Prithviraj (2022) Movie First Review in Hindi: अपने करियर की सेकंड इनिंग्स के मोड से गुजर रहे एक्टर “अक्षय कुमार” की इस शुक्रवार, यानि 3 जून 2022 को रिलीज होने जा रही फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस नतीजों को लेकर हिन्दी सिनेमा जगत में दिन रात चर्चाएं जारी है।
Movie Name | Prithviraj 2022 |
Release Date | 03 June 2022 |
Cast | Akshay Kumar, Manushi Chhillar, Manav Vij, and Sanjay Dutt |
Genres | Action, Drama, Historical |
Duration | 2h 15m |
OTT Platform | — |
Rating | 4/5 |
क्योंकि ट्रेलर से मिली निराशा फिल्म की रिलीज के साथ भी जुड़ गई है। एक तरफ फिल्म पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है। दूसरी तरफ लोगों के बीच फिल्म के ऐक्चुअल रिव्यू की खुस-पुस भी सुनाई देने लगी है।
फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होने से पहले जनता जनार्दन बस ये जानना चाहती है कि फिल्म पृथ्वीराज ट्रेलर से कितनी अलग है और कितनी बेहतर है। तो लीजिए, हम ले आए है आपके लिए फिल्म पृथ्वीराज का फर्स्ट रिव्यु, जिसको आप खुद विश्लेषण करके, फिल्म कैसी है, कैसी नहीं, अक्षय कुमार फिल्म पृथ्वीराज में हिट होंगे, या फिर फ्लॉप, इसका अंदाजा लगा सकते हैं।
Prithviraj (2022) Movie First Review in Hindi
दरअसल, UAE सेंसर बोर्ड मेंबर उमेर संधु ने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की स्क्रीनिंग देख ली है। और स्क्रीन देखते ही उन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया में इंतजार कर रहे अपने चाहने वालों के बीच, फिल्म पृथ्वीराज का फर्स्ट रिव्यु दे दिया है।
उन्होंने दो अलग अलग ट्वीट किए हैं, और इसमें अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज ट्रेलर से हकीकत में कैसी है, ये बताया गया है। चलिए जानते है अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखने के बाद उमेर संधू ने कैसी प्रतिक्रिया दी।
#Prithviraj Inside Reports are Terrific ! Shocked the entire Trade. Film is 100 times better than Trailer ❤❤
— Umair Sandhu (@UmairSandu) May 27, 2022
इस दूसरे ट्वीट पर भी एक नजर डालिए और सुनिए उमेर संधू ने बीते दिन ही फिल्म को लेकर क्या खुलासा किया है।
Censor Screening Time for #SamratPrithviraj #Prithviraj !!! Opening Scene is Terrific 💥
— Umair Sandhu (@UmairSandu) May 30, 2022
Prithviraj 2022 Movie Review in Hindi
यानि फिल्म पृथ्वीराज के ट्रेलर को देखकर जो लोग फिल्म और अक्षय की क्वॉलिटीज, एबिलिटीज, और एक्टिंग स्किल्स को जज कर रहे है, उन्हें थोड़ा रुक जाना चाहिए। और पृथ्वीराज पूरी फिल्म को देखने के बाद अपना ओपिनियन शेयर करना चाहिए।
खैर, अक्षय कुमार के दिल से चाहने वाले लोगों के लिए ये फिल्म पृथ्वीराज फर्स्ट रिव्यू जरूर तसल्ली लेकर आया होगा। जो इस वक्त अक्ष्य के करियर में किसी बड़े यूटर्न का इंतजार कर रहे हैं। अब लगता है कि वो बड़ा यूटर्न फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ही हैं।
वैसे आप अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को देखने के लिए कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं, कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए। बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज़, गॉसिप, फिल्म रिव्यू, और अन्य अहम् ख़बरों के लिए हमें हमारे सोशल मिडिया पर जरूर फॉलो करें।
यह भी देखें:
20 Best Web Series on VOOT Select to Watch
The Intelligent Investor In Hindi, Book Summary, Full Information