इस स्पीकर को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। इसमें एक वायर माइक लगा हुआ है और ये आपके हाउस पार्टी के अनुभव को एक अलग स्तर पर ले जाने में सक्षम है।
खास बात ये है कि इस स्पीकर का भारत में ही निर्माण किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस स्पीकर का डिजाइन से लेकर डेवलपमेंट तक, सभी चीजों का निर्माण भारत में ही किया गया है।
ये टावर स्पीकर किसी भी हाउस पार्टी या छोटे से गेट टुगेदर के लिए एकदम परफेक्ट है क्योंकि इस स्पीकर का डिजाइन काफी मिनिमलिस्टिक है।
ये एक डेकोर फ्रेंडली स्पीकर भी है। अगर आप अपने लिविंग रुम में खुद गाना चाहते हैं या फिर Karaoke सेशन के सहारे दूसरों को गाने का मौका देना चाहते हैं तो भी ये टावर स्पीकर आपके काफी काम आ सकता है
इसके अलावा इस स्पीकर में ड्यूल ड्राइवर्स और सबवूफर देखने को मिल जाएंगे। इन दोनों फीचर्स के चलते इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है।
इसके अलावा इस स्पीकर में कई मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन भी शामिल हैं। आप अपने म्यूजिक को ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर बिना वायर के आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं।
इसके अलावा इस स्पीकर में कुछ इनपुट ऑप्शन्स भी मिल जाएंगे। इनमें यूएसबी और ऑक्स जैसे ऑप्शन के अलावा बिल्ट इन एफएम रेडियो भी देखने को मिलेगा।
अगर कीमत की बात की जाए तो Zebronics का ZEB-BT800RUF स्पीकर फिलहाल 5,099 रूपए के स्पेशल ऑफर प्राइज पर उपलब्ध है।