दोस्तों पिछला साल तो कोरोना में ऐसे ही चला गया। लेकिन इस साल आने वाली है बहुत सारी दमदार फिल्मे। आज हम आपको बताने वाले है ऐसी ही एक Upcoming Movie on Netflix के बारे में। जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। हम करने वाले है Looop Lapeta Movie Trailer Review in Hindi!
आ रहा है एक और रीमेक। जी हां, रीमेक! 1998 में एक मूवी आई थी, “भाग लोला भाग”, मतलब “Run Lola Run Movie”। उसका ही रीमेक है ये, Looop Lapeta Movie 2022 (Netflix)। वैसे देखा जाए तो मुझे नहीं लगता कि आप लोगों में से 99% लोगों ने वो “Run Lola Run” Original Movie देखी होगी। इसलिए आइए समझ लेते हैं कि एक ओरिजिनल मूवी हम देखने वाले हैं, और कर ही क्या सकते हैं?
तो बात करें Looop Lapeta Movie Trailer की, तो Looop Lapeta Movie में है “Taapsee Pannu”, और Tahir Raj Bhasin लीड रोल में है। और इस ट्रेलर को देखने के बाद मेरा ये मानना है कि Looop Lapeta Movie Trailer तो काफी अच्छा बनाया है! Taapsee Pannu And Tahir Raj Bhasin की एक्टिंग परफॉर्मेंस काफी अच्छी है! और तारीफ करनी पड़ेगी इसके सिनेमेटोग्राफी का! “Its Really Looks Good”!
Looop Lapeta Movie (2022) Trailer Review in Hindi
Looop Lapeta Movie Trailer से साफ साफ समझ में आ रहा है कि दोनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड हैं! और बॉयफ्रेंड को है कसीनो का, जुए का, बैटिंग का शौक! जिसकी वजह से हर बार वो मार खाते रहता है। पर इस फिल्म का ट्विस्ट तब आएगा जब ताहिर के हाथ लगेंगे 50 लाख रुपय!
तो वो 50 लाख उसको किसी और को देने हैं! पर वो उस 50 लाख को बेटिंग में हार जाएगा, और जिस डॉन ने उसे वो 50 लाख दिए थे, वो ताहिर को 50 मिनिट देगा उसके 50 लाख वापस करने के लिए! तो इस झमेले से बाहर निकलने में मदद करेगी उसकी गर्लफ्रेंड, यानि तापसी पन्नू! और क्योंकि स्टोरी सिर्फ इस 50 मिनट के अंदर घूमती रहेगी, तो हो सकता है कि Looop Lapeta Movie के आधे से ज्यादा पोर्शन में रियल टाइम शूटिंग दिखाई जाए।
अगर आप ध्यान से देखेंगे Looop Lapeta Movie Trailer में, तो पूरे ट्रेलर में तापसी ने सेम ही कपड़े पहने हैं। उस 50 मिनिट का टेंशन और सस्पेंस हमें देखने को मिलने वाला है कि कैसे वो लोग 50 मिनट के अंदर 50 लाख का इंतजाम करते हैं!
Looop Lapeta Movie म्यूजिक मुझे काफी हाई इंटेंस लगा। साथ में फंकी भी, जो Looop Lapeta Movie के टेंशन और कॉमेडी वाली थीम के साथ परफेक्ट मैच हो रहा है। अब Looop Lapeta Movie 2022 Netflix पर आ रही है! तो मुझे ऐसा लगता है की इसमें वैसे वाले सीन्स और गालियां भी होगी! तो शायद Looop Lapeta Movie आप फैमिली के साथ ना देख पाओ! दोस्तों काफी मजेदार होने वाली है। बाकी 4 फरवरी को Looop Lapeta Movie Neflix पर देखने के बाद पता चल ही जाएगा।
Looop Lapeta | Official Trailer | Taapsee Pannu, Tahir Raj Bhasin | Netflix India
Looop Lapeta Movie (2022) Netflix
दोस्तों तापसी पन्नू एक बेहरीन अभिनेत्री है। इन्होने पहले भी कई सारी बड़ी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मो में काम किया है। तापसी पन्नू पहले साउथ की फिल्मो में काम किया करती थी। लेकिन अब इन्होने बॉलीवुड को अपनी एक्टिंग से कब्ज़ा लिया है। दोस्तों क्या आप ये फिल्म देखेंगे? और अगर देखना चाहेंगे तो किस वजह से देखना चाहेंगे, आपको क्या अच्छा लगाने वाला है Looop Lapeta Movie में? हमें आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा।
यह भी पढ़े:
Top 10 Upcoming Web Series and Movies on Netflix 2022
Top 15 Upcoming Movies and Web Series in 2022