इस बीच मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि प्रभास का फर्स्ट लुक पोस्टर राम नवमी के दिन सामने आने वाला है।
जिसके बाद फिल्मी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं।
उन्हें निर्माताओं ने फिल्म में 'राघव' नाम दिया है। यही वजह है कि अब सभी की नजरें 10 अप्रैल पर टिकी हुई हैं।
इस बीच इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने शख्स ने प्रभास के फर्स्ट लुक की जमकर तारीफ की है।
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर और जाने-माने फिल्म पत्रकार उमैर संधू ने प्रभास का फिल्म आदिपुरुष से पहला पोस्टर देख लिया है।
जिसके बाद वो अपनी एक्साइटमेंट फैंस के साथ शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने ट्वीटर पर एक ट्वीट पर प्रभास की दमदार वापसी की भविष्यवाणी कर दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर धमाकेदार है। प्रभास इससे पहले कभी ऐसे नहीं दिखे। इसे कहते हैं बेस्ट कमबैक फिल्म।
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में प्रभास श्रीराम के किरदार में नजर आने वाले हैं। जबकि बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान इस फिल्म में लंकेश का किरदार निभाएंगे।
इधर, कृति सेनॉन फिल्म में मां सीता के रूप में नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत है। इस फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया जा रहा है।
ये प्रभास की पहली फुल-फ्लैज्ड बॉलीवुड फिल्म है। जिसके संगीत की कमान सचेत-परंपरा की जोड़ी और बाहुबली फेम संगीतकार एमएम किरवानी ने संभाली है।
और जानने के लिए क्लिक करें।
CLICK HERE