पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने शादी कर ली है। मिलिंद गाबा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल को लाइफ पार्टनर चुना है।
दोनों ने 17 अप्रैल 2022 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
अब कपल की शादी के बाद पहली वेडिंग फोटोज सामने आ चुकी हैं जिसमें मिलिंद और प्रिया मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं।
इतना ही नहीं तस्वीरों से साफ समझ आ रहा है कि ये एक ग्रैंड पंजाबी वेडिंग थी जिसमें कई सारे लोगों को इनवाइट किया गया था।
16 अप्रैल, 2022 को गाबा और बेनीवाल परिवार ने मेहंदी समारोह आयोजित किया था। कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
सेरेमनी के लिए मिलिंद ने कुर्ता-पायजामा पहना था। वहीं उनकी दुल्हनिया प्रिया ने गुलाबी रंग का लहंगा और गजरे से बालों को सजाया था।
आपको बताते चलें मिलिंद की शादी के फंक्शन काफी ग्रैंड रहे हैं। उनके संगीत में इंडस्ट्री से सुयश राय, प्रिंस नरूला और बलराज सयाल शामिल हुए।
साथ ही संगीत समारोह में मीका सिंह, भूषण कुमार और गुरु रंधावा को भी देखा था।
मिलिंद गाबा ने 'नजर लग जाएगी', 'दिल्ली शहर', 'मैं तेरी हो गई', 'नचूंगा ऐसा' जैसे कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं और इसके अलावा वो बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा बन चुके हैं।
आपको बता दें कि प्रिया बेनीवाल एक फैशन ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। वो अक्सर फैन्स के साथ क्रिएटिव वीडियोज शेयर करती रहती हैं और उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग है।
मिलिंद गाबा ने जब बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था तब उन्होंने बताया था कि वो प्रिया बेनीवाल साथ रिलेशनशिप में हैं।
और जानने के लिए क्लिक करें।
CLICK HERE