Top 10 Highest Rated Web Series: ये है दुनिया भर में 10 सबसे हाईएस्ट रेटेड वेब सीरीज

Highest Rated Web Series: किसी भी वेब सीरीज या फिल्म के क्विक रिव्यू के लिए आमतौर पर सभी लोग उसके पब्लिक रेटिंग और वोट्स पर फोकस करते हैं। और मूवी रेटिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है आईएमडीबी। कई सारी अत्यधिक पॉपुलर और फैन फेवरेट वेब सीरीज ऐसी है जो आईएमडीबी के हाइएस्ट रेटिंग्स (IMDb Highest Rated Web Series) होल्ड करती है। और ये रेटिंग दिखाती है कि ये वेब सीरीज कितनी सुपर्ब है और फैन्स ने इनको कितना पसंद किया है।

तो दोस्तों, आज हम भी ऐसी ही कुछ दुनिया की बेस्ट और फैन फेवरिट वेब सीरीज के बारे में बात करने वाले हैं। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे दुनियाभर की टॉप टेन हाइएस्ट रेटेड वेब सीरीज (Highest Rated Web Series in the World)। इस लिस्ट में सिर्फ हिंदी डब वेब सीरीज इनक्लूड की गई है, और आईएमडीबी वोट्स और आईएमडीबी रेटिंग के आधार पर ही इन्हें अरेंज किया गया है। तो दुनिया की सबसे हाइएस्ट रेटेड वेब सीरीज (Highest Rated Web Series in Hindi Dubbed) कौनसी है, जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

10. Orange is the new Black

नंबर 10 पर हैं “औरेंज इज द न्यू ब्लैक”। ये एक पॉपुलर और बहुत ही इंट्रेस्टिंग कॉमेडी ड्रामा सिरीज़ है। साल 2013 में शुरू हुई ये सीरीज़ 2019 में 7 सीजन के साथ खत्म हुई, और सबसे लंबे समय तक चलने वाली नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ बनी। वेब सीरीज की स्‍टोरी लीड करेक्टर पर सेंटर्ड है, जिसे क्राइम के 10 साल बाद सजा सुनाई जाती है, और उसे जेल जाना पड़ता है। शुरुआत में बहुत ही डरावने लगने वाली ये जेल लीड कैरेक्टर की लाइफ में बहुत बदलाव लेकर आती है।

Orange is the new Black Most Highest Rated Web Series – HaraamKhor

और वेब सीरीज में दिखाई गई जेल वाली जिंदगी ही सीरीज के दर्शकों को बहुत इंटरटेन करती है। दोस्तों इस वेब सीरीज को क्रिटिक्स ने बहुत ज्यादा पसंद किया है, और इसने अनगिनत अवार्ड्स भी जीते है और बहुत से रिकॉर्ड भी बनाए हैं। फ़िलहाल 2,89,000 आईएमडीबी वोट्स और 8 आईएमडीबी रेटिंग के साथ, ये हाइएस्ट रेटेड वेब सीरीज (Highest Rated Web Series) में से एक है। और आप नेटफ्लिक्स पर इसे हिंदी में एन्जॉय कर सकते हैं।

9. Squid Game

नंबर नौ पर है “स्क्विड गेम”। नेटफ्लिक्स की ये कोरियन सर्वाइवल ड्रामा सीरीज तो इतनी पॉपुलर हो चुकी है कि अब तो आप लोग इसका नाम सुन-सुनकर भी परेशान हो चुके होंगे। लेकिन ये पोस्ट हाइएस्ट रेटेड वेब सीरीज का है, और इस टॉपिक में “स्क्विड गेम” का नाम तो होना ही था। इस यूनीक वेब सीरीज की यूनीक स्टोरी, हालात के मारे कुछ लोगों को फॉलो करती है, जो अपने अच्छे दिनों की उम्मीद में एक गेम शो का हिस्सा बन जाते है।

Squid Game Best Highest Rated Web Series – HaraamKhor

और फिर यहां से जिंदा बचकर निकल पाना उनके लिए नामुमकिन हो जाता है। पूरी दुनिया में तहलका मचा देने वाली इस टॉप ट्रेंडिंग कोरियन सिरीज को 3,34,000 वोट्स के साथ, 8.1 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। और ये बन चुकी है दुनिया की हाईएस्ट रेटेड हिन्दी डब वेब सीरीज (Highest Rated Web Series Hindi Dubbed) में से एक। Also Read: जिंदगी बदलने का दम रखती है ये मोटिवेशनल फिल्में

8. Money Heist

नंबर आठ पर है “मनी हाइस्ट”। इस हाइस्ट क्राइम ड्रामा सीरीज का नाम सुनते ही आप सभी के चेहरे पर एक अलग ही चमक आ गई होगी। क्योंकि कहीं ना कहीं हर एक मूवी फैन इस नेटफ्लिक्स की अमेजिंग वेब सीरीज का फैन बन चुका है। हाल ही में दिसंबर 2021 में ही फाइनल एपिसोड्स और परफेक्ट एंडिंग के साथ इस वेब सीरीज को समाप्त किया गया है।

Money Heist Highest Rated Web Series on IMDb – HaraamKhor

अपने अमेजिंग कैरेक्टर्स और ग्रेट हाइस्ट वाली एक्सीलेंट स्टोरी के जरिए, ये वेब सीरीज फैन्स के दिलों पर छा गई है। 4,12,000 वोट्स के साथ 8.2 आईएमडीबी रेटिंग्स इस वेब सीरीज को मिली है। दोस्तों इससे ज्यादा वोट्स इस लिस्ट की किसी भी और वेब सीरिज को नहीं मिले हैं। यानी कि ये एक फैन फेवरेट और सबसे ज्यादा पसंद की गई सीरी वेब सीरीज (Highest Rated Web Series in the World) है।

7. Sex Education

नंबर सात पर है “सेक्स एजुकेशन”। ये नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन टीनएज ड्रामा सीरिज है, जिसकी थीम और कंसेप्ट को काफी पसंद किया गया था। जनवरी 2019 में फर्स्ट सीजन की रिलीज के बाद से ही ये वेब सीरीज फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रही है। ये वेब सीरीज “मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल” के स्टूडेंट्स, उनके पेरेंट्स, और स्कूल स्टाफ की लाइफ को फॉलो करती है, और सभी की इंटरेस्टिंग स्टोरीज को फॉलो करते हुए सीरीज की सेंट्रिक थीम, “सेक्स एजुकेशन” से इन्हें जोड़ती है।

Sex Education Most Highest Rated Web Series in the World – HaraamKhor

अपनी बेहतरीन कास्ट, राइटिंग, डायरेक्शन, और प्रोडक्शन के लिए सीरिज को काफी तारीफें मिली हैं, और फैन्स ने भी इसके कंसेप्ट को बहुत पसंद किया है। 2,37,000 वोट्स के साथ 8.3 आईएमडीबी रेटिंग ये सीरिज (Highest Rated Web Series on IMDb) होल्ड करती है। इसके तीन सीजन अब तक रिलीज हो चुके हैं और इसे 4 सीजन के लिए रिन्यू कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स पर आप इसे हिंदी में एन्जॉय कर सकते हैं। Also Read: 25 HINDI DUBBED MOVIES ON NETFLIX TO WATCH ONLINE

6. Ozark

नंबर छह पर है “ओज़ार्क”। दोस्तों ये एक क्राइम थ्रिलर जॉनर की अमेजिंग वेब सीरीज है जिसे फैन्स ने थोड़ा लेट डिस्कवर किया, लेकिन ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग से भरपूर जो क्राइम वर्ल्ड इस वेब सीरीज ने दिखाया, वो हम कभी नहीं भूल पाएंगे। एक फाइनेंशियल एडवाइजर, जिसकी मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम जब फेल हो जाती है तब वो एक ऐसी मुसीबत, ऐसे ट्रैप में फंस जाता है, जिससे बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल है।

Ozark Best Highest Rated Web Series on IMDb – HaraamKhor

लीडिंग एक्टर के साथ इस टेंशन और थ्रिल से भरी इस जर्नी को एन्जॉय करने का मजा सिर्फ ये वेब सीरीज ही ऑफर करती है। 2,20,000 वोट्स के साथ 8.4 आईएमडीबी रेटिंग इस सीरीज (Highest Rated Web Series of All Time) ने होल्ड की है, और ये वर्ल्ड की हाईएस्ट रेटेड वेब सीरीज में से एक बन गई है। इस बेहतरीन क्राइम ड्रामा सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में एन्जॉय कर सकते हैं।

5. Maid

नंबर पाँच पर है “मेड”। यह एक नई रिलीज ड्रामा सीरीज है जो अपनी यूनीक थीम और इंगेजिंग स्टोरी की वजह से लिस्ट में जगह बना पाई है। ये लिमिटेड सीरीज एक माँ के अपनी बेटी के लिए किए गए बलिदान और संघर्ष की स्टोरी दिखाती है। एक जवान माँ हाउस क्लीनिंग जॉब करके अपनी बेटी को एक अच्छा भविष्य गिफ्ट करने की कोशिश करती है। अब इस यंग लेडी की लाइफ में ये मुश्किल हालात कैसे आती है, ये तो सीरीज देखने के बाद ही आपको पता चलेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=tGtaHcqsSE8
Maid Best Highest Rated Web Series on IMDb – HaraamKhor

1 अक्टूबर 2021 को यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। 54,000 वोट्स के साथ इस लिमिटेड सीरीज को 8.5 आईएमडीबी रेटिंग (Highest Rated Web Series in the World) मिली है। नेटफ्लिक्स पर आप इसे हिंदी में एन्जॉय कर सकते हैं। Also Read: भूलकर भी फैमिली के साथ न देखें ये 5 इंडियन एडल्ट वेब सीरीज

4. The Queen’s Gambit

नंबर चार पर है “द क्वीन क्वीन गैम्बिट”। नेटफ्लिक्स की ये पीरियड ड्रामा मिनी सीरीज अपने रिलीज टाइम पर एक्सट्रीमली पॉपुलर रही थी। इसकी अमेजिंग थीम, इंटरेस्टिंग कंसेप्ट, बेस्ट ड्रामा, और स्टोरी इसकी पॉपुलैरिटी का कारण रहे थे। वेब सीरीज की स्टोरी एक शतरंज कौतुक को फॉलो करती है, जो बचपन से ही चैस को अपना पैशन बना लेती है, और यंग एज तक आते आते उसे बहुत कुछ फेस करना पड़ता है।

The Queen’s Gambit Top Highest Rated Web Series – HaraamKhor

दोस्तो चैस से रिलेटेड इतनी अमेजिंग इंटरटेनर, पहले कभी भी व्यूवर्स के सामने नहीं रखी गयी थी। ये परफेक्ट शतरंज पर आधारित वेब सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हुई थी। 3,69,000 वोट्स के साथ 8.6 आईएमडीबी रेटिंग “द क्वीन गैम्बिट सीरीज” (Highest Rated Web Series on IMDb) को मिली है। इसे नेटफ्लिक्स पर आप हिन्दी में एन्जॉय कर सकते हैं। Also Read: 10 TOP SOUTH ROMANTIC MOVIE IN HINDI DUBBED LIST

3. It’s Okay to Not Be Okay

नंबर तीन पर हैं “इट्स ओके टू नॉट बी ओके”। यह एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा सीरीज है, जो फैन्स के बीच बहुत ही पॉपुलर रही है। इसके दिल को छू जाने वाली स्टोरी और कैरेक्टर्स हर एक व्यूवर्स को अपना फैन बना लेते हैं। सीरीज में लीड कैरेक्टर्स के बीच एक ब्यूटिफुल लव-शव दिखाया गया है। जब साइकेट्रिक हॉस्पिटल में काम करने वाला एक केयरटेकर, एक एंटी सोशल आथर से मिलता है तब स्टोरी में एक ब्यूटीफुल टर्न आता है।

It’s Okay to Not be Okay Top Highest Rated Web Series – HaraamKhor

17,000 वोट्स के साथ इस पॉपुलर कोरियन शो को 8.7 आईएमडीबी रेटिंग मिली है, और यह दुनिया की सबसे हाइएस्ट रेटेड वेब सीरीज (Highest Rated Web Series in Hindi Dubbed) में से एक बन गई है। 16 एपिसोड के साथ इसका 1 सीजन नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में अवेलेबल है।

2. Crash Landing On You

नंबर दो पर है “क्रैश लैंडिंग ऑन यू”। इस एक्सट्रीमली पॉपुलर और बहुत ही इंटरेस्टिंग कोरियन वेब सीरीज का नाम तो आप सभी ने सुना होगा। ये आज तक बने सबसे यूनीक और सबसे बेहतरीन कोरियन शोज में से एक है। इसकी बहुत ही बेहतरीन स्टोरी ने इसे एक फैन फेवरेट शो बना दिया है। वेब सीरीज में हम देखते हैं कि पैरा ग्लाइडिंग ऐक्सिडेंट की वजह से जब एक साउथ कोरियन बिजनेसवुमन की नॉर्थ कोरियन पोर्शन में क्रैश लैंडिंग हो जाती है।

Crash Landing On You Highest Rated Web Series on IMDb – HaraamKhor

उसके बाद जो स्टोरी में होता है वो दर्शकों को आखिर तक के लिए बांध लेता है। 2019 में शुरू हुई ये सीरीज केबल टेलीविजन हिस्ट्री की तीसरी हाईएस्ट रेटेड साउथ कोरियन टीवी सीरीज (Highest Rated Web Series in the World) बन गई है। 21,000 वोट्स के साथ यह सीरीज 8.7 आईएमडीबी रेटिंग होल्ड करती है। 16 एपिसोड के साथ ये नेटफ्लिक्स पर हिंदी में अवेलेबल है।

1. The Boys

नंबर एक पर है “द बॉयज़”। यह अमेज़न ओरिजनल, आज तक बनी एक सबसे यूनीक सुपरहीरो वेब सीरीज है। इस ब्लैक कॉमेडी ड्रामा सीरीज का कंसेप्ट, इसकी थीम, और कैरेक्टर बहुत ही अमेजिंग हैं, और इन सभी फीचर्स की वजह से “द बॉयज” का एक अलग ही फैन बेस बन चुका है। वेब सीरीज की स्टोरी कुछ भ्रष्ट सुपरहीरोज को सबक सिखाने वाले रियल हीरो, “द बॉयज” पर सेंटर्ड है। कॉमेडी, ड्रामा, ऐक्शन, और वायलेंस, सब कुछ एक साथ दिखाती है।

The Boys Top Highest Rated Web Series in the World – HaraamKhor

इसके दो सीज़न अब तक रिलीज हो चुके हैं और इसे 3 सीज़न के लिए रीन्यू किया जा चुका है। 3,27,000 वोट्स के साथ 8.7 आईएमडीबी रेटिंग यह सीरीज होल्ड करती है। इस हाईएस्ट रेटेड सुपरहीरो ड्रामा सीरिज (Highest Rated Web Series on IMDb) को एमजॉन प्राइम पर आप हिन्दी में एन्जॉय कर सकते हैं। Also Read: 7 BEST INDIAN CRIME THRILLER WEB SERIES ON OTT

10 Best Highest Rated Web Series in the World on IMDb

तो दोस्तो, ये थी दुनियाभर की सबसे हाईएस्ट रेटेड वेब सीरीज की लिस्ट, जिन्हे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में डब देख सकते है। आपको इन सभी वेब सीरीज में से कौनसी सबसे ज्यादा पसंद आई, या फिर आप कौनसी वेब सीरीज सबसे पहले देखने वाले है, अपने विचार हमारे साथ कमेंट करके जरूर शेयर करे।

यह भी देखें:

TOP 10 BEST HINDI DUBBED WEB SERIES ON AMAZON PRIME

15 BEST HINDI COMEDY MOVIES ON AMAZON PRIME

15 SUSPENSE THRILLER BOLLYWOOD MOVIES ON AMAZON PRIME

Leave a Comment