Best Upcoming Bollywood Movies 2023 List

Upcoming South Indian Movies Remake in Bollywood

Top 10 Bollywood Upcoming Sequel Movies in 2022

spot_img
RELATED ARTICLES

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -