Oppo vs Realme – Which is Best, Full Comparison in Hindi 2022

Oppo vs Realme: मोबाइल फोन हमारी लाइफ का एक अटूट हिस्सा बन गया है। इस टेक्नोलॉजी ने इंसान के हर काम को आसान कर दिया। पहले मोबाइल फोन की जरूरत सिर्फ दूर कही बात करने के लिए ही की जाती थी, लेकिन आज स्मार्ट फोन से पढ़ाई से लेकर पेमेंट्स तक, हर चीज की जा सकती है। 

स्मार्टफोन्स के बढ़ते डिमांड ने मोबाइल फोन्स का मार्केट बहुत कॉम्पिटिटिव बना दिया है। हर कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन रिलीज कर रही है। आज हम ऐसी ही दो कंपनीज, “रियलमी और ओप्पो” को कंपेयर करेंगे। इनकी सेल और रेवेनुए से लेकर, 10000 रुपए के अंदर में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स तक, हर चीज के बारे में जानेंगे। 

1. History of Realme vs Oppo Company

History of Oppo Company

बात करें ब्रांड “ओप्पो” की, तो इसे चाइना में 2001 में रजिस्टर्ड किया गया था। और 2004 में “ओप्पो” कंपनी को लांच किया गया था। तबसे इस कंपनी ने अपने मार्केट को 50 देशों में अपने बिज़नेस को बढ़ाया है। जून 2016 में “ओप्पो” कंपनी चाइना की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मनुफक्चर कंपनी बन गई। 

ओप्पो BBK Electronics का पार्ट है। साथ ही ये कंपनी ओप्पो की मालिक है, या फिर कह सकते है की पैरेंट कंपनी है। BBK Electronics एक बहुत बड़ी चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक फर्म है। (Oppo vs Realme)

Infinix Hot 11 2022 Full Specs Hindi

History of Realme Company

वहीं अगर रियलमी की बात करें, तो इसकी शुरुआत 04 May, 2018 को हुई थी। रियलमी सबसे पहले चाइना में आया था। उस वक्त इसका नाम “ओप्पो रियल” था। यह ओप्पो का ही एक सब ब्रैंड था, जिसे 2018 में नए नाम से लांच किया गया। 

वैसे तो रियलमी की पैरंट कंपनी चाइना की BBK Electronics ही है, लेकिन ये कंपनी पहले से ही नोएडा और उत्तर प्रदेश में मोबाइल फोन्स मैन्युफैक्चर करती है। रियलमी अपने “मेड इन इंडिया” फोन्स को दूसरे देशों जैसे कि नेपाल में भी एक्सपोर्ट करती है। (Oppo vs Realme)

2. Name of CEOs of Oppo vs Realme

Who is the CEO of Oppo?

“ओप्पो” मोबाइल कंपनी के सीईओ का नाम “टोनी शेन” (Tony Chen’s) है। और कंपनी का हेडक्वॉर्टर्स ग्वांगदोंग चाइना (Guangdong, China) में है। 

Who is the CEO of Realme?

वहीं रियलमी इंडियन के सीईओ का नाम माधव सेठ (Madhav Seth) है। उन्हें 2018 में यह पद दिया गया था। और कंपनी का हेडक्वॉर्टर्स शेन्ज़ेन चाइना (Shenzhen, China) में है। 

3. Sales And Revenue Oppo vs Realme

 Sales & Revenue of Oppo

“ओप्पो” ने 2021 में करीब 134 मिलियन यूनिट्स के फोन सेल किए थे। ओप्पो ने अपनी इन सीरिज में काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट की है। 2019 में ओप्पो ने 150 मिलियन यूनिट के फोन दुनिया भर में सेल किए थे। 2020 में ओप्पो मोबाइल की रेवेन्यू 79% तक बढ़ गई थी। ओप्पो ने करीब ₹38,000 करोड़ कमाए थे।

Sales & Revenue of Realme

वहीं रियलमी ने 2021 में सिर्फ इंडिया में करीब 24 मिलियन यूनिट्स बेचे थे। रियलमी का सालाना रेवेन्यू करीब 202.7 मिलियन डॉलर्स, यानी के ₹15,000 करोड़ रुपए हैं। (Oppo vs Realme)

Realme GT 2 Specs, Camera, Price India

4. Most Popular Smartphones of Realme vs Oppo

Most Popular Smartphones of Oppo 

ओप्पो का K10 मॉडल सबसे लोकप्रिय मोबाइल में से एक है, जिसकी इंडिया में बहुत सेल हुई थी। इसकी वर्तमान मार्केट प्राइस 14,990 रुपए है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। साथ ही यह स्मार्टफोन 6GB रैम, 5000mAh बैटरी, और 50 मेगापिक्सल (50MP) कैमरा के साथ आता है। 

इसके अलावा ओप्पो के बेहद ही हाई सेल वाले मॉडल्स है:

F21 Pro 4G

Reno 7 5G

Reno 7 Pro 5G

Most Popular Smartphones of Realme

वहीं अगर रियलमी की बात करें, तो इसका Realme 9 Pro 5G मॉडल बहुत ही फेमस है। इसका वर्तमान मार्केट प्राइस 17,999 रुपए का है। इस 5G फोन में 6 जीबी रैम, 5000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, और 64 मेगापिक्सल (64) कैमरा है। 

इसके अलावा Realme के स्मार्टफोन्स भी इंडिया में बहुत बिके हैं:

Realm GT Neo 3

Coming Soon…

Realme 8

Realme 9i

5. Latest Models of Oppo vs Realme

Leatest Models of Oppo Smartphone

ओप्पो के अपकमिंग मोबाइल फोन्स की बात करें तो Oppo Find X5 Pro 5G, Oppo Reno 7, Oppo Find X5, Oppo Find X5 Lite, और Oppo Reno 7 Lite कुछ हॉट फोन्स हैं, जो जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं।

Latest Models of Realme Smartphone

वहीं रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की बात करें तो Realme GT Neo 3, Realme GT 2. Realme 50A Prime, Realme Q5i, Realme 10, और Realme Narzo 50 जल्द ही मार्किट में आने वाले है। 

6. Oppo vs Realme Best Mobiles Under 10000

Best Oppo Mobile Under 10000 

ओप्पो के कुछ बेहतरीन मोबाइल जो 10000 रुपये से कम में आते है, वो है:

OPPO A16KBUY NOW
OPPO A15BUY NOW
OPPO A11KBUY NOW
OPPO A12BUY NOW
OPPO A5BUY NOW
OPPO A1KBUY NOW
OPPO A5SBUY NOW
Best Oppo Mobile Under 10000

Best Realme Mobile Under 10000 

अगर बात करें रियलमी के टॉप मोबाइल्स जो 10000 रुपये से कम में आते है, वो है:

Realme Narzo 10ABUY NOW
Realme C11BUY NOW
Realme C2BUY NOW
Realme C3BUY NOW
Realme U1BUY NOW
Realme 5BUY NOW
Best Realme Mobile Under 10000

Oppo vs Realme – Full Comparison in Hindi 2022

उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। हमें जानने में दिलजस्पी होगी की आप कौनसा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है, आपका ओप्पो और रियलमी में से कौनसा पसंदीद है और क्यों? हमें कमेंट करके जरूर बताए। (Oppo vs Realme)

यह भी देखें:

Best Upcoming Smartphones 2022

Best Smartphones Under Rs.15,000

Best Earbuds Under 1500

Leave a Comment