Kerala Blast News Hindi: क्यों किया डोमिनिक मार्टिन ने केरल पर बॉम्ब अटैक?

Kerala Blast News Hindi: केरल राज्य में बेहद दुखद घटना हुई है। वह यह कि बम ब्लास्ट हुआ व बाकायदा जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा जो केरल की सरकार है, उसने 20 सदस्य एसआईटी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बिठा दी है इस पर जांच के लिए। लेकिन इससे पहले कि यह कोई रहस्य बन पाता, यह चीज इससे पहले ही वह व्यक्ति जो अपने को जिम्मेदार बता रहा है उसके उसने सामने आया और पाँच छह मिनट का वीडियो उसने पोस्ट किया और कहा कि मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं।

इस व्यक्ति का नाम है डोमिनिक मार्टिनएर्नाकुलम की घटना है केरला की जहां पर जेहोवा नाम का एक कन्वेंशन हो रहा था। उस कन्वेंशन में यहां इन लोगों को इसने अपना शिकार बनाया। 50 से ज्यादा मैंने आपको बताया कि लोग जख्मी हुए हैं। तीन लोग अभी तक दो थे लेकिन तीन एक छोटी बच्ची जो जख्मी थी उसकी भी मौत हो गई है। तो यह अपने आप में बड़ी दुखदायी घटना थी। (Kerala Blast News Hindi)

कौन है डोमिनिक मार्टिन जिसने किया केरल पर बॉम्ब अटैक? – Kerala Blast News Hindi

जो शुरुआती जानकारी मिली है, इसके मुताबिक पता चला है कि यह व्यक्ति एक टीचर की तरह काम कर रहा था। वहां स्थानीय लोगों को पढ़ाता था केरल में, लेकिन उससे पहले सालों तक यह दुबई में रहता था। एक और बात पता चली है उस व्यक्ति के बारे में वह यह कि यह इलेक्ट्रिक सर्किट बनाने में एक्सपर्ट है और शायद यह पता चलता इससे कि कैसे उसने यहां पर यह बम बनाए होंगे। (Kerala Blast News Hindi)

पुलिस ने यह कन्फर्म किया है कि हां, इस व्यक्ति ने सरेंडर कर दिया है और उन्होंने यह भी कहा है कि हम इसके बारे में पूरी की पूरी जांच पड़ताल कर रहे हैं और जाहिर है उसकी जो दावा है उसको सीधे फेस वैल्यू पर नहीं लिया जा सकता और इस बारे में पुलिस का काम है। इसकी ड्यूटी है कि वह इसको पूरे तरीके से इसकी छानबीन करे। (Kerala Blast News Hindi)

Leave a Comment