Gangubai Kathiawadi Movie 2022 Trailer Review in Hindi

MOVIE NAMECASTTRAILER DATEMOVIE RELEASE DATE
Gangubai KathiawadiAlia Bhatt, Ajay Devgn, Vijay Raaz, Shantanu Maheshwari, Huma Qureshi, Seema Pahwa, Florian Dibra, Indira Tiwari, Sudeep Chatterjee, Raaj Vishwakarma, etc4 February 202225 February 2022

अंडरवर्ल्ड डॉन वाली फिल्मे देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है। बंदा अच्छा नहीं होता है, लेकिन उसकी कहानी बड़ी मजेदार होती है। लेकिन यह हर बार “बंदा” ही क्यों? “बंदी” क्यों नहीं? लेडी डॉन की यह संकल्पना मजेदार है। शायद गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म (Gangubai Kathiawadi Movie) बॉलीवुड की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों (Bollywood Most Awaited Movies) में से एक है। इस फिल्म का विषय थोड़ा विवादास्पद जरूर है, लेकिन इच्छुक इसमें दोनों प्रकार के लोग हैं। 

पहले वो, जो इसको नाकाम (Flop) होते हुए देखना चाहते हैं, और दूसरे वो, जो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बेहतरीन बनते हुए देख रहे हैं। लेकिन “गंगूबाई काठियावाड़ी” (Gangubai Kathiawadi) को की ताकत किसी के पास नहीं है। तो चलो, अच्छी खबर है की “गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म” का ट्रेलर (Gangubai Kathiawadi Movie Trailer) रिलीज़ हो चुका है। 

Gangubai Kathiawadi Movie Trailer Review in Hindi

सच कहें तो आज से ठीक दस साल पहले 2012 में जब “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फिल्म” (Student of the Year Movie) रिलीज हुई थी, उस वक़्त 1% भी दिमाग में ऐसा ख्याल नहीं आया था कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 2022 में ऐसा खतरनाक कैरेक्टर प्ले कर सकती है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल है, बवाल है। 

Source: YouTube

लेकिन आलिया के बारे में बात करने से पहले उस इंसान का नाम लेना बहुत जरूरी है, जिसकी वजह से ट्रेलर वाकई मजेदार लगता है। क्रेडिट जरूर मिलना चाहिए उनको, विजयराज़ (Vijay Raaz)। इनका टैलंट कमाल है, इनकी आवाज के तो लोग पहले से ही दीवाने हैं, और कलाकारी में कोई कॉम्पिटिशन है ही नहीं इनका। लेकिन ये वाला लुक एकदम अलग था, आग लगा दी। आलिया के लिए हम पहले से ही तैयार थे, लेकिन विजय राज (Vijay Raaz) सबसे बड़ा सरप्राइज बनके बाहर निकले। सच में इनकी वजह से फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाऊंगी मैं ।

Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi Movie 2022 Review Hindi

अभी मुद्दे की बात यह है की “गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म” (Gangubai Kathiawadi Movie) का टीजर आया तो लोगों को फ्लिपकार्ट (Flipkart) वाले ऐड की याद आ गई थी। छोटे बच्चों को उनकी उम्र से ज्यादा बड़ा वाला रोल प्ले करने को दे दिया, और आज गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म ट्रेलर (Gangubai Kathiawadi Movie Trailer) आया तो मुझे पुष्पा फिल्म (Pushpa Movie) का एक डायलॉग याद आ गया, “फ्लावर समझा क्या, फायर है मै”।

Rocket Boys Web Series Sony LIV All Episodes Review in Hindi

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस “गंगूबाई” के रोल में परफेक्ट नहीं है, लेकिन बुरी तो बिल्कुल भी नहीं है। आप बोलोगे विद्या बालन (Vidya Balan), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), जैसी एक्ट्रेस ज्यादा उचित होती है इस किरदार में। लेकिन एक एक्टर का कुछ अलग करने वाला एक्सपेरिमेंट उसको जरूर सपोर्ट करना चाहिए, तभी तो आगे जाकर पता चलेगा ना ये टैलेंट सिर्फ नाम का है, या फिर काम का भी है। 

Gangubai Kathiawadi Movie Trailer Review Hindi

“गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म” के ट्रेलर (Gangubai Kathiawadi Movie Trailer) में आलिया की डायलॉग डिलीवरी थोड़ी कमजोर है, ज्यादा मजबूत बनने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उनका भूला मासूम चेहरा थोड़ा साथ नहीं दे रहा। आव-भाव बहुत कठिन लग रहा है। वास्तव में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की यही खासियत होती है कि वो एक एक्टर पर निर्भर नहीं होते। “गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म” (Gangubai Kathiawadi Movie Story) की कहानी से लेकर उनका म्यूजिक और साथ में बड़े रंग बिरंगे सेट। और लोगों की आखों को चमकाने वाली सिनेमैटोग्राफी, ये सब मिलकर एक्टिंग को कवर कर लेते हैं। 

मार्च-अप्रैल 2022 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्में (Upcoming Movies)

ठीक वैसे ही इसके ट्रेलर की एडिटिंग इतनी ज़बर्दस्त है की आप आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की छोटी मोटी कमियों को अनदेखा कर दोगे। विजुअल्स के साथ म्यूजिक को बिल्कुल सही टाइम पर, बिल्कुल सही जगह पर इस्तेमाल किया गया है। और सबसे बढ़िया 3 मिनट का ट्रेलर देखने के बाद भी गंगूबाई काठियावाड़ी कौन है? गंगूबाई काठियावाड़ी कहां से आई? उन्होंने ऐसा क्या किया कि उनपर फिल्म बन गयी। ये सब कुछ रिवील नहीं हुआ। 

Shamshera Movie Vs Bachchan Pandey Movie कौन सी फिल्म जीतेगी?

ट्रेलर में असली प्लॉट सिनेमाघर के लिए बचा के रखा गया है। हालांकि एक शिकायत जरूर है मुझे गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म (Gangubai Kathiawadi Movie) से, गंगूबाई को इतने मेकअप की जरूरत क्यों पड़ गयी? अगर आकर्षण और ख़ूबसूरती को माध्यमिक लेकर आलिया को एकदम प्राकृतिक लुक में प्रस्तुत किया जाता, तो सच में ओरिजनल गंगूबाई काठियावाड़ी वाला फ्लेवर देखने को मिलता। अभी ये सिर्फ एक टिपिकल बॉलीवुड बायोपिक है। 

Gangubai Kathiawadi Movie 2022 – Alia Bhatt, Ajay Devgn, Vijay Raaz

वैसे गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म ट्रेलर (Gangubai Kathiawadi Movie Trailer) में अजय देवगन (Ajay Devgn) खुद मौजूद हैं, तो उनका सपोर्ट भी गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म (Gangubai Kathiawadi Movie) का लेवल ऊपर बढ़ा देता है। करीम लाला के कैरेक्टर में उनको देखकर “Once Upon a Time in Mumbai Movie” फिल्म वाली यादें ताजा हो गईं। इनका रोल थोड़ा छोटा हो सकता है, लेकिन ताकतवर बहुत रहेगा। 

“Pushpa Part 2” में हो सकता है Pushpa Vs KGF, जाने पूरी जानकारी

अभी गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म पास या फेल वाला रिजल्ट पूरे तरीके से आप लोगों के हाथ में है। नीचे कॉमेंट सेक्शन में अपना गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म रिव्यू (Gangubai Kathiawadi Movie Review) ज़रूर शेयर कर दो। आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार में आपको कितनी पसंद या नापसंद है? 25 फरवरी को जाओगे थिएटर में गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म देखने, या फिर घर पर बैठकर OTT की दुनिया में कोई हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Movie) को देखोगे?

यह भी पढ़े:

Salman Khan Vs Akshay Kumar in 2022

14 Bollywood Couples जिनकी शादी 2022 में होने वाली है

“RRR Movie” Release Date 2022 Confirmed! जाने Release Date से जुड़ी पूरी जानकारी।

8 Upcoming Movies of Alia Bhatt in 2022 & 2023

Leave a Comment