KGF Chapter 3 Teaser Announcement in Theaters

KGF Chapter 3 Coming or Not: केजीएफ चैप्टर 2 जहां एक तरफ सिनेमाघरों में धमाका मचा रही है, वहीं अब दूसरी तरफ केजीएफ चैप्टर 3 का शोर मचने लगा है। और केजीएफ 3 यानी केजीएफ के तीसरे पार्ट का जो टीजर सामने आया है, उसने तो लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। 

अब एक्टर यश और केजीएफ फ्रेंचाइज़ी के कट्टर प्रशंसक यह जानना चाहेंगे कि केजीएफ चैप्टर 3 का टीज़र कहां आ गया? तो आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर 3 का जो टीजर है, वह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के खत्म होने के बाद जो एन्ड क्रेडिट्स दिखाये जाते है, उसमें फिल्म केजीएफ 3 की झलकियां भी दिखाई गई है। 

Also Read: KGF Chapter 2 Box Office Collection in Hindi

और उन झलकियों से हमें जो सुगबुगाहट मिलती है, जो इशारा मिलता है, जो स्पॉइलर मेकर देने की कोशिश कर रहे है, वो यह है कि केजीएफ चैप्टर 3 का जो लुक, फील, और आक्शन होने वाला है, और जो कहानी का प्लॉट होगा, वो इंटरनेशनल लेवल पर भी जा सकता है। (KGF Chapter 3 Teaser End Credits)

KGF Chapter 3 News in Hindi

इस बीच जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख आए है, और जिन लोगों ने बिल्कुल अंत तक बैठकर इस फिल्म के एन्ड क्रेडिट्स तक देखे है, वह केजीएफ चैप्टर 3 के टीजर की झलकियों को देख चुके होंगे। तभी तो इस फिल्म के यानी केजीएफ चैप्टर 3 का क्रेज सर पर चढ़कर ऐसा बोल रहा है कि ट्विटर पर केजीएफ 2 के साथ, तीसरा पार्ट भी ट्रेंड करने लगा है। 

इन सबके बीच एक केजीएफ के फैन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें रवीना टंडन एक फाइल खोलती नजर आ रही है। जिस पर लिखा है “सीआइए”। जैसे ही इस फाइल को हटाया जाता है, तो उसपर केजीएफ लिखा होता है, और आगे कुछ नंबर होता है। (KGF Chapter 3 Scene in KGF 2)

KGF Chapter 3 Teaser: https://www.youtube.com/watch?v=KufPqaPLhHo

Also Read: KGF Chapter 2 First Review in Hindi by Critics

इस तरह फैंस अनुमान लगा रहे है कि केजीएफ चैप्टर 3 भी रिलीज होगी। इस सीन के साथ ही सिनेमा हॉल में जमकर शोर भी सुना जा सकता है। केजीएफ 2 ने तो पहले से ही माहौल बना रखा है। ऐसे में केजीएफ 3 की खबरे धड़ल्ले से उड़ने लगी है। 

KGF Chapter 3 is Coming or Not?

अगर केजीएफ 3 नही भी बनी तो लोग अब इसके तीसरे सीजन की डिमांड पर उतर आए है। और लगता है कि इसकी बंपर सक्सेस के बारे में पहले से ही मेकर्स जानते थे। उन्हें अंदाजा था, तभी उन्होंने अपनी तिजोरी से केजीएफ चैप्टर 3 को अब आखिरकार बाहर निकाल दिया है। और रिस्पॉन्स देखते हुए लगता है कि प्रशांत नील पहले से ही केजीएफ चैप्टर 3 में इन्वॉल्व हो गए है। 

Source: YouTube

ऐसे में सबसे पहला सवाल ही ज़हन में ये आता है कि जब केजीएफ, और केजीएफ चैप्टर 2 का लेवल इतना अप है, तो केजीएफ चैप्टर 3 का स्केल कितना ऊपर होने वाला है। इसमें कोई दोहराय नहीं कि अगर केजीएफ 3 बनी, तो ये कन्नड़ सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है, जिसमे एक्शन का स्केल बड़ा होगा। 

KGF Chapter 3 Review in Hindi

नए और पहले से ज्यादा खूंखार विलन की एंट्री करवाई जाएगी। एक्शन सीक्वेंस पर और ज्यादा खर्चा हो सकता है। लोकेशन्स विदेश की हो सकती है। हो सकता है कि कुछ इंटरनेशनल एंगल देकर इसको और ज्यादा जबरदस्त, और ज्यादा पावरफुल बनाया जाए। (KGF Chapter 3 Full Information)

Also Read: Best 7 Low Budget Movies with Highest Box Office

फिलहाल केजीएफ 3 कब तक बनेगी, कब तक इसकी अनाउंसमेंट होगी, इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर मेकर्स ने एक तीर से जरूर दो निशाने साधने का काम किया है। केजीएफ 2 के स्ट्रांग बज के साथ ही केजीएफ 3 की जिज्ञासा भी प्रशंसकों के बीच बना डाली है। ताकि समय समय पर इसकी डिमांड होती रहे, और केजीएफ फ्रेंचाइजी का क्रेज हमेशा वैसा ही रहे। 

KGF Chapter 3 Release Date

बता दें कि यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म के एक्शन और स्टोरीलाइन को खूब पसंद किया गया था। उसी समय से केजीएफ 2 का इंतजार हो रहा था। लेकिन अब केजीएफ 2 की रिलीज के साथ केजीएफ 3 का भी इशारा मिल गया है। बता दें कि केजीएफ 2 को डारेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है, और इसमें यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, और प्रकाश राज भी मुख्य किरदारों में नजर आये। 

अगर केजीएफ 2 जबरदस्त कामयाब होती है, तो जाहिर है कि केजीएफ का तीसरा पार्ट भी जरूर बनेगा। दोस्तों आपके केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर क्या विचार है? क्या केजीएफ 3 फिल्म बनने वाली है या नहीं? और बनेगी तो कैसी होगी? क्या केजीएफ 2 से भी अच्छी होगी? हमे कमेंट करके जरूर बताए। (KGF Chapter 3 All Details in Hindi)

यह भी देखें:

Vijay’s Beast Full Movie 2022 Review in Hindi

Most Expensive Wedding in India & Bollywood Till Date (2022)

Top 5 Best South Comedy Movies on YouTube in Hindi

Leave a Comment