फिल्मों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस चलती रहती है। कई बार सोशल मीडिया यूजर्स फिल्मों को बायकॉट करने तक का ट्रेंड चला देते है।
इसी बीच अब एक पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह खूब विवाद हो रहा है। ये पोस्टर डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का है।
हर कोई इस पोस्टर का विरोध कर रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि इसको लेकर ट्विटर पर ट्रेंड तक चल गया है।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में कुछ ऐसे दिखा दिया है, जिस से लोगों की भावनाएं आहत हो गई है।
वायरल हो रहे इस पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इतना ही नहीं उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है।
इन दोनों चीजों को लेकर खूब विवाद हो रहा है। इसको लेकर ट्विटर पर यूजर्स तरह-तरह की बातें लिख रहे है। कोई इसका विरोध करने की मांग कर रहा है
तो कोई इस पोस्टर को बनाने वालों को जेल भेजने के लिए बोल रहा है। इसको लेकर धीरे-धीरे विवाद कई जगह पर फैल गया है।