कौन है बिग बॉस की कंटेस्ट Jigna Vora (जिगना वोरा) क्या है मुंबई की सबसे बड़ी क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा की लाइफ स्टोरी? जी हा, बिग बॉस कंटेस्टेंट जिगना वोरा को तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन क्या आप सभी जानते हैं उनकी भूतपूर्व लाइफ के बारे में? जहां उन पर कई सारे गंभीर आरोप लग चुके है, और इसी के साथ वो जेल भी जा चुकी है।
लेकिन आखिरकार ऐसा क्या हुआ था कि उन्हें इन सभी चीजों का सामना करना पड़ा था? फिलहाल बिग बॉस के घर के अंदर कैद है जिगना वोरा (Jigna Vora)। हाल ही में बिग बॉस के घर के अंदर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई थी। इस दौरान जिगना वोरा (Jigna Vora) ने अपनी पास्ट लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए थे। यह भी पढ़े: King Of Kotha OTT Release: दुलकर सलमान की फिल्म “किंग ऑफ कोठा” इस दिन होगी रिलीज
Jigna Vora (जिगना वोरा) की पूरी कहानी की सच्चाई
आपको बता दें कि जिगना वोरा (Jigna Vora) मुंबई की टॉप क्राइम रिपोर्टर भी रह चुकी है। जहाँ मुंबई में जब भी कोई क्राइम होता था, जिगना ही सबसे पहले उस कहानी को लोगों के सामने लाती थी।
लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने उनकी जिंदगी को पूरे तरीके से बदलकर रख दिया, जब उन पर लगा “ज्योति मोयादे” के हत्या करवाने का आरोप। जिसके लिए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा था, और इसे लेकर एक बहुत बड़ी कनंट्रोवर्सी भी हो गई थी।
फ़िलहाल उन्हें अरेस्ट करके मुंबई की ब्यकुला जेल में रखा गया था। जी हाँ, जहाँ जिगना वोरा (Jigna Vora) ने जेल के अंदर करीबन नौ महीने गुजरे थे, और उसके बाद उन्हें बेल भी मिल गई थी। जिसके बाद दौ हज़ार अठारह (2018) में उनके ऊपर लगे सभी इल्जामों को हटा दिया गया था।
हाल ही में नेटफ्लिक्स वेब सीरीज “स्कूप” (Netflix Web Series Scoop) में उनकी कहानी पूरे तरीके से बयान की गई है। आपकी क्या राय है, उसको लेकर हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए। यह भी पढ़े: हॉट वेब सीरीज 2023: इस साल की सबसे हॉट वेब सीरीज की लिस्ट