PoCO M5 Review, Price, Specs
POCO M5 Review
POCO ने हाल ही में अपना नया फोन "POCO M5" भारत में लांच किया है। और आज हम आपको बताएंगे इसकी सभी अच्छी-बुरी बातें।
Display & Design
फोन में 6.58 का (FHD+) डिस्प्ले साइज दिया गया है। और पीछे से फोन एक अच्छा प्रीमियम फील देता है। जो आपको देखने में काफी अच्छा लगेगा।
Hardware
फोन में एक MicroSD Card Slot भी है, इसके साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर भी है। और वर्चुअल रैम भी है जो 2GB एक्स्ट्रा देती है।
Camera
फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमे मेन सेंसर 50 मेगापिक्सेल है, और 2MP डेप्थ+2MP मैक्रो है। और Selfie Camera 8MP का है।
Battery
फोन में 5000 mAh की बैटरी है जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लेकिन इसे 100% चार्ज होने में 2 से ज्यादा घंटे लगते है।
Pros
फोन का डिजाइन देखने में अच्छा है, साथ ही POCO M5 की परफॉर्मन्स भी अच्छी है। और इसकी बैटरी भी ज्यादा देर तक चलती है।
Cons
फोन की चार्जिंग स्पीड काफी धीमी है, इसके साथ ही इसमें Amoled डिस्प्ले भी नहीं दिया गया। और सबसे बड़ी कमी है की यह 5G नहीं है।
Review
अंदाजा है की अक्टूबर के बाद इसी साल 5G नेटवर्क रोलआउट हो जायगा, ऐसे में अब 4G फोन लेना मतलब एक कदम पीछे रहना।
Buy or Not?
हालांकि, अगर आप 4G फोन लेना चाहते है जो 13,000 से कम हो, तो यह फोन आपको 12,499 में (4+64GB) में मिल जायगा।