ओपनिंग डे पर हिंदी में 75 लाख कमाने वाली 'रॉकेट्री' के कारोबार में शनिवार को 100 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। इस फिल्म ने दूसरे दिन 1.5 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
पहले भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी हो, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के बल पर इसकी कमाई बढ़ेगी।
जिस तरह से 'रॉकेट्री' की कमाई में उछाल आया है, इसके बीते दिनों रिलीज The Kashmir Files की याद दिला दी है।
फिल्म की तारीफ हो रही है, ऐसे में कमाई आगे भी बढ़ सकती है। हालांकि, यह भी तय है कि यह 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह बंपर कमाई नहीं कर पाएगी।
'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर बनी है। उन पर जासूसी के फर्जी आरोप लगे थे। फिल्म की कहानी लिखने से लेकर प्रड्यूसर, डायरेक्टर आर. माधवन ही हैं।
R Madhavan ने जहां इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है, वहीं उनके साथ फिल्म में सिमरन, मीशा घोषाल, रजित कपूर और कार्तिक कुमार भी हैं।
फिल्म की कहानी नंबी नारायणन के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने से लेकर उन पर लगे जासूसी के आरोपों और उसके बाद तक के जीवनकाल पर आधारित है।