Top 10 Highest Rated Korean Web Series: 2022 की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली कोरियन वेब सीरीज

Highest Rated Best Korean Web Series: पिछले कुछ सालों में कोरियन कंटेंट के पॉपुलर होने के बाद इंटरनैशनली इसका एक बहुत बड़ा फैन बेस बन चुका है, जिसे देखकर हर एक ओटीटी प्लेटफार्म इंटरेस्टिंग कोरियन शोज ऑफर कर रहा है। 2022 का आधा साल खत्म हो चुका है, और इस दौरान बहुत सी अमेजिंग कोरियन वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है।

और आज उनमें से ही इस साल की सबसे पॉपुलर रही टॉप टेन हाईएस्ट रेटेड कोरियन वेब सीरीज के बारे में बात करने वाले है। यह लिस्ट आईएमडीबी रेटिंग्स पर आधारित है, जिसमें 2022 की सबसे हाईएस्ट रेटेड और मोस्ट पॉपुलर कोरियन वेब सीरीज आपको मिलने वाली है। तो चलिए जानते है 10 हाईएस्ट रेटेड सबसे बेहतरीन कोरियन वेब सीरीज (Best Korean Web Series) के बारे में।

10. Shooting Stars (2022) Korean Web Series

नंबर 10 पर एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है, जिसमें हल्का सा कॉमेडी का टच भी आपको मिलेगा। यानि एक फनी रोमांटिक स्टोरी हमें दिखाती है 2022 की कोरियन वेब सीरीज “शूटिंग स्टार्स।” इसके नाम की ही तरह इस कोरियाई वेब सीरीज की स्टोरी एक बड़े स्टार और उसकी मैनेजमेंट एजेंसी पर सेंटर्ड है। Also Read: 15 BEST HINDI COMEDY MOVIES ON AMAZON PRIME

Shooting Star (2022) Best Korean Web Series – HaraamKhor

इन दोनों के बीच एक रोमैंटिक कनेक्शन स्टोरी में बनता है और ये कनेक्शन एक फेमस स्टार और उसकी मैनेजमेंट एजेंसी की ब्यूटिफुल टीम लीडर पर आकर रुकता है। अप्रैल 2022 में ये सीरीज साउथ कोरियन टेलीविजन नेटवर्क टीवीएन पर एयर होना शुरू हुई थी। फिलहाल 7.8 आईएमडीबी रेटिंग के साथ यह 2022 की 10 हाईएस्ट रेटेड कोरियन वेब सीरीज है। इसमें टोटल 16 एपिसोड है, जो कुछ चुनिंदा जगहों पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है।

9. The Sound Of Magic (2022) Korean Web Series

नंबर नौ पर एक ब्यूटीफुल स्टोरी वाली कोरियन सिरीज है, जिसकी सिम्पल सी स्टोरी भी इसमें दर्शाये गए इमोशंस के जरिये ब्यूटिफुल नजर आती है। एक जादूगर और एक तिगुना किशोर की स्टोरी हमें दिखाती है ये कोरियन वेब सीरीज “द साउंड आफ मैजिक।” वेब सीरीज की लीड कैरेक्टर बचपन में एक जादूगर बनने का सपना देखती थी, लेकिन रियालिटी में वो एक गरीब हाईस्कूल स्टूडेंट होती है, जिसकी लाइफ में प्रॉब्लम्स का कोई अंत नहीं है।

The Sound Of Magic (2022) Highest Rated Korean Web Series – HaraamKhor

लेकिन एक दिन लाइफ इसे अपना सपना सच करने का एक मौका देती है, और तब स्टोरी में असली जादू होना शुरू होता है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ये कोरियाई वेब सीरीज 6 मई 2022 को रिलीज हुई थी। फिलहाल 7.8 आईएमडीबी रेटिंग के साथ 2022 की यह नौवीं हाईएस्ट रेटेड कोरियन वेब सीरीज है। नेटफ्लिक्स पर ये वेब सीरीज इंग्लिश में अवेलेबल है। Also Read: TOP 10 BEST HINDI DUBBED WEB SERIES ON AMAZON PRIME

8. Through The Darkness (2022) Korean Web Series

नंबर आठ पर एक मिस्टीरियस क्राइम थ्रिलर सिरीज है जो डार्क क्राइम करने वाले क्रिमिनल के माइंड तक हमें लेकर जाती है। क्राइम के पीछे की डार्कनेस तक जाने का मौका देती है ये कोरियन वेब सीरीज “थ्रू द डार्कनेस।” यह वेब सीरीज कोरिया के पहले क्रिमिनल द्वारा लिखी गई नॉन फिक्शन बुक “थ्रू द डार्कनेस” पर बेस्ड है, और एक क्रिमिनल की ही स्टोरी हमें दिखाती है। जब पुलिस और डिटेक्टिव के लिए सीरियस क्राइम को और सीरियल किलर को समझ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, तब इस केस को सॉल्व करने के लिए एक अलग अप्रोच लगाई जाती है।

Through The Darkness (2022) Korean Web Series – HaraamKhor

और एक इंटेलीजेंट क्रिमिनल को ही ये केस सौंपा जाता है। डार्क ह्यूमन दिमाग को समझने वाले इस एजेंट को ये केस डिकोड करना होता है। जनवरी 2022 में रिलीज हुई ये क्राइम थ्रिलर कोरियाई वेब सीरीज 8 आईएमडीबी रेटिंग के साथ इस साल की हाईएस्ट रेटेड कोरियन ड्रामा में से एक है। एम एक्स प्लेयर पर ये सीरिज हिंदी में अवेलेबल है। आप फ्री में इसे इंजॉय कर सकते हैं। Also Read: 7 BEST INDIAN CRIME THRILLER WEB SERIES ON OTT

7. Again My Life (2022) Korean Web Series

नंबर सात पर एक यूनीक इसे इंटरेस्टिंग कोरियन ड्रामा है जो एक्शन, बदले, और फैंटसी वाले थ्रिलिंग टच के साथ एक एंगेजिंग स्टोरी हमें दिखाती है। सोचिए, अगर किसी के हाथो बिना कारण आपकी मौत हो जाए और फिर वापस से एक जिंदगी आपको दी जाए, तो फिर इस नई जिंदगी में शायद आपका एक ही मकसद होगा, और वो होगा बदला। एक ऐसी ही बदले की कहानी हमें दिखाती है ये कोरियन वेब सीरीज “अगेन माय लाइफ।”

https://www.youtube.com/watch?v=J7ENcegfNDg
Again My Life (2022) Best Korean Web Series – HaraamKhor

जहां हाई प्रोफाइल इन्वेस्टिगेशन के चलते एक प्रोसिक्यूटर को मार दिया जाता है, लेकिन किस्मत उसे बदला लेने का एक मौका देती है और फिर इस वेब सीरीज का असली मजा शुरू होता है। अप्रैल 2022 में रिलीज हुई ये इंटरेस्टिंग कोरियन वेब सीरीज8 आईएमडीबी रेटिंग के साथ इस साल की सातवीं सबसे हाईएस्ट रेटेड कोरियन ड्रामा वेब सीरीज है। Also Read: 10 TOP SOUTH ROMANTIC MOVIE IN HINDI DUBBED LIST

6. Ghost Doctor (2022) Korean Web Series

नंबर छह पर एक इंट्रस्टिंग मेडिकल ड्रामा कोरियन वेब सीरीज है। इसका अलग कंसेप्ट इसे काफी इंटरेस्टिंग बना देता है। जनवरी 2022 में रिलीज हुई ये सीरीज “घोस्ट डॉक्टर”, कोरियन ड्रामा लवर्स के बीच काफी पॉपुलर रही थी। सीरीज में हम देखते हैं कि लीड कैरेक्टर एक जीनियस डॉक्टर तो है, लेकिन वो थोड़ा सा सेल्फिश और एरोगेंट भी है। एक दिन यह डॉक्टर एक अनएक्सपेक्टेड केस में इन्वॉल्व होता है, जिससे इसके साथ एक अनएक्सपेक्टेड इंसिडेंट हो जाता है।

Ghost Doctor (2022) Best Korean Drama Series – HaraamKhor

और इसके बाद सीरिज में घोस्ट और डॉक्टर की एंट्री होती है। रियल कॉमेडी और ड्रामा शुरू होता है। जनवरी 2022 में रिलीज हुई इस कोरियन ड्रामा को 8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। यह इस साल की सबसे हाईएस्ट रेटेड कोरियन वेब सीरीज में से एक है। इस मैजिकल ड्रामा कोरियन सीरीज को नेटफ्लिक्स पर आप इंग्लिश में एन्जॉय कर सकते हैं। Also Read: भूलकर भी फैमिली के साथ न देखें ये 5 इंडियन एडल्ट वेब सीरीज

5. Bad And Crazy (2022) Korean Web Series

नंबर पाँच पर एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक्शन और कॉमेडी का टच भी हमें मिलता है। ये कोरियन ड्रामा वेब सीरीज “बैड एंड क्रेजी”, अपने नाम की ही तरह एक क्रेजी स्टोरी हमें दिखाती है। स्टोरी एक कॉंफिडेंट पुलिस आफिसर को फॉलो करती है जो सक्सेस अचीव करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अपने एथिक्स की वजह से यह एक बैड आदमी कहलाता है।

Bad And Crazy (2022) Best Korean Drama Web Series – HaraamKhor

फिर स्टोरी में एंट्री होती है एक क्रेजी आदमी की, और इसके बाद बैड पुलिस ऑफिसर की अच्छी भली जिंदगी में क्रेजी टर्न आ जाता है। वास्तव में, बैड और क्रेजी स्टोरी वाली यह कोरियन वेब सीरीज 8.1 आईएमडीबी रेटिंग के साथ 2022 की पांचवी हाईएस्ट रेटेड कोरियाई वेब सीरीज है। यह सीरीज कोरियन लैंग्वेज में सिर्फ चुनिंदा जगहों पर ही नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है। वीपीएन का इस्तेमाल करके मलेशिया और सिंगापुर रीजन में आप इसे देख सकते हैं।

4. Snowdrop (2021) Korean Web Series

नंबर चार पर एक ब्यूटीफुल रोमांटिक स्टोरी है। एक तनावपूर्ण संयोग से शुरू होकर एक गहरे लव रिलेशनशिप में बदलने की जर्नी हमें दिखाती है ये कोरियाई ड्रामा “स्नोड्रॉप।” इस पॉपुलर कोरियन ड्रामा की स्टोरी साल 1987 के टाइम पर आधारित है। जब साउथ कोरिया में तानाशाह गवर्नमेंट थी। वेब सीरीज में हम देखते हैं कि जब लीड कैरेक्टर घायल और काफी सीरियस कंडीशन में एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट को मिलता है तब वह उसे गवर्नमेंट से बचाती है।

Snowdrop (2022) Best Hindi Dubbed Korean Web Series – HaraamKhor

1987 के दौरान साउथ कोरिया में चल रहे पॉलिटिकल अफेयर्स के बीच एक ब्यूटिफुल लव स्टोरी अनफोल्ड होती है, और इस सीरीज को काफी इंटरेस्टिंग बना देती है। डिज्नी ओरिजनल ये कोरियन वेब सीरीज दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी, और 8.2 आईएमडीबी रेटिंग के साथ ये 2022 की हाईएस्ट रेटेड कोरियन वेब सीरीज में से एक है, जिसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर आप हिंदी में एन्जॉय कर सकते हैं।

3. My Liberation Notes (2022) Korean Web Series

नंबर तीन पर साधारण कहानी वाली एक कोरियन ड्रामा वेब सीरीज है। इसकी कहानी साधारण जरूर है लेकिन एक बार के लिए तो हर एक दर्शक इससे जुड़ा हुआ महसूस करता है। “माय लिबरेशन नोट्स”, ये कोरियन वेब सीरीज अपनी लाइफ में अलग अलग तरीके की आजादी ढूंढ रहे तीन सिबलिंग्‍स और एक मिस्टीरियस स्ट्रेंजर की कहानी हमें दिखाती है।

My Liberation Notes (2022) Korean Web Series – HaraamKhor

इन सभी कैरेक्टर्स को अपनी लाइफ खाली नजर आती है और ये कुछ नया, कुछ रिफ्रेशिंग ट्विस्ट अपनी जिंदगी से चाहते है। अप्रैल 2022 में रिलीज हुई ये कोरियन वेब सीरीज 8.4 आईएमडीबी रेटिंग के साथ काफी पॉपुलर है। नेटफ्लिक्स पर यह कोरियाई वेब सीरीज कोरियन लैंग्वेज में और इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है।

2. Pachinko (2022) Korean Web Series

नंबर दो पर एक एक्सीलेंट अमेरिकन वेब सीरीज है कोरियन स्टोरी के साथ। एक हार्ड लव स्टोरी और लाइफ सिचुएशन हमारे सामने रखती है न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्ट सेलर नॉवल पर बेस्ड यह सीरीज “पैचिंको।” इसकी स्टोरी एक कोरियन इमिग्रेंट फैमिली को फॉलो करती है जो अपने बड़े ड्रीम और उम्मीदों के दम पर अपनी होमलैंड छोड़ देते हैं और उसके बाद लाइफ उन्हें कठोर लड़ाई का हिस्सा बना देती है।

Pachinko (2022) Best Highest Rated Korean Web Series – HaraamKhor

एक्सीलेंट परफॉर्मेंस, सिनेमेटोग्राफी, और राइटिंग के लिए ये सीरीज क्रिटिकली प्रशंसित रही है। 8.4 आईएमडीबी रेटिंग के साथ ये 2022 की दूसरी हाईएस्ट रेटेड कोरियन ड्रामा सीरिज है, जिसे एप्पल टीवी प्लस पर आप इंजॉय कर सकते हैं। Also Read: 10 BEST HINDI HOT WEB SERIES ON MX PLAYER TO WATCH

1. Twenty Five Twenty One (2022) Korean Web Series

नंबर एक पर इंट्रेस्टिंग कोरियन ड्रामा सीरिज है, जो इंटरेस्टिंग स्टोरी के साथ साथ एक डिफरेंट लव एंगल भी आपको दिखाएगी। लाइफ के चैलेंजेस से डील कर रहे दो यंगस्टर्स की स्टोरी हमें दिखाती है ये कोरियन ड्रामा “ट्वेंटी फाइव ट्वेंटी वन।” वैसे तो यह वेब सीरीज 1998 से 2021 तक पाँच कैरेक्टर्स की रोमैंटिक जिंदगी में हमें लेकर जाती है, लेकिन मुख्य रूप से स्टोरी दो कैरेक्टर्स पर आकर रुकती है।

Twenty Five Twenty One (2022) Korean Drama – HaraamKhor

ये दोनों अपनी लाइफ में चल रही प्रॉब्लम से डील कर रहे होते हैं और फिर एक मीटिंग के बाद इनके बीच एक ब्यूटिफुल लव एंगल शुरू हो जाता है। ये कमर्शियल हिट वेब सीरीज रही थी। 8.7 आईएमडीबी रेटिंग के साथ ये 2022 की सबसे हाईएस्ट रेटेड कोरियन ड्रामा वेब सीरीज बन चुकी है। नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज को इंग्लिश में एन्जॉय कर सकते हैं।

Top 10 Highest Rated Korean Web Series List (2022)

तो दोस्तों ये थी टॉप 10 बेस्ट हाईएस्ट रेटेड कोरियन वेब सीरीज, जिन्हे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते है। इन वेब सीरीज में से कुछ हिंदी में भी अवेलेबल है और कुछ इंग्लिश में। क्या आपने इन कोरियाई वेब सीरीज में से कोई सीरीज देख रखी है? या फिर आप कौनसी कोरियन वेब सीरीज देखने वाले है, हमें कमेंट करके जरूर बताए।

यह भी पढ़ें:

15 SUSPENSE THRILLER BOLLYWOOD MOVIES ON AMAZON PRIME

15 BEST SOUTH INDIAN MOVIES ON AMAZON PRIME

TOP 15 BEST HOLLYWOOD HINDI DUBBED ADULT MOVIES TO WATCH

Leave a Comment