आमिर खान की "लाल सिंह चड्ढा" और अक्षय की "रक्षाबंधन" फिल्म को लेकर लोग काफी एक्ससिटेड थे।
लेकिन सब जानते है की दोनों ही फिल्में किस तरह से बॉक्स ऑफिस पर पीटी। और इस महीने सभी फिल्मों के साथ ऐसा हुआ है।
चाहे वह तापसी पन्नू की "दोबारा" हो या विजय देवरकोंडा की "लाइगर," सभी घाटे में ही रही है।
और इसी कारण के चलते कई थिएटर के मालिकों ने थिएटर को "9 सितम्बर" तक बंद रखने का फैसला किया है।
क्योंकि 9 सितंबर से पहले कोई भी बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। और 9 सितम्बर को "ब्रह्मास्त्र" रिलीज़ होगी।
आपको बता दे की "ब्रह्मास्त्र" रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फिल्म है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें है।
थिएटर बंद करने या शोज को कम करने से थिएटर ओनर को ज्यादा नुकशान उठाना नहीं पड़ेगा, क्योंकि इससे खर्चों में कमी होगी।
अगर आपको जानना है कि सितंबर में कौन सी बड़ी देखने लायक फिल्में आ रही है, तो ऊपर स्वाइप करें या निचे क्लिक करें।