15 Upcoming Movies And Web Series in July 2022

Upcoming Movies And Web Series July 2022: फिल्म इंडस्ट्री इतनी बड़ी हो चुकी है की हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज़ होती ही रहती है। और जबसे ओटीटी प्लेटफार्म ने अपना कदम रखा है, तब से हर दिन कोई न कोई नई फिल्म या सीरीज हमें एंटरटेन करती है। लोग घर बैठे फिल्मों का मजा लेने लगे है, और जो सिर्फ संडे को फ्री होते है, वे सिनेमाघरों के दर्शन करने जाते है।

अगर आप भी फिल्मे देखने के शौक़ीन है, तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है जुलाई 2022 में रिलीज़ होने वाली फिल्मे और वेब सीरीज। इन आगामी फिल्मों की रिलीज़ डेट (Upcoming Movies And Web Series List July 2022) भी घोषित हो चुकी है, लेकिन कुछ की नहीं। तो चलिए जानते अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट के बारे में।

1. Rocketry: The Nambi Effect (2022) Movie

Release Date: 1 July 2022

“राकेट्री: द नम्बी इफ़ेक्ट” एक अपकमिंग फिल्म है, जो बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म “नाम्बि नारायण” वैज्ञानिक पर बनाई गई है, जो “इसरो” में एयरोस्पेस साइंटिस्ट थे। इस फिल्म में उनकी पूरी जिंदगी की कहानी को, उनके द्वारा की गई खोज और योगदान को दिखाया जायगा।

साथ ही एक ऐसी घटना का उल्लेख किया जायगा जिसने इनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया था, जिसकी वजह से आज सभी उन्हें जानते है। उनपर लगे झूठे आरोपों से लेकर उनकी महानता का वर्णन भी फिल्म “राकेट्री: द नाम्बि इफ़ेक्ट” में किया गया है।

2. The Terminal List (2022) Web Series

Release Date: 1 July 2022

“द टर्मिनल लिस्ट” एक हॉलीवुड अपकमिंग टेलीविज़न वेब सीरीज (Upcoming Movies And Web Series) है, जिसे हाल ही में अमेज़न प्राइम द्वारा अनाउंस किया गया है। सीरीज में मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे है “क्रिस प्रैट”, जो एक एक्शन ड्रामा सीरीज होने वाली है।

वेब सीरीज आधारित है एक फौजी की पलटन पर, जो एक मिशन पर जाते है, लेकिन वह मिशन इन्हे इनकी मौत के करीब ले आता है। इस वेब सीरीज में आपको अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा, जिसे आप 1 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर देख सकते है। Also Read: 10 TOP SOUTH ROMANTIC MOVIE IN HINDI DUBBED LIST

3. Stranger Things Season 4 (2022) Web Series

Release Date: 1 July 2022

“स्ट्रेंजर थिंग्स”, जो नेटफ्लिक्स की एक प्रसिद्ध वेब सीरीज है, इसका सीजन 4 हाल ही में रिलीज़ किया गया था। लेकिन सीजन 4 के सभी एपिसोड्स रिलीज़ नहीं हुए थे। और 1 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर “स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 के सभी एपिसोड्स” रिलीज़ होने जा रहे है।

यह एक फिक्शन ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमे कहानी कुछ युवाओ की दिखाई जाती है। वो सभी दोस्त एक ऐसी समस्या से लड़ रहे है जो बहुत ही अजीब होती है। अगर आपने अभी तक इस वेब सीरीज को नहीं देखा है तो जरूर देखें।

4. Thor: Love And Thunder (2022) Movie

Release Date: 7 July 2022

“थॉर: लव एंड थंडर” मार्वल यूनिवर्स की एक अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movies And Web Series) है, जो “क्रिस हेमस्वॉर्थ” की “थॉर” फिल्म की आगे की कहानी है। “थॉर” फिल्म के पहले 3 फिल्में आ चुकी है, जो काफी सक्सेसफुल रही है, अब इसका चौथा भाग आने वाला है। इस फिल्म में कुछ और ज्यादा किरदारों को शामिल किया गया है , जो जानना बहुत ही दिलचस्प होगा।

अगर आप भी सुपरहेरो फिल्मों को पसंद करते है, यह मार्वल की फिल्मों के दीवाने है, तो 9 जुलाई को आने वाली फिल्म “थॉर: लव एंड थंडर” को देखना बिलकुल भी न भूलें। आपको बता दें की “थॉर” एवेंजर का एक सुपरहेरो है, जो खुद एक एवेंजर है। Also Read: TOP 25 BEST BOLLYWOOD ROMANTIC MOVIES (HINDI)

5. Khuda Haafiz: Chapter II (Agni Pariksha) (2022) Movie

Release Date: 8 July 2022

“खुदा हाफ़िज़”, जो 2020 में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसमे हमें “विद्युत् जामवाल” मुख्य रोल में देखने को मिले थे। और दर्शकों ने फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था। और अब इसी फिल्म का अलग भाग आने जा रहा है, जिसका ट्रेलर भी यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है। एक बार फिरसे विद्युत् जामवाल इस फिल्म में आपको अच्छा-खासा एक्शन करते हुए दिखेंगे।

फिल्म में आपको “विद्युत् जम्वाल” के अलावा “शिवालिका ओबेरॉय” देखने को मिलेंगी। इस बार फिल्म में उनकी “बेटी” का किडनैप दिखाया जाता है। इस बार विद्युत् लड़ेंगे अपनी बेटी के लिए। आपको बता दे की इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर “उज्बेकिस्तान” में हुई है। तो हो जाइये तैयार 8 जुलाई को “खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2” को सिनेमाघरों में देखने के लिए। (Upcoming Movies And Web Series)

6. Shabaash Mithu (2022) Movie

Release Date: 15 July 2022

“शाबाश मिठू” एक अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी आधारित होगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान “मिथाली राज” की सच्ची घटनाओं पर। “मिथाली राज” के किरदार को निभाते हुए नजर आएँगी “तापसी पन्नू”। “मिठाली राज”, आपने यह नाम जरूर सुना होगा। यह नाम है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान का, जिनके नाम कई बड़े बड़े रिकार्ड्स और अवार्ड्स है।

आपको बता दे की एक्ट्रेस “तापसी पन्नू” ने “मिथाली राज” का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत की है, जिसमे उन्होंने क्रिकेट के बारे में कई चीजें सीखी है। साथ ही इस फिल्म में आपको महिलाओं के क्रिकेट तक पहुंचने के संघर्ष को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में “विजय राज” क्रिकेट कोच के रोल में है। इससे पहले “शाहीद कपूर” की फिल्म “जर्सी” भी क्रिकेट पर बनाई गई थी, जिसे ज्यादा सक्सेस नहीं मिली।

7. HIT: The First Case (2022) Movie

Release Date: 15 July 2022

“हिट” 2020 में रिलीज हुई एक तेलुगु मिस्ट्री एक्शन थ्रिलर फिल्म (Upcoming Movies And Web Series) है। लेकिन अब 2022 में इसका रीमेक कर रहे है “राजकुमार राव”, जबकि तेलुगु फिल्म में “विश्वक सेन” ने अपनी अदाकारी निभाई थी। 2020 में यह फिल्म काफी पसंद की गई थी। Also Read: 10 BEST SOUTH FILMS IN HINDI DUBBED OF 2022

इस फिल्म में एक पुलिस अफसर होता है को एक केस को इन्वेस्टीगेट करता है, जो कही न कही उसकी जिंदगी से भी नाता रखता है। अब देखना यह होगा की “राजकुमार राव” की यह फिल्म कितनी सक्सेसफुल होती है। फिल्म में अच्छा सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा। यह फिल्म भी 15 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है।

8. Jaadugar (2022) Movie

Release Date: 15 July 2022

“जादूगर” एक अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movies And Web Series) है जिसे नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अनाउंस किया है। फिल्म की कहानी मध्यप्रदेश के एक जादूगर पर आधारित है। वह जादूगर एक फुटबॉल का खिलाडी भी होता है। फिल्म में आपको एक अच्छी कहानी, कॉमेडी, रोमांस, और सामाजिक सन्देश भी देखने को मिलेगा।

फिल्म में आपको देखने को मिलेंगे “जीतेन्द्र कुमार”, जो एक बेहतरीन एक्टर है, जिन्होंने हाल ही में “पंचायत सीजन 2” जैसी वेब सीरीज रिलीज़ की थी। जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया। आपको बता दे की एक फिल्म को नेटफ्लिक्स ने पहले भी 2021 में अनाउंस किया था, लेकिन अब यह इस साल 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है।

9. The Gray Man (2022) Movie

Release Date: 15 July 2022

“द ग्रे मैन” एक अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म (Upcoming Movies And Web Series) है, जिसे नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अनाउंस किया है। फिल्म में आपको देखने को मिलेंगे “रयान गोसलिंग”, “क्रिस एवंस”, और साथ इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार “धनुष” की भी अहम् भूमिका दिखाई गई है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जो आधारित होगी 2009 की नॉवल पर।

फिल्म में दिखाया जाता है की एक सीक्रेट मिशन होता है जिसमे कई सीआईए एजेंट होते है। अगर आप भी पसंद करते है सीक्रेट मिशन वाली फिल्मों को, और जिनमे दमदार एक्शन देखने को मिले, तो इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई को देख सकते है। Also Read: TOP 5 NETFLIX HINDI DUBBED WEB SERIES 2022

10. Phone Bhoot (2022) Movie

Release Date: 15 July 2022

“फोन भूत” एक अपकमिंग हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म (Upcoming Movies And Web Series) है, जिसे 2021 में अनाउंस किया गया था, लेकिन आखिरखार अब यह फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के मुख्य किरदार की भूमिका नभाते हुई आपको नजर आने वाले है “कैटरीना कैफ”, “सिद्धांत चतुर्वेदी”, और “ईशान खट्टर।” गुरम्मीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है।

लेकिन कहा जा रहा है की फिल्म में आपको अच्छी कॉमेडी, और हॉरर देखने को मिलेगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। आपको आपको भी हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है, वो इस फिल्म को 15 जुलाई को देख सकते है।

11. Titu Ambani (2022) Movie

Release Date: 18 July 2022

“टीटू अम्बानी” भी हालिया अनाउंस हुई एक कॉमेडी ड्रामा अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movies And Web Series) है। फिल्म में आपको कुछ अजीब कहानी देखने को मिलेगी, जिसको आराम से समझना होगा, जो की संभंधित है एक शादी है। यह एक फॅमिली ड्रामा फिल्म भी है। फिल्म में आपको नजर आने वाले है “तुषार पांडेय”, “रघुबीर यादव”, और “वीरेंदर शक्सेना।”

फिल्म में दिखाया जाता है की एक “टीटू” नाम का शख्स अपनी खुली आँखों से बड़े बड़े सपने देखता है, लेकिन उन्हें हाशिल करने के लिए कुछ नहीं करता। उसको बहुत शॉर्टकट रास्ता चाहिए अपने सपने पुरे करने का। यह फिल्म भी 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

12. Dahaad (2022) Web Series

Release Date: 27 July 2022

“दहाड़” एक अपकमिंग वेब सीरीज है, जिसमे आपको देखने को मिलेंगी “सोनाक्षी सिन्हा”, जो अमेज़न प्राइम वीडियो की पेशकश होने वाली है। इस वेब सीरीज को 2021 में ही अनाउंस कर दिया गया था, लेकिन अब जाकर यह वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 27 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। वेब सीरीज में दिखाया गया है की “सोनाक्षी सिन्हा” एक महिला पुलिस अधिकारी है।

साथ ही उनके साथ सीरीज में नजर आने वाले है “विजय वर्मा”, जो “मिर्ज़ापुर सीजन 2” में भी अपनी अदाकारी दिखा चुके है। “सोनाक्षी सिन्हा” का नाम अंजलि भट्ट होता है जो एक मर्डर की मिस्ट्री को इन्वेस्टीगेट करती नजर आएंगी। लेकिन उनकी उसके बड़े अधिकारीयों के साथ बनती नहीं है। अगर आपको सस्पेंस वेब सीरीज देखना पसंद है, तो इस वेब सीरीज को भी आप देख सकते है। (Upcoming Movies And Web Series)

13. Vikrant Rona (2022) Movie

Release Date: 28 July 2022

“विक्रांत रोना” एक अपकमिंग कन्नड़ फिल्म है, जिसमे लीड रोल में नजर आने वाले है “किच्छा सुदीपा”, “निरुप भंडारी”, और “जैकलीन फर्नांडीज़।” और “विक्रांत रोना” एक “पैन इंडियन” फिल्म होने वाली है। और इसलिए यह 5 भाषाओँ में एक साथ रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में आपको अच्छा एक्शन और ड्रामा तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही फिल्म में एक बेहतरीन मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी।

इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। अगर आप भी एक अच्छी मिस्ट्री फिल्म (Upcoming Movies And Web Series) के इंतजार में है तो यह फिल्म एक अच्छी शाबित हो सकती है। यह फिल्म 28 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है। Also Read: TOP 25 BEST ULLU HOT WEB SERIES LIST 2022 UPDATED

14. Good Luck Jerry (2022) Movie

Release Date: 29 July 2022

“गुड लक जेरी” जाह्नवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म है, जिसे हाल ही में “डिज्नी+ हॉटस्टार” द्वारा अनाउंस किया गया है। और खुद जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस फिल्म के बारे में खबर दी है। यह फिल्म आधारित है एक काले जादू पर। फिल्म में दिखाया जाता है की जाह्नवी कपूर पर काला जादू हुआ होता है। साथ ही इस फिल्म में आपको अच्छी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

इससे पहले जाह्नवी कपूर की फिल्म “रूही” भी इसी तरह के हॉरर ड्रामा पर आधारित थी। लेकिन इस फिल्म में कहानी अलग और अंदाज अलग होने वाला है। आपको बता दे की यह फिल्म भी 2018 की एक तमिल फिल्म का रीमेक है। यह फिल्म 29 जुलाई को “डिज्नी+ हॉटस्टार” पर रिलीज़ होने जा रही है। (Upcoming Movies And Web Series)

15. Ek Villain 2 (Ek Villain Returns) (2022) Movie

Release Date: 29 July 2022

“एक विलेन 2” एक अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movies And Web Series) है, जो 2014 में रिलीज़ हुई “एक विलेन” फिल्म का सीक्वल होगा। इस फिल्म में आपको “जॉन अब्राहम”, “अर्जुन कपूर”, “आदित्य रॉय कपूर”, “दिशा पाटनी”, और तारा “सुतरिया” नजर आने वाले है। फिल्म में आपको अच्छा एक्शन के साथ ड्रामा देखने को मिलेगा।

हालाँकि फिल्म पहली फिल्म का सीक्वल है, लेकिन इस फिल्म की कहानी बिलकुल नई और अलग होने वाली है। अगर आप भी उन लोगों में से है किनको “श्रद्धा कपूर” और “सिद्धार्थ मल्होत्रा” की “एक विलेन” फिल्म पसंद आई थी, तो “एक विलेन 2” भी आपके मन को भा सकती है। यह फिल्म भी 29 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Upcoming Movies And Web Series in July 2022 in India: Latest Releases

तो यह थी 15 बेहतरीन अपकमिंग फिल्में और वेब सीरीज जो जुलाई 2022 के महीने में रिलीज़ (Upcoming Movies And Web Series) होने वाली है। इनमे से कुछ फिल्मे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होंगी और कुछ थिएटर में। खैर दोस्तों, यह बताइये की आप इनमे से किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे है? क्या आप भी इन्हे देखने के लिए बेशब्री से इंतजार कर रहे है? हमें अपने विचार निचे कमेंट करके जरूर बताए।

Social MediaFollow Now
TelegramFollow Us
InstagramFollow Us
Google NewsFollow Us
TwitterFollow Us

यह भी देखें:

15 BEST UPCOMING INDIAN WEB SERIES ON AMAZON PRIME 2022-23

TOP 15 BEST UPCOMING WEB SERIES ON AMAZON PRIME VIDEO

TOP 15 BEST UPCOMING BOLLYWOOD MOVIES 2022

Leave a Comment