10 Best Comedy Web Series Indian to Watch on OTT

Comedy Web Series Indian: फिल्मों और वेब सीरीज में से लोग आज के समय में वेब सीरीज ज्यादा देखना पसंद करते है। थ्रिलर, एक्शन, रोमांस, ड्रामा, और सस्पेंस जैसी केटेगरी वाली वेब सीरीज तो आपने बहुत देखी होगीं। लेकिन जो मजा इंडियन कॉमेडी वेब सीरीज देखने में है, वह और कहीं नहीं मिल सकता। कॉमेडी वेब सीरीज में आपको सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि रोमांस, ड्रामा, और बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है।

तो इसी कारण से आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है, “इंडियन कॉमेडी वेब सीरीज” के बारे में। जिनको आप आसानी से OTT Platforms पर देख सकते है। क्यंकि यह सभी “कॉमेडी वेब सीरीज इंडियन” है तो ये हिंदी भाषा में है। तो चलिए जानने है कोनसी है वो “इंडियन कॉमेडी वेब सीरीज” जिनमे आपको अच्छी कॉमेडी के साथ साथ कहानी भी देखने को मिलेगी।

1. Bang Baaja Baaraat (बैंग बाजा बारात)

Web Series NameBang Baaja Baaraat 2015
CastAngira Dhar, Ali Fazal, Gajraj Rao, Rajit Kapur, Ayesha Raza, Shernaz Patel,
IMDb Rating7.9
OTT PlatformAmazon Prime Video, MX Player
Release Date4 November 2015
GenresComedy
Bang Baaja Baaraat 2015

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है 2015 में रिलीज़ हुई कॉमेडी वेब सीरीज “Bang Baaja Baaraat”. दुःख की बात यह है की इस वेब सीरीज का अभी तक एक ही सीजन रिलीज़ हुआ है। इस वेब सीरीज में आपको Angira Dhar, Ali Fazal, Gajraj Rao, Rajit Kapur, Ayesha Raza, और Shernaz Patel देखने को मिलने वाले है।

Bang Baaja Baaraat 2015 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

इस कॉमेडी वेब सीरीज की कहानी में दिखाया जाता है की दो बिलकुल अलग परिवारों से नाते रखने वाले लोगों को आपस में प्यार हो जाता है। और इतना गहरा प्यार हो जाता है की दोनों शादी करने का फैसला करते है। लेकिन घरवालों से बिना बताए। लेकिन वो घरवालों को एक दूसरे के परिवार के साथ शादी के तीन दिन पहले मिलवाते है। और बस, यही से शुरू होता है इस वेब सीरीज में कॉमेडी का असली मजा।

Also Read: Top 15 Adult Hindi Movies to Watch Online

इस वेब सीरीज में सभी किरदारों ने अपने अपने रोल को बखूबी से निभाया है, खासकर अली फज़ल ने। यह वेब सीरीज कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। तो अगर आपको कॉमेडी वेब सीरीज पसंद है तो आपको यह वेब सीरीज भी पसंद आने वाली है। इस वेब सीरीज को आप फॅमिली के साथ भी देख सकते है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 7.9 की रेटिंग मिली है।

2. Flames (फ्लेम्स)

Web Series NameFlames 2018
CastRitvik Sahore, Sunakshi Grover, Tanya Maniktala, Shivam Kakar
IMDb Rating9.3
OTT PlatformTVFPlay, MX Player
Release Date5 January 2018
GenresComedy, Romance
Flames 2018

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है 2018 में रिलीज़ हुई रोमांस और कॉमेडी वेब सीरीज “Flames”. और इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके है। इस वेब सीरीज में आपको Ritvik Sahore, Sunakshi Grover, Tanya Maniktala, और Shivam Kakar देखने को मिलने वाले है।

Flames 2018 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

इस रोमांस और कॉमेडी वेब सीरीज की कहानी में दिखाया जाता है की कैसे एक लड़के को एक लड़की पसंद आती है। दोनों टूशन क्लास में मिलते है, लड़के को लड़की से प्यार हो जाता है। इस वेब सीरीज में टीनएज के प्यार को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में आपको रोमांस और कॉमेडी दोनों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है। यह वेब सीरीज आपको अपने स्कूल और टूशन की याद जरूर दिलाएगी।

Also Read: Latest 15 Filmyzilla Hollywood Hindi Dubbed Movie 2022

अगर आप भी अपने टीनएज की यादों में खोना चाहते है, अपने बचपन के प्यार को फिरसे याद करना चाहते है, या फिर आप भी टूशन और स्कूल में पढ़ते है तो आपको यह वेब सीरीज बिलकुल भी निराश नहीं करेगी। इस वेब सीरीज में कॉमेडी तो भरपूर है ही, साथ में किशोरों के बीच होने वाली सभी चीजों को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 9.3 की रेटिंग मिली है।

3. Humorously Yours (हुमारोस्ली योर्स)

Web Series NameHumorously Yours 2016
CastVipul Goyal, Abhishek Banerjee, Rasika Dugal, Sahil Verma, Aasif Khan, Jitendra Kumar
IMDb Rating8.6
OTT PlatformZEE5
Release Date11 December 2016
GenresComedy, Drama
Humorously Yours 2016

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है 2016 में रिलीज़ हुई रोमांस और कॉमेडी वेब सीरीज “Humorously Yours”. और इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके है। इस वेब सीरीज में आपको Vipul Goyal, Abhishek Banerjee, Rasika Dugal, Sahil Verma, Aasif Khan, और Jitendra Kumar देखने को मिलने वाले है।

Humorously Yours 2016 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

इस कॉमेडी वेब सीरीज की कहानी एक कॉमेडियन पर आधारित है, जिसका नाम विपुल गोयल रहता है। सीरीज में दिखाया जाता है एक कॉमेडियन की जिंदगी के बारे में, कैसे वह अपनी जिंदगी जीते है, खुद दुःख झेलकर दूसरों को हसांते है। इसके पहले सीजन में दिखाया जाता है की विपुल अपने से बड़े कॉमेडियन दोस्तों से सीखता है और संघर्ष करके अपनी जगह बनाता है। इसके दूसरे सीजन में वह बड़ा कॉमेडियन होता है और अपनी जिंदगी में आने वाली मुशीबतों से कैसे लड़ता है, वह दिखाया गया है।

Also Read: Top 25 Best Ullu Hot Web Series List 2022 Updated

अगर आपको भी स्टैंड-अप कॉमेडी पसंद है, और कॉमेडी वेब सीरीज भी, तो आपको यह वेब सीरीज भी काफी पसंद आने वाली है। सीरीज में अलग अलग कॉमेडियन को दिखाया गया है जो दर्शकों को हँसाने का एक मौका नहीं छोड़ते। इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है।

4. Hostel Daze (हॉस्टल डेज़)

Web Series NameHostel Daze 2019
CastNikhil Vijay, Ahsaas Channa, Ayushi Gupta, Adarsh Gourav, Shubham Gaur, Ranjan Raj
IMDb Rating8.6
OTT PlatformAmazon Prime Video
Release Date13 December 2019
GenresAdult, Comedy, Drama
Hostel Daze 2019

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में चौथे नंबर पर है 2019 में रिलीज़ हुई कॉमेडी वेब सीरीज “Hostel Daze”. और इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके है। इस वेब सीरीज में आपको Nikhil Vijay, Ahsaas Channa, Ayushi Gupta, Adarsh Gourav, Shubham Gaur, और Ranjan Raj देखने को मिलने वाले है।

Hostel Daze 2019 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

इस एडल्ट कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज की कहानी में इंजीनियर के स्टूडेंट्स की लाइफ को दिखाया जाता है। चार दोस्तों के बीच आपस में एक तरह का कनेक्शन बन जाता है। और फिर वो कैसे अपनी हॉस्टल की जिंदगी को जीते है और अपनी पढाई को पूरा करते है, यह सब इस वेब सीरीज में दिखाया गया है। यह वेब सीरीज एक बेहतरीन उदाहरण है हॉस्टल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के जीवन को दिखने के लिए। हालाँकि वेब सीरीज में आपको कॉमेडी के साथ साथ कुछ एडल्ट शब्दों का प्रयोग भी देखने को मिल सकता है।

Also Read: Top 10 Best Horror Web Series Hindi Watch on OTT

अगर आप एक स्कूल, कॉलेज, या हॉस्टल के स्टूडेंट है तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। इसको देखकर आपको समझ आ जयगा की हॉस्टल के दिनों में कैसे स्टूडेंट्स मस्ती करते है। और अगर आप भी कभी हॉस्टल में रहे है तो आपको अपने हॉस्टल दिनों की याद जरूर आने वाली है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है।

5. Tripling (ट्रिपलिंग)

Web Series NameTripling 2016
CastAmol Parashar, Sumeet Vyas, Maanvi Gagroo, Kunaal Roy Kapur, Nidhi Bisht
IMDb Rating8.6
OTT PlatformTVFPlay, SonyLIV, YouTube
Release Date7 September 2016
GenresComedy, Drama
Tripling 2016

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है 2016 में रिलीज़ हुई कॉमेडी वेब सीरीज “Tripling”. और इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके है। इस वेब सीरीज में आपको Amol Parashar, Sumeet Vyas, Maanvi Gagroo, Kunaal Roy Kapur, और Nidhi Bisht देखने को मिलने वाले है।

Tripling 2016 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

इस कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज की कहानी है तीन भाई-बहनों की। जिनका नाम चन्दन, चंचल, और चितवन है। तीनो भाई-बहन एक लम्बी ट्रिप पर जाते है। जिसके कारण तीनो को रस्ते में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह वेब सीरीज उन्ही घटनाओं के इर्द-गिर्द बनाई गई है। इस वेब सीरीज में भाई-बहनों के बीच होने वाली अनबन और प्यार को दिखाया गया है। सभी किरदारों ने बेहतरीन तरीके से अपना रोल निभाया है।

Also Read: Top 5 Best Hollywood New Movies on OTT Platforms

अगर आप भी अपने भाई या बहन को याद कर रहे है, या फिर कही घूमने का प्लान बनाया है तो आपको यह वेब सीरीज देख लेनी चाहिए। इस वेब सीरीज में आपको बहुत सी चीजों के बारे में पता चलेगा। आपको यह वेब सीरीज बहुत पसंद आने वाली है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है।

6. Permanent Roommates (परमानेंट रूममेट्स)

Web Series NamePermanent Roommates 2014
CastNidhi Singh, Sumeet Vyas, Deepak Kumar Mishra, Nidhi Bisht, Manu Rishi Chadda, Sheeba Chaddha
IMDb Rating8.6
OTT PlatformSonyLIV, ZEE5,
Release Date31 October 2014
GenresComedy, Drama
Permanent Roommates 2014

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में छठे नंबर पर है 2014 में रिलीज़ हुई कॉमेडी वेब सीरीज “Permanent Roommates”. और इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके है। इस वेब सीरीज में आपको Nidhi Singh, Sumeet Vyas, Deepak Kumar Mishra, Nidhi Bisht, Manu Rishi Chadda, और Sheeba Chaddha देखने को मिलने वाले है।

Permanent Roommates 2014 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज में एक प्रेमी जोड़े तान्या और मिकेश की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में दिखाया जाता है की दोनों तीन साल के एक लम्बे डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद शादी करने वाले होते है। इस सभी के बीच दोनों में होने वाली गड़बड़ और अन्य किरदारों द्वारा निभाई गई अदाकारी से आपको बहुत ज्यादा हंसी आने वाली है।

Also Read: Top 10 Best Hollywood Adult Horror Movies Hindi Dubbed

अगर आपको रोमांटिक और कॉमेडी वेब सीरीज पसंद है तो यह वेब सीरीज भी आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। सीरीज में आपको TVF के कई अलग अलग किरदार देखने को मिलेंगे, जिन्होंने हर बार की तरह बेहतरीन एक्टिंग की है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली है।

7. College Romance (कॉलेज रोमांस)

Web Series NameCollege Romance 2018
CastGagan Arora, Shreya Mehta, Apoorva Arora, Hira Ashar, Keshav Sadhna, Manjot singh, Geetika Budhiraja
IMDb Rating9.1
OTT PlatformSonyLIV, YouTube
Release Date7 August 2018
GenresComedy, Drama
College Romance 2018

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में सातवें नंबर पर है 2018 में रिलीज़ हुई कॉमेडी वेब सीरीज “College Romance”. और दुःख की बात यह है की इस वेब सीरीज का अभी तक एक ही सीजन रिलीज़ हुआ है। इस वेब सीरीज में आपको Gagan Arora, Shreya Mehta, Apoorva Arora, Hira Ashar, Keshav Sadhna, Manjot singh, और Geetika Budhiraja देखने को मिलने वाले है।

College Romance 2018 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

इस कॉमेडी वेब सीरीज के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की यह वेब सीरीज कॉलेज लाइफ पर आधारित है। सीरीज में तीन दोस्तों की कॉलेज लाइफ के बारे में दिखाया गया है जो एक ही कॉलेज और क्लास में पढ़ते है। सीरीज में कॉलेज लाइफ में होने वाले प्यार और दोस्ती को दिखाया गया है। सीरीज में आपको रोमांस और कॉमेडी दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है। यह सीरीज कॉलेज लाइफ पर बनी एक बेहतरीन कॉमेडी वेब सीरीज है।

Also Read: Top 10 Best Hollywood Magical Movies Hindi Dubbed

अगर आप भी एक कॉलेज के स्टूडेंट्स है या स्कूल पूरा करके कॉलेज जाने वाले है, या फिर कॉलेज पर बनी वेब सीरीज को पसंद करते है तो यह वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। इस वेब सीरीज में कॉलेज लाइफ में होने वाली सभी चीजों को दिखाया गया है। आपको यह वेब सीरीज बहुत अच्छी लगने वाली है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 9.1 की रेटिंग मिली है।

8. Kota Factory (कोटा फैक्ट्री)

Web Series NameKota Factory 2019
CastJitendra Kumar, Ahsaas Channa, Urvi Singh, Revathi Pillai, Mayur More, Ranjan Raj, Alam Khan
IMDb Rating9.1
OTT PlatformTVFPlay, Netflix, YouTube,
Release Date16 April 2019
GenresComedy, Drama
Kota Factory 2019

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में आठवे नंबर पर है 2019 में रिलीज़ हुई कॉमेडी वेब सीरीज “Kota Factory”. और इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके है। इस वेब सीरीज में आपको Jitendra Kumar, Ahsaas Channa, Urvi Singh, Revathi Pillai, Mayur More, Ranjan Raj, और Alam Khan देखने को मिलने वाले है।

Kota Factory 2019 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

यह कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ब्लैक एंड वाइट वेब सीरीज है, जो एक 16 साल के लड़के वैभव की कहानी दिखाती है। जो IIT के एग्जाम की तैयारी के लिए Kota आता है। इस वेब सीरीज में स्टूडेंट्स द्वारा किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए लगाए जाने वाले प्रयाश, एफ्फोर्ट्स, और संघर्ष को दिखाया गया है। यह वेब सीरीज सभी भारत के स्टूडेंट्स हो ITT, JEE और NEET जैसे एक्साम्स की तैयारी कर रहे है, उन पर पड़ने वाले प्रेशर को दिखाती है जो समाज ठीक से देख और समझ नहीं पाता।

Also Read: Top 10 Best Web Series on Amazon Prime Video

अगर आप भी एक स्टूडेंट है और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए और अपने दोस्तों को भी दिखानी चाहिए। यह वेब सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन मोटिवेशन शाबित हो सकती है, जिससे आपको अपने गोल को हासिल करने में सहायता मिलेगी। इस वेब सीरीज को IMDb पर 9.1 की रेटिंग मिली है।

9. Panchayat (पंचायत)

Web Series NamePanchayat 2020
CastJitendra Kumar, Pooja Singh, Chandan Roy, Raghubir Yadav, Faisal Malik, Neena Gupta, Sanvika
IMDb Rating8.8
OTT PlatformAmazon Prime Video,
Release Date3 April 2020
GenresComedy, Drama
Panchayat 2020

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में नौवे नंबर पर है 2020 में रिलीज़ हुई कॉमेडी वेब सीरीज “Panchayat”. और इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके है। सीरीज का दूसरा सीजन 2022 में ही रिलीज हुआ है। इस वेब सीरीज में आपको Jitendra Kumar, Pooja Singh, Chandan Roy, Raghubir Yadav, Faisal Malik, Neena Gupta, और Sanvika देखने को मिलने वाले है।

Panchayat 2020 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

इस कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसको अपनी पसंद की जॉब न मिलने के कारण एक रूरल गाँव के पंचायत विभाग में सचिव की जॉब मिलती है। जिसका नाम अभिषेक है जो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी है। इस सीरीज में अभिषेक के संघर्ष और कॉमेडी को दिखाया गया है। गाँव की हर मुशीबत में वह भागिदार बन जाता है। वह सरपंच और दो और लोगों के साथ दोस्ती कर लेता है जिसके बाद भी उसकी परेशानी कम नहीं होती।

Also Read: Top 10 Best Korean Web Series in Hindi Dubbed

अगर आपको भी गांव के बारे में जानकारी लेना और वहां की परेशानियों के बारे में जानना है, या फिर आपको गांव में बनी वेब सीरीज देखना पसंद है तो यह कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज आपको पसंद आने वाली है। सीरीज में सभी ने बिलकुल टॉप लेवल की एक्टिंग की है, आपको इस वेब सीरीज से जो उम्मीदें है, वह ये वेब सीरीज पूरा करती है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.8 की रेटिंग मिली है।

10. Pitchers (पिचर्स)

Web Series NamePitchers 2015
CastNaveen Kasturia, Biswapati Sarkar, Jitendra Kumar, Abhay Mahajan, Arunabh Kumar, Aakanksha Thakur, Sameer Saxena
IMDb Rating9.1
OTT PlatformSonyLIV, TVFPlay,
Release Date10 June 2015
GenresComedy, Drama
Pitchers 2015

हमारी Comedy Web Series Indian की लिस्ट में दसवें नंबर पर है 2015 में रिलीज़ हुई कॉमेडी वेब सीरीज “Pitchers”. और दुःख की बात यह है की इस वेब सीरीज का अभी तक एक ही सीजन रिलीज़ हुआ है। इस वेब सीरीज में आपको Naveen Kasturia, Biswapati Sarkar, Jitendra Kumar, Abhay Mahajan, Arunabh Kumar, Aakanksha Thakur, और Sameer Saxena देखने को मिलने वाले है।

https://www.youtube.com/watch?v=xcUHB9n8Kws
Pitchers 2015 Indian Comedy Web Series – HaraamKhor

यह कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज चार दोस्तों, नवीन, जीतू, योगी, और मंडल की कहनी को दिखाती है। जो एक बिज़नेस शुरू करने के लिए अपनी जॉब छोड़ देते है। यह कॉमेडी वेब सीरीज आपको हँसाने के साथ साथ इंस्पिरेशन भी जरूर देगी। इस वेब सीरीज का कांसेप्ट बिलकुल ही अलग है जिसके कारण इस वेब कॉमेडी वेब सीरीज को कई अवार्ड्स भी मिल चुके है। सीरीज में सभी किरदारों ने अच्छे से अपने रोल को निभाया है। आपको यह जरूर देखनी चाहिए अगर आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो।

Also Read: Top 10 Best Hindi Web Series on Prime Video

अगर आपको भी कॉमेडी के साथ साथ इंस्पिरेशन और मोटिवेशन चाहिए तो यह वेब सीरीज आपको दोनों ही चीजों में निराश नहीं करने वाली। इस वेब सीरीज की कहानी आपको बहुत पसंद आएगी और इसके किरदारों द्वारा की गई एक्टिंग के आप दीवाने हो जायँगे। इस वेब सीरीज को बहुत सरे लोगों ने पसंद किया है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.8 की रेटिंग मिली है।

10 Best Indian Comedy Web Series List To Watch in 2022

तो दोस्तों यह थी कुछ कॉमेडी वेब सीरीज इंडियन को जरूर देखनी चाहिए। इन सभी कॉमेडी वेब सीरीज में आपको सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारी सीखने और समझने वाली चीजें देखने को मिलेंगी। अगर आप भी कॉमेडी के साथ साथ रोमांस, ड्रामा, और कुछ सीखना चाहते है तो आपके लिए यह इंडियन कॉमेडी वेब सीरीज की लिस्ट बहुत लाभदायक साबित होगी।

आप इनमें से कुछ वेब सीरीज को OTT Platforms के साथ यूट्यूब पर फ्री में भी देख सकते है। हमें कमेंट करके जरूर बताए की आपको यह इंडियन कॉमेडी वेब सीरीज की लिस्ट कैसी लगी?

Source: Internet

यह भी देखें:

Best 30 Hot Web Series (2022) Hindi Full HD

NetPrime Originals Hot Web Series (Net Prime 2022)

Top 30 Best Hindi Hot Web Series List 2022

Leave a Comment