Rudra Web Series on Hotstar, ये Drama Web Series होने वाली है काफी ज्यादा स्पेशल। एक तो अजय देवगन (Ajay Devgn) का ओटीटी डेब्यू हो जाएगा, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड की खोई हुई इज्जत वापस आने का भी मौका हैं। पहली बात तो एकदम साफ करलो की Ajay Devgn’s Rudra Web Series ओरिजिनल बिल्कुल नहीं है। “Luther Web Series” नाम का ब्रिटिश ड्रामा सीरीज, जिसका ऑफिसियल हिंदी अनुकूलन “रुद्रा” वेब सीरीज (Rudra Web Series) के नाम से बेचा जा रहा है।
अगर आप Rudra Web Series Official Trailer को ओरिजनल शो (Luther Series) के ट्रेलर से तुलना करोगे, तो वही के वही डायलॉग्स, और वही के वही सीन्स भी मिल जाएंगे उसमें। अब पूरा शो हंड्रेड परसेंट कॉपी है या नहीं, उसमें बात करेंगे सीरीज़ रिलीज़ (Rudra Series Release Date 18 Feb 2022) होने के बाद। अभी ट्रेलर है कैसा? और किस बारे में है? वो थोड़ा विस्तार से समझते हैं। Also Read: Zombivli Movie 2022 Full Hindi Dubbed Review
रुद्रा वेब सीरीज की कहानी (Rudra Web Series Story in Hindi) एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसका सीधा कनेक्शन सीरियल किलर (Serial Kiler) से है, जो लोगों की जान लेकर खुश होता है। जितने ज्यादा मरेंगे, उसको उतना ज्यादा मजा आएगा। अब जहां चोर, वहा पुलिस पीछे पीछे, तो बस क्राइम को पूर्ण विराम लगाने, रुद्रा वेब सीरीज की कहानी में अजय देवगन (Ajay Devgn) की एंट्री होगी। जो एक तेज दिमाग पुलिस ऑफिसर का करेक्टर प्ले करने वाले हैं।
Rudra Web Series Story in Hindi
लेकिन असली कहानी का मोड़ यह है कि क्रिमिनल्स को पकड़ते पकड़ते, रुद्रा खुद एक क्रिमिनल बन गए हैं। ऐसा पूरी दुनिया को लगने लगता है, और अंत में जब सारे कतल (Murders) और सीरियल किलिंग का सच बाहर आता है, तो सबके होश उड़ जाते हैं। Also Read: Badhaai Do Movie 2022 Rajkumar Rao, Bhumi Pednekar
रुद्रा सच में एक हीरो है या फिर सरप्राइज विलन। बस इस सवाल के इर्द-गिर्द पूरा शो (Rudra Web Series) घूमने वाला है। ट्रेलर की सबसे बड़ी चीज है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक, फ़ास्ट पेस पे भागने वाले सीन दमदार लेकिन इंटरेस्टिंग है, और साथ में मुका लात वाला दे-दनादन ऐक्शन, किसको नहीं पसंद? रुद्रा अभी तक की बॉलीवुड में बनने वाली सबसे खतरनाक सीरीज होगी, क्योंकि इसका तो थीम ही खून खराबा है। (Dark Red) लाल खून चारों तरफ।
Rudra Web Series Trailer Review in Hindi
रुद्रा वेब सीरीज (Rudra Web Series) में ज़िन्दगी और मौत के बीच रेस लगेगी। साथ में जो कास्टिंग है (Rudra Web Series Cast) है, वो एकदम जोरदार है, टैलेंट (Talent) के साथ ब्यूटी (Beauty) वाला घातक संयोजन (Deadly Combination)। हीरो तो अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं ही, लेकिन नेगेटिव कैरेक्टर्स में जो एक्टर्स हैं, उनको देखकर सच में डर लग रहा है। और ट्रेलर का सबसे शानदार भाग ये कि पूरे 2 मिनिट में कहानी बिलकुल भी व्यक्त नहीं की गई। अब क्या होगा? कैसे होगा? किस तरह होगा? पूरा ट्रेलर देख लो, कुछ समझ नहीं आएगा। इसको बोलते हैं परफेक्ट एडिटिंग।
हालांकि रुद्रा वेब सीरीज (Rudra Web Series) को देखकर मुझे “अभय वेब सीरिज” (Abhay Web Series) की याद आ गई। उसका कांसेप्ट भी बिलकुल ऐसा ही है। जीनियस पुलिस बनाम स्मार्ट खतरनाक विलन। अब “रूद्र वेब सीरीज” (Rudra Web Series) को “अभय वेब सीरीज” (Abhay Web Series) से किस तरीके से अलग बनाया जाएगा, वो देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा। क्यूंकि रीमेक वाला टैग तो पहले से ही है, साथ में कॉपी-कैट न जुड़ जाए, वो ध्यान रखना पड़ेगा। Also Read: “Pushpa Part 2” में हो सकता है Pushpa Vs KGF, जाने पूरी जानकारी
Ajay Devgn’s Rudra Web Series on Hotstar
देखो सीधा साधारण शब्दों में बात है, अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे बड़े स्टार्स ओटीटी पर आएंगे, तो इंडियन शो (Indian Web Series) का लेवल अपने आप ऊपर जाएगा। फिल्म का तो पता नहीं, लेकिन बॉलीवुड Web Series के लिए काफी ज्यादा स्कोप है। लेकिन दिक्कत यहां भी वही पुरानी वही की वही है, रीमेक क्यों? ओरिजिनल क्यों नहीं? कुछ नया बनाते अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ तो अलग ही फीलिंग आती। अब जिसने ओरिजनल शो “Luther Web Series” पहले से देखा है, उसको रुद्रा वेब सीरीज (Rudra Web Series) में ज्यादा मजा आएगा नहीं।
लेकिन हाँ, जो पहली बार देखेगा, उसके लिए तो ये मास्टरपीस ही है। फिफ्टी फिफ्टी वाला रिस्क, इसपर काम करना पड़ेगा। अभी सबकुछ हटाओ, सिर्फ आप बताओ, रूद्र वेब सीरीज का ट्रेलर (Rudra Web Series Trailer) कैसा लगा? अजय देवगन (Ajay Devgn) सिंघम फिल्म “Singhum Movie” के बाद इनका पुलिस अवतार कुछ कमाल कर पाएंगे या फिर रीमेक ही रीमेक के चक्कर में पब्लिक की नजर से उतर जाएंगे? Disney+ Hotstar पर “रूद्र” वेब सीरीज देखने वाले हो, या फिर स्किप मार के ओरिजिनल वाले सीरियस (Luther Web Series) पहले ही देख लोगे? नीचे कमेंट करके बताओ फटाफट।
Ajay Devgn’s Rudra Web Series 2022 All Information in Hindi
दोस्तों नई नई बॉलीवुड, हॉलीवुड, वेब सीरीज, शो, और खास ख़बरों की जानकारी पाने के लिए हमें हमारे सोशल मीडिया एकाउंट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर पर फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़े:
All Of Us Are Dead Web Series Hindi Dubbed 2022 Review
Akhanda Movie Hindi Dubbed Full Review and Story
Bro I read your blog every day and waiting everyday for your post.
Thank you so much for supporting Us!
Have you ever thought about creating an ebook or guest authoring on other websites?
I have a blog based upon on the same subjects you discuss and would love to have
you share some stories/information. I know my visitors would
appreciate your work. If you are even remotely
interested, feel free to send me an e-mail.